Home » ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट (Omnacortil 10 Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट (Omnacortil 10 Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

इस लेख में हम आपको ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। इस दवा के उपयोग फायदे नुक्सान खुराक आदि को लेकर यहाँ पर बहुत सारी ऐसी बातें बताई गई है जिसके बारे में जाना अति आवशयक है।

ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट के उपयोग – (Uses of Omnacortil 10 Tablet In Hindi)

इस दवा को बहुत से लोगों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नीचे हम आपको इन सभी रोगों की सूची देने जा रहे हैं। जिनका विस्तार से वर्णन किया गया है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • नेफ्रोटिक सिंड्रोम
  • एलर्जी
  • दमा
  • गठिया बाई से संबंधित विकार
  • आंख से कीचड़ आने की समस्या
  • चर्म रोग के इलाज के लिए
  • वाहिकाशोथ के समय में
  • जीभ में सूजन के लिए
  • सिर में खुजली होने पर
  • घरघराहट के दौरान भी डॉक्टर द्वारा मरीजों को यह दवाई दी जाती है।
  • चेहरे पर लकवा मार जाने की स्थिति में
  • बेल्स पाल्सी के समय में डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।
  • बच्चों में रूमेटिक अर्थराइटिस की समस्या के दौरान
  • रूमेटिक हार्ट डिजीज के दौरान
  • हिमॉलिटिक एनीमिया के दौरान
  • यूआईटीस के दौरान चिकित्सक इस दवाई का उपयोग सुझाते हैं।
  • सेबोरीक डर्मेटाइटिस के लिए यह दवा फायदेमंद है।
  • सोरायसिस
  • पॉलीमायोसिटिस
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • डर्माटाइटिस हेर्पेटिफोर्मिस
  • बर्साइटिस
  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस
  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
  • आंतों में सूजन की समस्या
  • घमौरी होने पर इस दवा का सेवन लाभकारी साबित होता है।
  • क्रोनिक लिम्फोसाईटिक ल्यूकेमिया
  • लुपस
  • सारकॉइडोसिस
  • विषाक्त एपिडर्मल नेक्लोलिसिस
  • लिम्फोमा
  • आईडियोपैथिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा

ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट के फायदे – (Benefits of Omnacortil 10 Tablet In Hindi)

यह एक स्टेरॉयड है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को दबाकर सूजन को कम करता है। इसका इस्तेमाल बहुत प्रकार की एलर्जी, त्वचा संबंधी रोग, एलर्जी प्रतिक्रिया आदि के लिए किया जाता हैं।tablet benefits in hindi - फायदे

इसके साथ साथ आप यहाँ पर पेट में कीड़े की समस्या से छुटकारा पाने के लिए albendazole tablet uses in hindi में आवशयक जानकारियां हासिल कर सकते है

ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट के नुकसान – (Disadvantages of Omnacortil 10 Tablet In Hindi)

इस टैबलेट के लाभ जान लेने के बाद आइए अब इस दवा के नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं। इस दवा के नुकसान से जुडी जानकारियों के बारे में अध्यन करना आवशयक है आप यहाँ पर निम्नलिखित जानकारियां हासिल कर सकते है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

ध्यान दें: Metronidazole tablet uses in hindi

  • अस्थि घनत्व में कमी आ सकती है।
  • वजन बढ़ जाता है
  • व्यवहार में परिवर्तन आने लगता है
  • पेट में खराबी आ जाती है
  • मनोदशा में बदलाव होने लगता है।

नोट – यदि आप संक्रमण की समस्या से चिंतित और परेशान रहते है तो आप यहाँ पर azithromycin 500 uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिल कर सकते है और अपनी संक्रमण की समस्या से निजात पा सकते है

ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट का सेवन किसे नहीं करना चाहिए? – (Who should not take Omnacortil 10 Tablets In Hindi)

कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान इसका सेवन करने पर यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकती हैं l। नीचे हम आपको उन्हीं बीमारियों की सूची दे रहे हैं जिनके दौरान आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

Omnacortil-10-Tablets-ka-sevan-kise-nahi-karna-chahiye

  • टीवी के मरीज को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • आंतों में सूजन की समस्या वाले व्यक्ति को भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • जठरांत्र में रक्तस्राव के समय में यह दवाई लेना हानिकारक साबित हो सकता है।
  • मायस्थेनिया ग्रेविस के मरीज भी इस दवा को न लें।
  • दिल की बीमारी वाले व्यक्ति भी इस दवा को नहीं लें।
  • लीवर की बीमारी के समय में भी इस दवा का सेवन करना दुष्प्रभाव दिखा सकता है। 
  • एलर्जी के समय में इस दवा को न लें।
  • संक्रमण के दौरान लेने पर यह हानिकारक साबित होती है।
  • मधुमेह के रोगी भी इसे न लें।

यह भी पढ़ें: Cetirizine tablet uses in hindi

ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट की खुराक – (Omnacortil 10 Tablet Dosage In Hindi)

इस दवा को लेते वक्त सबसे जरूरी बात यह है कि आप यह जाने की इस दवा का सेवन किस प्रकार किया जाना चाहिए। इस दवा के सेवन से जुडी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारियाँ यहाँ पर दी गई है जिनका विस्तार से वर्णन किया गया है।

tablet dose in hindi

  • आप इस दवा का सेवन या तो भोजन के साथ कर सकते हैं या फिर भोजन लेने के बाद कर सकते हैं। 
  • इस दवा के बेहतर परिणाम के लिए यह बात जरूरी है कि आप इसे रोजाना एक ही समय पर ले
  • इस दवा के बारे में सबसे जरूरी बात यह है कि इसे लेते वक्त इसे एक गिलास पानी में घोल लेना चाहिए। 
  • आपको इस दवा की कितनी टेबलेट लेनी है यह बात आपको सही तरह से डॉक्टर ही बता सकता है।

इसके साथ साथ आप यहाँ पर ofloxacin tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते है और दवा के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त कर सकते है

ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट से सावधानियां – (Precautions with Omnacortil 10 Tablet In Hindi)

नीचे हम आपको कुछ ऐसी राय देना चाह रहे हैं जो इस टैबलेट को लेते वक्त आपको अपनानी चाहिए। नहीं तो आपको भारी दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। टेबलेट को लेते समय जिन भी बातों का ध्यान रखना है इनका वर्णन विस्तार पूर्वक तरीके से किया गया है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इस दवा का सेवन शराब के साथ भूल से भी नहीं करना चाहिए।
  • जैसा कि हम आपके ऊपर बता चुके हैं कि इस दवा को लेने से दृष्टि थोड़ी धुंधला जाती है। इसीलिए इसका सेवन ड्राइविंग करते वक्त या फिर ड्राइविंग से बिल्कुल पहले कदापि न करें। 
  • जब भी आप डॉक्टर को दिखाने जाए तो उसे अपनी मेडिकल हिस्ट्री और जन्म दोष के बारे में विस्तार से बता दे जिससे कि वह आपको कोई ऐसी दवा ना दे जिससे आपको एलर्जी हो सकती है उसमें यह दवाई भी शामिल हो सकती है। 
  • इस दवा को लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट की जांच अच्छी तरह से कर लेनी चाहिए।

आप यहाँ पर इन् सभी दवाइयों के बारे में बेहतर किस्म की जानकारियां हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम आपसे यह आग्रह करते हैं कि हमारे द्वारा इस दवा के बारे में दी गई जानकारी को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह न माना जाए। यदि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन करना हानिकारक साबित हो सकता है।

You may also like

2 comments

Priti मार्च 8, 2024 - 6:45 अपराह्न

हमने यहां पर Omnacortil 10 Tablet के बारे में क्या जाना है कि इस दवा के उपयोग से घमौरी जैसी समस्या भी ठीक हो जाती है गर्मियों के मौसम में घमौरी की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती हैं हम जानना चाहते हैं कि इस दवा का उपयोग करने से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा यदि साइड इफेक्ट होता है तो ऐसी हालत में व्यक्ति को क्या करना चाहिए जिससे कि वह दवा के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट से बच सके ??

Reply
Niharika Avasthi मई 1, 2024 - 5:25 अपराह्न

अपने यहां पर Omnacortil 10 Tablet के बारे में यह बताया है कि त्वचा से संबंधित समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह दावा पूरी तरह से लाभदायक है हम जानना चाहते हैं कि चेहरे पर होने वाले पिंपल्स या फिर छोटी-छोटी फुंसियों का इलाज इस दवा के सेवन से किया जा सकता है या नहीं ??

Reply

Leave a Comment