Home » यूरिस्पास टैबलेट (Urispas Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, व् पूरी जानकारी

यूरिस्पास टैबलेट (Urispas Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कुछ विशेष बीमारियों के इलाज के लिए तैयार की गई है। यह दवा बाजार में बिना डॉक्टर की पर्ची के मिलना संभव नहीं है।

यूरिस्पास टैबलेट का इस्तेमाल कुछ खास रोगों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। साथ ही इसके कुछ नुकसान भी है आइए इस दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी लेते हैं।

यूरिस्पास टैबलेट के उपयोग

अब तक हम यह तो जान गए हैं कि यह दवा कुछ ही रोगों के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन यह दवा किन रोगों के लिए इस्तेमाल की जाती है यह हम नीचे जानेंगे। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • मूत्र असंयमिता के दौरान इस्तेमाल की जाती है।
  • पेशाब में जलन और दर्द होने पर भी इस्तेमाल की जाती है।
  • अतिसक्रिय मूत्राशय के दौरान इस्तेमाल की जाती है।

यूरिस्पास टैबलेट के लाभ

इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां दी गई है जिनके बारे में जानना आवश्यक है

tablet benefits in hindi - फायदे

यह टैबलेट ब्लैडर की मांसपेशियों के संकुचन को समाप्त कर देती है जो बार-बार पेशाब आने की समस्या के लिए जिम्मेदार है। यह मूत्रमार्ग के इन्फेक्शन को भी ठीक करने में मदद करती है जिस कारण से जल्दी पेशाब जाने की इच्छा होती हैं।

यह भी पढ़ें: Atorvastatin 10 mg uses in hindi

यूरिस्पास टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

किसी भी दवा के उपयोग जानने के बाद यह जानना जरूरी हो जाता है कि उसे दवा को लेने से मनुष्य को कौन से साइड इफेक्ट्स हो जाते हैं। इसी क्रम में हम इस दवा के साइड इफेक्ट जानेंगे। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस टैबलेट को लेने से दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं
  • मुंह में सूखापन महसूस होता है।
  • इस दवा को लेने से बुखार आने की संभावना भी बनी रहती है।
  • इस दवा को लेने के बाद मिचली आती हैं।
  • इस दवा का सेवन करने से उल्टियां लग जाती हैं।
  • इस दवाई का सेवन करने के बाद बहुत अधिक पसीना आता है।
  • इस दवा को लेने से चक्कर भी आते है।
  • इस दवा को लेने से सिरदर्द की समस्या बनी रहती है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद सुस्ती महसूस होती हैं।
  • मरीज की दृष्टि भी धुंधला जाती हैं।
  • इस दवा को लेने से घबराहट होती है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर पेट में कीड़ों की समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए albendazole tablet uses in hindi में उपयोगी जानकारी के बारे में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।

यूरिस्पास टैबलेट को इन बीमारियों वाले न लें

कुछ बीमारियां ऐसी भी होती है जिनके दौरान इस दवा को लेना हानिकारक साबित हो सकता हैं। नीचे उन्हीं बीमारियों की सूची दे रहे हैं। 

Urispas-Tablets-ka-upyog-kin-vyaktiyon-ko-nahi-khana-chahiye

  • जठरांत्र में रक्तस्राव के मरीजों को इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए।
  • एकेलेसिआ वाले मरीजों को यह दवा नहीं लेनी चाहिए। 

ध्यान दें: Meftal spas tablet uses in hindi

यूरिस्पास टैबलेट को किन दवाओं के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

बाजार में बहुत सी ऐसी दवाइयां भी मिलती है जिनके साथ यूरिस्पास टैबलेट का इस्तेमाल करने पर यह गंभीर के साथ मध्यम साइड इफेक्ट भी दिखाती है। 

Urispas tablet ko kin dawaiyon ke sath nhi upyog karna chahiye

नीचे जिन दवाओं की सूची दी गई है यदि उसके साथ इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाए तो आपको मध्यम दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।  प्रमलिंटाइड 

  • प्राम्लिंटाइड इंजेक्शन
  • अमांताडाइन
  • अमांट्रेल टैबलेट
  • अमांट्रेल कैप्सूल
  • पार्किटिडिन टैबलेट
  • फ्लुब्लास्ट टैबलेट
  • अमोक्सापाइन
  • अमोलोक्स टैबलेट
  • डेमोलॉक्स 50 टैबलेट
  • डेपिलोक्स 100 एमजी टैबलेट
  • डेपिलोक्स 50 एमजी टैबलेट
  • एरीपिप्राज़ोल
  • एरिप एमटी 5 टैबलेट (15)
  • एरिप एमटी 2 टैबलेट (15)
  • एरिप एमटी 10 टैबलेट (10)
  • अर्पीज़ोल 2 टैबलेट
  • एट्रोपिन
  • इट्रोपाईन इंजेक्शन 10 मि.ली
  • लोमोटिल टैबलेट
  • एट्रोडेक्स सी आई ड्रॉप
  • मायैट्रो आई ड्रॉप
  • बेथेनचोल
  • बेथेरन टैबलेट
  • मैकपी 25 टैबलेट
  • यूरिवॉइड टैबलेट
  • मैकपी 10 टैबलेट

कौन से बीमारी के दौरान यूरिस्पास टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

कुछ बीमारियों के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको हानिकारक दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं और आपको काफी समस्या का सामना भी करना कर सकते हैं। 

urispas tablet ko istmaal karne ka tareeka

  • जठरांत्र में रक्तस्राव के दौरान यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति इस दवा का इस्तेमाल न करें। 
  • एकेलेसिआ से जूझ रहे व्यक्ति को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा आप यहां पर Cetirizine tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवा के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

यूरिस्पास टैबलेट की खुराक का तरीका

आईए जानते हैं इस दवा को किस प्रकार लेना चाहिए इस दवा के खुराक से जुड़ी विभिन्न प्रकार की आवश्यक सूचनाओं का वर्णन किया गया है।

tablet dose in hindi

जैसे कि इस दवा के नाम से ही पता चल जाता है कि यह दवा बाजार में टैबलेट के रूप में मौजूद है तो बेहतर यह होगा कि आप इस दवाई को बिना तोड़े, बिना कुचलें, बिना चुरा बनाएं टैबलेट के रूप में ही पानी के साथ ले। 

इसके साथ-साथ आप यहां पर nise tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यूरिस्पास टैबलेट से सावधानियां

इस दवा को लेते वक्त मनुष्य को कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको इन्हीं सभी सावधानियां के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • अन्य दवाइयां की तरह इस दवाई को लेते वक्त भी इसकी एक्सपायरी डेट जानने की बहुत अधिक आवश्यकता होती है।
  • शराब के साथ इस दवा का सेवन करना बहुत ही असुरक्षित माना गया है इसीलिए आप इस दवाई का सेवन शराब के साथ न करें। 
  • जब हम आपको इस दवा के साइड इफेक्ट्स बता रहे थे तो हमने आपको बताया था कि इस दवा को लेने से व्यक्ति की दृष्टि थोड़ी धुंधला जाती है और उसे कुछ वक्त के लिए चक्कर भी आते हैं। इसीलिए जरूरी है कि आप इस दवा का सेवन ड्राइविंग करते वक्त या फिर ड्राइविंग करने से कुछ देर पहले बिल्कुल भी ना करें। 
  • किडनी के मरीजों के लिए यह दवा लेना बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है इसीलिए किडनी के मरीज इस दवा का उपयोग बहुत ही सोच समझकर डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें। 
  • जब भी आप डॉक्टर से दवाई लेने जाएं और वह आपको कोई भी दवाई लिख रहा हो चाहे वह यह ही दवाई हो या फिर इसके अलावा कोई अन्य दवाई। तब आप डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री और जन्म दोष के बारे में अवश्य बता दे जिससे कि वह आपको कोई ऐसी दवा ना लिखे जो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारियां हासिल कर सकते हैं और अपने ज्ञान क्षेत्र में उन्नति प्राप्त कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

हमें पूर्ण आशा है कि अब तक आप इस दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी ले चुके होंगे और आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह नहीं मानेंगे।

आप किसी भी दवाई का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करेंगे। इस लेख को मात्र सामान्य जानकारी के उद्देश्य से पढ़ते हुए आप किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाएंगे।

You may also like

1 comment

Shobhit kumar मई 14, 2024 - 12:09 अपराह्न

Urispas Tablet का प्रयोग मंत्र मार्ग में संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है हमने यहां पर इस दवा के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारी हासिल की है हम जानना चाहते हैं कि किस उम्र के व्यक्ति को इस दवा का प्रयोग मंत्र मार्ग संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने हेतु करना चाहिए ??

Reply

Leave a Comment