Home » Afogatran 110mg capsule के क्या उपयोग हैं?

Afogatran 110mg capsule के क्या उपयोग हैं?

Afogatran 110mg capsule के क्या उपयोग हैं?

by Rajeev Kumar

आज का यह लेख आपको Afogatran 110mg capsule के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है। इस लेख में आप इस कैप्सूल के उपयोग, साइड इफेक्ट, लाभ, हानि इत्यादि के बारे में जान पाने में सक्षम होंगे। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

Afogatran 110mg capsule के उपयोग क्या है?

Afogatran 110mg capsule के उपयोग

इस लेख की शुरुआत में सबसे पहले प्रश्न यह उठता है कि आखिर इस कैप्सूल का उपयोग क्यों किया जाता है। तो नीचे हम आपको इस कैप्सूल के उपयोग के बारे में ही बताने जा रहे हैं। 

  • पैरों में रक्त के थक्के जमने से रोके: इस कैप्सूल एक उपयोग यह है कि जब आपके पैरों में रक्त के थक्के जमने की समस्या होने लगती है तब आप इस कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह आपके पैरों में रक्त के थक्के जमने से रोक सकता है। 
  • दिल की बीमारियों का इलाज करें: यदि आपके शरीर में रक्त के थक्के जमने लग जाते हैं तो आपको कई प्रकार की दिल की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस कैप्सूल में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो कि आपको विभिन्न प्रकार की दिल की बीमारियों से बचाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। 
  •  स्ट्रोक के इलाज के लिए: यदि किसी व्यक्ति को स्ट्रोक का खतरा है या फिर उसे स्ट्रोक आ चुका है तो वह इस दवा का उपयोग कर सकता है और काफी ज्यादा फायदा पा सकता है। स्ट्रोक के दौरान इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • रक्त के थक्के जमने से रोके: यह कैप्सूल रक्त के थक्के जमने के दौरान उपयोग किया जाता है क्योंकि इस कैप्सूल की मदद से आपके शरीर के रक्त के थक्के जमने से रुक जाते हैं। 

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर अल्बेंडाजोल टेबलेट (हिंदी) की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह विजिट कीजिये। 

Afogatran 110mg capsule के साइड इफेक्ट्स 

Afogatran 110mg capsule के साइड इफेक्ट्स 

इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको कुछ प्रकार की साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं। आवश्यक यह है कि आपको इन साइड इफेक्ट्स के बारे में अच्छे से पता हो जिससे कि यदि इस टैबलेट का इस्तेमाल करने के बाद आपको यह अपने शरीर में महसूस हो तो आप इस कैप्सूल का इस्तेमाल बंद कर तुरंत डॉक्टर से परामर्श कर सकें। 

  • बाल झड़ने की परेशानी: इस दवा का उपयोग करने से आपको बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यह एक गंभीर समस्या नहीं होती है लेकिन यदि आपको इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या हो रही है तो आपको समय रहते परहेज कर लेना चाहिए। 
  •  हार्टबीट में बदलाव: इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने से व्यक्ति की हार्टबीट में बदलाव आ सकता है और इस साइड इफेक्ट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह थोड़ी देर तक रहता है और कुछ समय बाद खुद ही सामान्य हो जाता है। 
  • पेट खराब होना: यह भी इस कैप्सूल के काफी ज्यादा आम साइड इफेक्ट में गिना जाता है। इस कैप्सूल को इस्तेमाल करने से व्यक्ति का पेट खराब हो सकता है जैसे कि उसे बहुत ज्यादा दस्त लग सकते है। इसके अलावा उसे काफी ज्यादा उल्टियां लगने की संभावना भी हमेशा बनी रहती है। 

Afogatran 110mg capsule की कीमत

Afogatran 110mg capsule की कीमत

यदि डॉक्टर ने आपको इस दवा को इस्तेमाल करने की सलाह दी है और आप इसकी कीमत के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आइए नीचे हम आपको इस टैबलेट की कीमत के बारे में बताते हैं। 

बता दे कि इस कैप्सूल की अलग-अलग ब्रांड की कीमत अलग-अलग है। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर इसकी कीमत में सामान्य से अंतर देखने को मिलता है। इसीलिए इसकी सटीक कीमत के बारे में कोई अंदाजा लगा पाना तो हमारे लिए संभव नहीं है लेकिन यहां पर हम आपको इसकी सामान्य कीमत के बारे में अवश्य बता सकते हैं।

इस के 10 कैप्सूल खरीदने के लिए आपको 270 से ₹300 तक खर्च करने पड़ सकते हैं हालांकि यह कीमत समय के साथ बदलती रहती है इसीलिए जब आप इसे खरीदना चाहे तभी इसकी स्पष्ट कीमत के बारे में पता करें। 

यह भी पढ़े : Actizo 80 mg tablet के उपयोग

Afogatran 110mg capsule की खुराक

Afogatran 110mg capsule की खुराक

इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपके लिए इस दवा की सही खुराक के बारे में जान लेना भी बहुत ज्यादा आवश्यक होता है। नीचे हम आपको इस दवा की सही खुराक के बारे में ही विस्तार से बताएंगे। 

इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि किसी दवा की खुराक निर्धारित करते वक्त डॉक्टर बहुत से कारक पर ध्यान देते हैं। मरीज की आयु कितनी है और उसका वजन कितना है इसके अलावा भी ऐसे बहुत से कारक होते हैं जो किसी व्यक्ति के लिए किसी दवा की खुराक को निर्धारित करने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि हमें इसकी सटीक खुराक के बारे में कोई अंदाजा नहीं है हालांकि इसकी सामान्य खुराक के बारे में हम आपको अवश्य बता सकते हैं। 

  • जब वयस्क इस दवा का सेवन करना चाह रहे होते हैं तो उन्हें इसकी एक गोली रोजाना लेने की सलाह दी जाती है।   
  •  वैसे तो बुजुर्गों को भी इस दवा की एक गोली रोजाना लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन यह बुजुर्गों की स्थिति पर निर्भर करती है सभी के लिए यह खुराक एक सी नहीं रहती। 

Afogatran 110mg capsule का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए?

Afogatran 110mg capsule का इस्तेमाल

हालांकि इस कैप्सूल का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। लेकिन कुछ लोगों को इस कैप्सूल का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। नीचे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इस कैप्सूल का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए। 

नोट : Alfoo 10mg गोली का उपयोग फायदे

  •  बच्चे ना करें इस्तेमाल: इस कैप्सूल को बच्चों को कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह सलाह दी जाती है कि बच्चों को इस दवा का सेवन ना करवाएं। बच्चों के लिए यह दवा काफी ज्यादा हानिकारक साबित हो सकती है।
  • जिगर के रोगी: जिगर के रोगियों को भी हमेशा यह सलाह दी जाती है कि उन्हें इस कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनकी समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकता है। 
  • गुर्दे के रोगी: गुर्दे के रोगियों को भी इस कैप्सूल का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह उनकी समस्या को और ज्यादा बढ़ाने के लिए जाना जाता है। 
  • गर्भावस्था के दौरान: गर्भवती महिलाओं को भी यह सलाह दी जाती है कि वह इस कैप्सूल का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे उनके होने वाले बच्चों पर साइड इफेक्ट हो सकते हैं। 
  •  धात्री महिलाओं द्वारा: जो माताएं अपने बच्चों को दूध पिला रही है उन्हें भी इस कैप्सूल से दूर रहने की ही सलाह दी जाती है। क्योंकि ऐसी माताएं जो भी खाती पीती है उसका सीधा असर उनके बच्चों पर होता है।

Afogatran 110mg capsule के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से अवश्य बताइए। इसके अलावा यदि आप इस लेख से जुड़े कोई भी सुझाव हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो यह भी आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि आपको बिना विशेषज्ञ से परामर्श के इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह लेख एक चिकित्सीय लेख नहीं है और हमने इसे बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसीलिए किसी भी प्रकार से इस लेख की पुष्टि कर पाना हमारे लिए संभव नहीं है। 

You may also like

Leave a Comment