Home » पालतू कुत्ते के काटने पर क्या करना चाहिए जानिए घरेलू उपाय

पालतू कुत्ते के काटने पर क्या करना चाहिए जानिए घरेलू उपाय

by Anjita Yadav

दोस्तों आपको या फिर आपके किसी करीबी को यदि कभी कोई पालतू कुत्ता काट लेता है और आप उसे अस्पताल ले जाने की सोच रहे हैं तो अस्पताल जाने से पहले भी बहुत से ऐसे उपाय हैं जो करने चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि पालतू कुत्ते के काटने पर कौन से घरेलू उपचार अपनाने चाहिए। 

पालतू कुत्ते के काटने पर तुरंत करें ये घरेलू उपाय 

पालतू कुत्ते के काटने पर कुछ घरेलू उपाय किए जाने की आवश्यकता होती है क्योंकि डॉक्टर के पास पहुंचने में लग सकता है और तब तक इन्फेक्शन फैलने की आशंका बनी रहती है। इसलिए आपको कुछ उपाय अपना लेने चाहिए जिससे की भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो।

Paltu kutte ke katne par turant karen gharelu upaay

  • यदि आपको कोई पालतू कुत्ता काट लेता है तो सबसे पहले आपको घरेलू उपचार अपनाने चाहिए आपको कुत्ते की काटे हुए स्थान पर डिटॉल या फिर
  • सविलोन से धो लेना चाहिए। घाव को अच्छे से धोने के बाद इस पर किसी प्रकार की एंटीबायोटिक क्रीम लगाकर ही डॉक्टर के पास दिखाने के लिए जाना चाहिए।
  • कई बार कुत्ता सिर्फ काटने के लिए दौड़ता है और उसके दांत लगकर या तो आप दूर हो जाते हैं या फिर वह आपको काट नहीं पाता। यदि आपको भी ऐसा ही मामूली कोई घाव हुआ है तो आपको सिर्फ उस घाव को अच्छे से धोकर एंटीबायोटिक क्रीम लगा लेनी है। ऐसे मामले में डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है।

इसके साथ ही आप यहाँ पर हड्डी मजबूत करने के घरेलू उपाय के बारे में जान सकते है

कुत्ते के काटने पर अपनाएं जाने वाले घरेलू उपचार 

ऊपर दिए गए तरीकों के बाद भी कुछ तरीके हैं जो कुत्ते के काटने पर अपनाएं जाने चाहिए। जैसे कि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी या फिर इन्फेक्शन का सामना करना पड़े।

याद रहे कुत्ते के काटने को हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि कुत्ते के काटने पर कई बार रेबीज होने का खतरा भी  बना रहता हैं। 

Kutte ke kaatne par apnayen jane wale gharelu upchaar

आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लगाना बहुत जरूरी होता है। वास्तव में ऐसा होता है कुत्ते के काटने पर टिटनेस का इंजेक्शन लगाया जाना चाहिए।

लेकिन यदि आपको पिछले 1 साल में कोई टिटनेस का इंजेक्शन लगा हुआ है तो आपको वह दोबारा से लगवाने की जरूरत नहीं है। हां आप डॉक्टर से सलाह अवश्य ले सकते हैं। 

यदि कुत्ते ने आपको गहरा घाव दे दिया है और आपको खून बह रहा है तो यह चिंता का विषय साबित हो सकता है। ऐसे में आपको सबसे पहले अपने घाव को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लेना है।

इसके बाद इस घाव को किसी सूखे हुए कपड़े की मदद से दबाना है जिससे कि खून रुक जाए। कुछ मामलों में तो यह खून रुक जाता है कुछ मामलों में यह खून नहीं रुकता और जब भी खून नहीं रुकता तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।

यदि कुत्ते के काटने पर नीम का एसेंशियल ऑयल लगाया जाता है तो इसे भी काफी राहत मिलती है। क्योंकि नीम एक ऐसा पदार्थ है जो किसी भी प्रकार के इंफेक्शन को फैलने से रोक सकता है।

  • जिस व्यक्ति को कुत्ते के काटने से घाव हो गई है उसके घाव पर नीम और हल्दी के पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाया जाए तो इससे घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है। 
  • कुत्ते के काटने से हुए घाव पर नींबू का रस भी लगाया जा सकता है इससे कुत्ते के काटे से होने वाले दर्द में काफी राहत मिलती है।
  • आपको लहसुन की कुछ कालिया लेकर इसका पेस्ट बना लेना है और फिर इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर इसे अपने घाव पर लगाना है इससे आपको निश्चित रूप से राहत मिलेगी

यह भी पढ़ें: चेहरे पर एलर्जी के घरेलू उपाय

कुत्ते के काटने पर काम आते है ये घरेलू उपाय 

ऊपर दिए गए तरीकों के अलावा बहुत से ऐसे उपाय हैं जो हमारे बड़े शुरू से अपनाते आएं है और जो काफी प्रभावी साबित होते हैं। नीचे हम आपको इन्हीं छोटे-छोटे उपाय के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। 

kutte ke kaatne par kaam aane wale gharelu upaay

  • यदि आपको भी किसी कुत्ते ने काट लिया है तो सबसे पहले घाव को धोने के बाद यदि आप इस पर सरसों का तेल लगाते हैं तो आपको काफी अच्छे सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • कुत्ते के काटने पर यदि पानी में जीरे को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर कुत्ते के काटी हुई जगह पर लगाया जाए तो इससे भी काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।

इसके साथ ही आप यहाँ पर दिए इन् सभी घरेलु उपचार के बारे में जान सकते है।

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से पालतू कुत्ते के काटने पर अपनाएं जाने वाले घरेलू उपचार के बारे में पता चल गया होगा और आप भविष्य के लिए तैयार होंगे।

लेकिन हमने यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह देने के उद्देश्य से नहीं लिखा है। हम आपको भी यही सलाह देंगे कि यह उपाय सिर्फ तब तक अपनाने चाहिए जब तक कि आप किसी अच्छे डॉक्टर के पास में न पहुंच जाए। 

You may also like

1 comment

Surjeet जून 17, 2024 - 6:24 अपराह्न

यदि किसी व्यक्ति को पालतू जानवर काट लेता है और पालतू जानवर को पहले ही रेबीज के इंजेक्शन लगे होते हैं तो क्या उसे व्यक्ति को इंजेक्शन लगवाने की आवश्यकता होती है या नहीं ??

Reply

Leave a Comment