Home » प्रेडनिसोलोन टैबलेट (Prednisolone Tablet in Hindi) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

प्रेडनिसोलोन टैबलेट (Prednisolone Tablet in Hindi) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

हमारा आज का यह लेख प्रेडनिसोन टैबलेट पर आधारित है। इस लेख में हम आपको इस टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

इस टैबलेट के विभिन्न उपयोग के साथ विभिन्न दुष्प्रभाव भी है इसीलिए आपके लिए इन्हें जान लेना बेहतर होगा। 

प्रेडनिसोलोन टेबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Prednisone Tablets In Hindi)

हम आपको इसके कुछ खास उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही उपयोग से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदे के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है जिसका वर्णन इस प्रकार से किया गया है।

इसके अलावा आप यहां पर aspirin tablet uses in hindi में महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं तथा इस दवा से होने वाले फायदे के बारे में आवश्यक सूचनाओं को हासिल कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • गठिया बाई से संबंधित रोगों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • आंख से अत्यधिक कीचड़ आने की स्थिति में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • एलर्जी के इलाज के रूप में भी इसका इस्तेमाल होता है।
  • दमा के मरीज भी इसे लेते है।
  • चर्म रोग में भी यह लाभकारी हैं।
  • नेफ्रोटिक सिंड्रोम में भी डॉक्टर यह सुझाते है।
  • जीभ की सूजन की स्थिति में भी इस दवा को लिया जाता है।
  • सिर में खुजली होने पर भी यह दवा दी जाती है।
  • फेस पर लकवा मारने पर भी इस दवा का सेवन न्यायसंगत है।
  • डर्माटाइटिस हेर्पेटिफोर्मिस में इस दवाई को ले सकते हैं।
  • आईडियोपैथिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा में इसे ले सकते हैं।
  • क्रोनिक लिम्फोसाईटिक ल्यूकेमिया में भी इसका सेवन किया जाता है।
  • लिंफोमा में यह दवाई दी जाती है।
  • घमौरी में यह राहत दिलाती है।
  • आंतों की सूजन में भी यह दवाई फायदेमंद है।

नोट – यदि आप यौन संबंधित समस्याओं को लेकर चिंतित और परेशान है और यौन समस्याओं से जुड़ी सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप यहां पर confido tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

प्रेडनिसोन टेबलेट से होने वाले नुकसान – (Side Effects of Prednisone Tablets In Hindi)

जब हम इस दवा के उपयोगों के बारे में जान चुके हैं तो बेहतर होगा हम इस से होने वाले नुकसानों के बारे में भी विस्तार से जानें। तो चलिए इसके कुछ दुष्प्रभाव जानते है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर lariago tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारी का अध्ययन करके दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ावा दे सकते हैं।

  • इस दवा के सेवन से मरीज का वजन बढ़ जाता है।
  • बहुत से मामलों में इससे पेट खराब होने की समस्या भी देखी गई है।
  • कुछ रोगियों को इससे मधुमेह की शिकायत भी उत्पन्न हुई है।
  • इस दवा के सेवन से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
  • इस दवाई का सेवन करने से स्किन पतली हो जाती है।
  • इस दवा को खाने के बाद व्यक्ति की मनोदशा भी बदलने लगती है।
  • हड्डियों की डेंसिटी में कमी का होना इस दवाई का आम नुकसान है।
  • व्यक्ति की भूख में भी इस दवा से बदलाव आता है।

यह भी पढ़ें: Enteroquinol tablet uses in hindi

प्रेडनिसोलोन टेबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions To Be Taken While Taking Prednisolone Tablets In Hindi)

इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियों का बरता जाना आवश्यक है अन्यथा आपको कुछ भयानक दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। आइए हम आपको इसके सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर chymoral forte tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की उपयोगि तथा अति महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इसको लेने से पहले इसकी इस्तेमाल की अंतिम तिथि जान लेना बेहतर होगा। क्योंकि एक्सपायरी डेट दवा खाने से बहुत से नुकसान हो सकते हैं।
  • इस दवाई के सेवन से हृदय पर विपरीत परिणाम डाल सकते हैं इसीलिए हृदय रोग वाले मरीजों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। यदि आप हृदय रोग से ग्रसित है और इसका सेवन कर रहे हैं तो भी दुष्परिणाम दिखते ही डॉक्टर से सलाह ले
  • लीवर के मरीजों पर यह है दवाई बहुत हानिकारक प्रभाव दिखा सकती है इसीलिए आपके लिए जरूरी है कि लीवर के रोग में इस दवा का इस्तेमाल भूल कर भी ना करें।
  • किडनी वाले मरीजों पर भी इस दवाई की विपरीत परिणाम देखे गए हैं इसीलिए यदि आप किडनी की बीमारी से ग्रसित है तो इस दवाई का सेवन करने से बचे और इस से उचित दूरी बनाए रखें।
  • यह दवाई गर्भवती महिलाओं के लिए बिल्कुल सुरक्षित है लेकिन गर्भावस्था में किसी भी दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप किसी नवजात को स्तनपान करा रही है तो भी यह दवाई आपके लिए ठीक है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल न करें। 

यदि आप इन छोटे-छोटे सावधानियां को बरतेगे तो इस दवा से आपको कभी भी कोई भी दुष्परिणाम देखने को नहीं मिलेगा।

ध्यान दें: Vitamin b complex tablet uses in hindi

प्रेडनिसोलोन टेबलेट की खुराक से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी – (Complete Information Related To Dosage of Prednisolone Tablets In Hindi)

इस दवा को लेने से पहले इसकी खुराक के बारे में जान लेना सही होता है। यदि आप दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह से करें तो बेहतर होगा क्योंकि वह आपकी उम्र और आपकी बीमारी की स्थिति को देखते हुए आपको सही खुराक बता सकता है।

tablet dose in hindi

लेकिन यदि आप इस दवाई का सेवन नियमित रूप से कर रहे हैं और बीच में आप इसकी कोई खुराक है ना भूल जाते हैं तो उसे ओवरडोज करने की कोशिश ना करें।

आप यहां पर दिए हुए इन सभी विषयों के बारे में बेहतर किस्म की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

इस लेख में हमने जो भी जानकारी दी है वह किसी भी प्रकार की चिकित्सीय जानकारी नहीं है। इसीलिए इस लेख को डॉक्टर की सलाह के रूप में न लेते हुए मात्र सामान्य जानकारी की तरह देखा जाए। यदि आप किसी लेख से संबंधित कोई भी जानकारी हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कृपया कमेंट सेक्शन में बताएं।

You may also like

1 comment

Arun जनवरी 8, 2024 - 7:24 अपराह्न

मेरे फेस पर लकवा मारने की वजह से मैं काफी ज्यादा परेशान हूं इस समय मैं देसी दवाइयां खा रहा हूं ताकि बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के मेरे फेस के लकवा की समस्या खत्म हो जाए हाल ही में मैं आपके इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ा है जिसकी वजह से मेरे मन में यह सवाल है कि क्या इस दवा के उपयोग से मेरे फेस के लकवा की समस्या शीघ्र ही ठीक हो जाएगी वह भी बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के ??

Reply

Leave a Comment