Home » Xykaa Rapid 650 Tablet के क्या उपयोग हैं?

Xykaa Rapid 650 Tablet के क्या उपयोग हैं?

Xykaa Rapid 650 Tablet के क्या उपयोग हैं?

by Rajeev Kumar

इस लेख के माध्यम से हम आपको एक दर्द निवारक के बारे में बताने जा रहे हैं। जो की जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल की जा सकती है और यह बहुत प्रभावी साबित होती है। Xykaa Rapid 650 Tablet एक बहुत ज्यादा अच्छी दर्द निवारक होती है इसके उपयोग और लाभ आदि के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इस दवा को लेने के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी बताएंगे। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

Xykaa Rapid 650 Tablet के उपयोग 

Xykaa Rapid 650 Tablet के उपयोग

जब भी हम किसी दबा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने जा रहे होते हैं तो हमें सबसे पहले उस दवा के उपयोग के बारे में जानना चाहिए। नीचे हम आपको इस दवा के उपयोगों के बारे में ही बताएंगे। 

  • एक बेहतरीन दर्द निवारक है: यह तो हम आपको पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह दवा एक बहुत ज्यादा बेहतरीन दर्द निवारक होती है। और आप इसका उपयोग बहुत से दर्द में राहत पाने के लिए कर सकते हैं जैसे की मांसपेशियों और दांत के दर्द में यह प्रभावित होती है। इसके अलावा आप चाहे तो सिर दर्द और किसी अन्य प्रकार के दर्द में भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं और फायदा पा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको अर्थराइटिस का दर्द हो रहा है और सूजन का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस दवा का उपयोग कर फायदा पा सकते हैं।
  • बुखार के दौरान उपयोगी: इस दवा के माध्यम से बुखार को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। खासतौर से इस दवा का उपयोग तब किया जाता है जब आपको फ्लू के कारण बुखार हो रहा होता है। यदि आपको किसी प्रकार के संक्रमण के कारण बुखार हुआ है तो भी आप इस दवा का उपयोग कर सकते हैं और फायदा पा सकते हैं। 
  • पीरियड्स के दर्द में: पीरियड्स के दर्द के दौरान भी इस दवा का उपयोग किया जाता है और खूब फायदा पाया जाता है यदि आपको पीरियड्स का दर्द हो रहा है तो आपको इस दवा का उपयोग करना चाहिए और फायदा पाना चाहिए। 
  •  पोस्ट ऑपरेटिव दर्द के दौरान: यदि किसी व्यक्ति को पोस्ट ऑपरेटिव दर्द हो रहा है तो यह दवा ऐसे में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती हैं। 

नोट : Autrin Capsule के उपयोग और लाभ

Xykaa Rapid 650 Tablet से होने वाले नुकसान

Xykaa Rapid 650 Tablet से होने वाले नुकसान

इस दवा का उपयोग करने से आपको बहुत से फायदे होते हैं और यह हम आपको ऊपर बता चुके हैं। लेकिन नीचे हम आपको इस दवा के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताने जा रहे हैं। यह कुछ ऐसे साइड इफेक्ट है जो आपको अपने शरीर में इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद दिखाई दे सकते हैं और यदि आपको यह साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं तो आपको इस दवा का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए। 

  • लीवर से संबंधित दिक्कत: लीवर से संबंधित परेशानी इस दवा के गंभीर साइड इफेक्ट्स का हिस्सा है। यहां तक की इसका इस्तेमाल करने से आपके लीवर को क्षति भी हो सकती है। 
  • अल्सर की दिक्कत: इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद पेट में अल्सर होना भी इस दवा के गंभीर साइड इफेक्ट्स में गिना जाता है। 
  •  किडनी से संबंधित हानि: इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद किसी व्यक्ति को किडनी से संबंधित हानि भी हो सकती है। यह भी इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स में गिना जाता है। 
  •  सीरियस एलर्जी: कुछ मामलों में यह देखा गया है कि इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति को सीरियस एलर्जी हो जाती है। अतः सीरियस एलर्जी होना भी इस दवा से होने वाले गंभीर साइड इफेक्ट्स का ही हिस्सा है।
  • स्किन पर दाने होना: इस दवा का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर दाने भी हो सकते हैं इसीलिए आपको सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए हालांकि यह इसके बहुत ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है। और यह साइड इफेक्ट समय के साथ खुद ही ठीक हो जाते हैं। 
  • कब्ज होना: कई मामलों में यह देखा गया है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद व्यक्ति को कब्ज भी हो सकता है। इसीलिए यदि आपको इस प्रकार की समस्या हो रही है तो तुरंत इसका उपयोग करना बंद कर दें।

Xykaa Rapid 650 Tablet की खुराक

Xykaa Rapid 650 Tablet की खुराक

यदि आप इस टैबलेट को इस्तेमाल करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए यह आवश्यक है कि आपको इसकी खुराक के बारे में पता हो क्योंकि यदि आप इसे खुराक से कम लेते हैं तो यह आपको अपना असर नहीं दिखाती है और यदि आप इसे निश्चित खुराक से ज्यादा ले लेते हैं तो यह आपको गंभीर साइड इफेक्ट दिखाती है। 

बता दे कि किसी भी दवा की खुराक को निर्धारित करते वक्त विशेषज्ञ बहुत से कारकों को ध्यान में रखता है जैसे कि मरीज की आयु क्या है, मरीज का वजन कितना है और यदि किसी एक दवा का इस्तेमाल एक से अधिक रोगों के लिए किया जाता है तो वह यह भी देखता है कि वह किस रोग के लिए दवा निर्धारित कर रहा है। इसीलिए इसकी सटीक खुद के बारे में अंदाजा लगा पाना हमारे लिए संभव नहीं है लेकिन हम आपको इसकी सामान्य खुराक के बारे में अवश्य बता सकते हैं। 

  •  यदि कोई वयस्क इसका इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 1 से 2 टैबलेट प्रतिदिन लेने की सलाह दी जाती है।
  •  बुजुर्गों को इसकी एक टैबलेट प्रतिदिन लेने की सलाह दी जाती है। 

ध्यान दे : Buscogast tablet के उपयोग

क्या Xykaa Rapid 650 Tablet का इस्तेमाल बच्चे कर सकते हैं? 

अक्सर लोगों द्वारा यह प्रश्न पूछा जाता है कि क्या Xykaa Rapid 650 Tablet का इस्तेमाल बच्चे कर सकते हैं तो बता दे कि बच्चों को इस टैबलेट को इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। न हीं इसकी खुराक बच्चों को निर्धारित की जाती है। बाकी यदि आप बच्चों को उसका इस्तेमाल करवाना चाह रहे हैं तो आपको पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए और उसके बाद बच्चों को इसका सेवन करवाना चाहिए। 

Xykaa Rapid 650 Tablet की कीमत

Xykaa Rapid 650 Tablet की कीमत

यदि आप इस दवा की कीमत के बारे में जानना चाह रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि आप चाहे तो इस दवा को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं या फिर निकट के किसी फार्मेसी स्टोर पर जाकर भी इस दवा को खरीदा जा सकता है और दोनों ही जगह आपको इसकी कीमत में सामान्य सा अंतर देखने को मिल सकता है। 

इसीलिए इसकी सटीक कीमत के बारे में अंदाजा लगा पाना हमारे लिए संभव नहीं है आप जब इसे खरीदने जाए तभी आपको इसकी कीमत के बारे में पूछना चाहिए। यदि बात इसकी सामान्य कीमत ही की जाए तो आपको इसकी 10 गोली खरीदने के लिए लगभग ₹20 से लेकर ₹30 तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

जानिए : वेलसेट 650 टैबलेट को इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे

Xykaa Rapid 650 Tablet के बारे में विस्तार से लिखा गया हमारा यह लेख आपको कैसा लगा यह है आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं। साथ ही इस लेख से संबंधित सुझाव भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन हम आपको यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यदि आप इस दवा को उपयोग करना चाह रहे हैं तो आपको पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए और उसके बाद इस दवा को उपयोग करना चाहिए और इस लेख को किसी भी प्रकार के चिकित्सा सलाह न मानते हुए सामान्य लेख की दृष्टि से देखना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment