Home » ओन्डेनसेट्रॉन टैबलेट (Ondansetron Tablet) के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, व पूरी जानकारी

ओन्डेनसेट्रॉन टैबलेट (Ondansetron Tablet) के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

दोस्तों जब भी आप कुछ बाहर का कुछ तला भुना खा लेते हैं तो आपको पेट खराब होने की समस्या हो जाती है जिससे कि आपको उल्टियां लग जाती है। बहुत से लोगों को ट्रैवल करते वक्त पेट में गैस बनती है और उन्हें भी उल्टियां लग जाती है।

इसी समस्या से निजात दिलाने वाली एक दवा के बारे में आज हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। तो आइए शुरू करते हैं ओन्डेंसेट्रोन टैबलेट के बारे में लिखा गया यह लेख।

ओन्डेंसेट्रोन टैबलेट के उपयोग या फायदे – (Uses or Benefits of Ondansetron Tablets In Hindi)

इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप इसके मुख्य उपयोगों को ठीक प्रकार से जान लें। जिससे कि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • इस दवा का इस्तेमाल उल्टी से निजात पाने के लिए किया जाता है।
  • इस दवा का सेवन करने से मतली में भी राहत मिल जाती है।
  • बहुत बार इस दवा का इस्तेमाल सर्जरी के वक्त भी किया जाता है।
  • विकिरण के इलाज के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • कीमोथेरेपी के दौरान भी यह दवा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Levofloxacin tablet uses in hindi

ओन्डेंसेट्रोन टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side effects of Ondansetron Tablet In Hindi)

इस दवा को लेने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते है। आपको इसके सेवन से पहले इन साइड इफेक्ट्स के बारे में जान लेना चाहिए। इस दवा के नुकसान को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • यदि आप इस दवाई का इस्तेमाल करते हैं तो आपके खून में ऑक्सीजन का लेवल कम हो सकता है। 
  • इस दवा को लेने के बाद कब्ज होने की समस्या भी हो सकती है।
  • इस दवा के सेवन से दस्त भी लग सकते है।
  • सिर दर्द इस दवा के सेवन से होने वाला आम दुष्प्रभाव है।
  • अक्सर इस दवा के सेवन के बाद आपको थकान महसूस हो सकती है।
  • इस दवाई के सेवन के बाद अक्सर उनींदापन की समस्या भी उत्पन्न हो जाती हैं।
  • कुछ लोगों को इस दवाई के सेवन से चक्कर भी आ जाते हैं।

इन दुष्प्रभावों के बारे में यह बात जान लेना उचित है कि यदि यह साइड इफेक्ट्स सामान्य हो तो एक से दो हफ्ते में चले जाते हैं। लेकिन यदि आपको यह साइड इफेक्ट्स इससे अधिक लंबे समय तक बन रहे तो डॉक्टर से सलाह अवश्य करें। 

इसके अलावा आप यहां पर zifi 200 uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

ओन्डेनसेट्रॉन टैबलेट का इस्तेमाल किन दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए? – (With which medicines Ondansetron tablets should not be used)

बहुत सी दवाई ऐसी भी होती है जिनके साथ यदि इस टैबलेट का इस्तेमाल कर लिया जाए तो व्यक्ति को हानिकारक दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही उसे बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। नीचे हम आपको इन्हीं दवाओं की सूची देने जा रहे हैं।

Ondansetron tablets ka istemaal kin dawaiyon ke sath nahi karna chahiye

नीचे लिखी गई दवाओं के साथ इस टैबलेट का इस्तेमाल न करें क्योंकि हो सकता हैं की यह गंभीर साइड इफेक्ट्स दिखाएं।

  • ऐमियोडैरोन
  • टैचीरा 100 टैबलेट
  • कॉर्डैरोन एक्स टैबलेट
  • कॉर्डेरोन टैबलेट
  • एमिपेस 200 टैबलेट
  • ट्रामाडोल
  • कॉन्ट्रामल एसआर टैबलेट
  • अक्यूविन टैबलेट (10)
  • ट्रामाज़ैक 100 एमजी इंजेक्शन 2 मिली
  • कॉन्ट्रैमल डीटी टैबलेट
  • सोटोलोल
  • सोटालर टैबलेट
  • सोलेट टैबलेट
  • सोटालोल टैबलेट
  • सोटागार्ड टैबलेट
  • पेरासिटामोल, क्लोरफेनिरामाइन, डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न

नीचे जिन दवाओं की सूची दी गई है उनके साथ इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे में यह मध्यम साइड इफेक्ट्स दिखाने की संभावना रखती है।

  • एरीपिप्राज़ोल
  • एरिप एमटी 30 टैबलेट (10)
  • एरिप एमटी 2 टैबलेट (15)
  • एरिप एमटी 20 टैबलेट (10)
  • एरिप एमटी 5 टैबलेट (15)
  • असेनापाइन
  • एसेनैप्ट 10 टैबलेट
  • एसेनैप्ट 5 टैबलेट
  • वेलेनफ टैबलेट
  • एसेनापाइन टैबलेट

ओन्डेनसेट्रॉन टैबलेट का ओवरडोज होने पर होने वाली परेशानी – (Complications due to overdose of Ondansetron Tablets)

यदि इस दवा का ओवरडोज कर लिया जाए तो हो सकता है कि व्यक्ति को नीचे दी गई समस्याओं का सामना करना पड़े और ऐसी स्थिति में व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर को दिखा देना चाहिए। हम आपको इस टैबलेट के ओवरडोज होने पर होने वाली परेशानियों के बारे में बता रहे हैं। 

  • हो सकता है कि ज्यादा लेने पर मरीज को बेहोशी भी आ जाए। 
  • कई मरीजों को इस दवा का ओवरडोज करने पर सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
  • सिर दर्द की समस्या भी इस दवा की ओवरडोज का ही एक नतीजा है।
  • हो सकता है कि इस दवा को अचानक से ज्यादा मात्रा में लेने पर मरीज की दिल की धड़कनें तेज हो जाए कुछ लोग इसे बीपी बढ़ना भी कहते हैं। 
  • इस दवा का जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन करने पर मांसपेशियों में ऐंठन का सामना भी करना पड़ सकता है। 
  • सबसे घातक दुष्प्रभाव यह है कि यदि इस दवा का ज्यादा सेवन कर लिया जाए तो मरीज की दृष्टि दूर लाने की समस्या उत्पन्न होने के पूरे चांसेस रहते हैं।

यहां पर हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि अपनी स्थिति थोड़ी भी बिगड़ती हुई देखें। जब आप इस दवा का ओवरडोज कर ली हो सकता है कि आपने इसका ज्यादा मात्रा में सेवन गलती से कर लिया हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह करें।

आवश्यक जानकारी:- Lariago tablet uses in hindi

ओन्डेंसेट्रोन टैबलेट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions to be Taken While Ondansetron Tablets In Hindi)

इस दवाई को लेने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आइए हम आपको इन सावधानियों के बारे में बताते है। इस दवा का सेवन एक हफ्ते से ज्यादा ना करें क्योंकि फिर इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इस दवा का सेवन भोजन करने से 30 मिनट पहले करना चाहिए।
  • यदि आपको इस दवा का सेवन करने के 30 मिनट के भीतर उल्टी हो जाती है तो कृपया दवाई को उतनी ही मात्रा में दोबारा से खा ले। लेकिन यदि आपको फिर से उल्टी होती है तो यह चिंता का विषय हो सकता है और आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 
  • दवा को लेने से पहले सदैव उसकी एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें। 

यदि आप इसकी टैबलेट या कैप्सूल का सेवन कर रहे हैं और आपको ऐसा करते वक्त समस्या हो रही है या फिर उबकाई आ रही है तो आप इसकी उस टैबलेट का सेवन कर सकती है जो जीभ पर रखते ही घुल जाती है।

लेकिन इस दवा को लेते वक्त यह बात ध्यान रखी जानी चाहिए कि आपके हाथ बिल्कुल सूखे हुए हो। जब यह गोली जीभ पर रखने के बाद घुल जाए तो लार की मदद से इसे बाहर निकाल दीजिए।

ध्यान दें: Nicip tablet uses in hindi

ऐसे व्यक्ति बनाएं इस दवा से दूरी – (Such People Should Stay Away From This Medicine)

कुछ व्यक्तियों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। नीचे हम आपको ऐसे ही व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिनका वर्णन विस्तार पूर्वक तरीके से किया गया है। 

Dawa-se-doori-banaye-rakhen

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर हृदय से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु telmisartan 40 mg uses in hindi में अति महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

  • जिन लोगों को दिल से संबंधित कोई भी खतरा है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • किसी व्यक्ति को कैल्शियम की कमी है तो वह भी इसके सेवन से दूर रहे।
  • पोटेशियम की कमी वाले व्यक्ति को भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • जो लोग लीवर के रोग से ग्रसित है वह भी इस दवा का सेवन न करें।
  • फेनिलकीटोन्यूरिया के रोगियों को भी इस दवा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 

वैसे तो इन समस्याओं से जूझ रहे व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। लेकिन यदि फिर भी वह इस दवा का सेवन करना चाहते हैं तो डॉक्टर से परामर्श के बाद करें।

यदि डॉक्टर इसे खाने की इजाजत देता है तो ही इस दवा का सेवन करें अन्यथा इससे दूरी बनाकर रखें। इस लेख में हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी तरह की चिकित्सीय जानकारी नहीं है।

आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयों के बारे में विभिन्न प्रकार की रहस्यमई जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

यह लेख विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित कर लिखा गया है और हम इसमें दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार से स्वीकृति नहीं देते हैं। किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह अवश्य लें।

You may also like

1 comment

Nisar Singh अप्रैल 6, 2024 - 5:34 अपराह्न

Ondansetron Tablet का उपयोग क्या शुगर के मरीज भी कर सकते हैं या फिर यह दवा डायबिटीज के मरीज के लिए समस्या हो सकती है ?

Reply

Leave a Comment