Home » नॉर्फलॉक्स 400 टैबलेट (Norflox 400 Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

नॉर्फलॉक्स 400 टैबलेट (Norflox 400 Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको एक बहुत ही विशेष दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। यह नॉर्फलॉक्स 400 टैबलेट है। इसका इस्तेमाल मनुष्य को बहुत से रोगों से बचाने के लिए किया जाता है।

हम इस दवा के उपयोग के साथ ही इसके नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानेंगे। आइए शुरूआत करते हैं इस लेख की। 

नॉर्फलॉक्स 400 टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Norflox 400 Tablet In Hindi)

हम यह पहले ही जान चुके हैं कि हम इस दवा के उपयोग भी जानने वाले हैं तो शुरुआत इस दवा के उपयोग जानने से ही करते हैं। इसके साथ आपके यहां पर दवा के फायदे के बारे में भी विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं यदि लेख को ध्यान पूर्वक तरीके से पढ़ा जाए।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • यूरिन इन्फेक्शन के इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के पेट में इंफेक्शन है तो वह भी इस दवा का सेवन कर सकता है।
  • आंख आने की स्थिति में भी यह दवा प्रभावी मानी जाती है।
  • प्रोस्टेटाइटिस के इलाज के लिए दवा बहुत अच्छी है।
  • किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया संक्रमण से निजात पाने के लिए आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आपको सूजन की समस्या है तो आप इस दवाई को बेझिझक ले सकते हैं।
  • ट्रैवेलर्स डायरिया के इलाज के लिए भी इस दवा को प्रभावी माना जाता है।

ध्यान दें: Azithral 500 uses in hindi

नॉर्फलॉक्स 400 टैबलेट के नुकसान – (Disadvantages of Norflox 400 Tablet In Hindi)

किसी भी दवा के बारे में जानने के लिए सबसे जरूरी यह होता है कि हम उस दवा के उपयोग और नुकसान दोनों के बारे में जाने। जिससे कि हमें भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में आइए हम इस दवा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा को खाने से पेट में क्रैंप महसूस होते हैं।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद मनुष्य को सिर दर्द की समस्या भी होती है।
  • कुछ मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद चक्कर आते हुए पाए गए हैं।
  • बहुत से मरीजों के पेशाब में इस दवा को लेने के बाद प्रोटीन की मात्रा बढ़ गई है।
  • कुछ मरीजों की वाइट ब्लड सेल्स की संख्या इस दवा को लेने से कम हो गई है
  • बहुत से मामलों में मरीजों को इस दवाई को लेने के बाद मिचली महसूस होती है।
  • इस दवा का सेवन करने से ब्लड प्लेटलेट्स भी कम हो जाती है।

नोट: यह सभी दुष्प्रभाव दवाई का कोर्स खत्म होने के साथ ही खत्म हो जाते हैं। लेकिन यदि आपके मामले में ऐसा नहीं होता है और यह दुष्प्रभाव काफी लंबे समय तक बने रहते हैं तो आपको डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए। 

इसके अलावा आप यहां पर tramadol tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

नॉर्फलॉक्स 400 टैबलेट का सेवन किसे नहीं करना चाहिए? – (Who should not take Norflox 400 Tablet In Hindi)

नीचे हम कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे ग्रसित व्यक्तियों को इस दवाई का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से उन्हें बहुत हानिकारक दुष्प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।

Norflox-400-Tablet-ka-sevan-kise-nahi-karna-chahiye

  • यदि किसी व्यक्ति को गुर्दे का कैंसर है तो उन्हें इस दवाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • लीवर के रोगियों को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन अनियमित रहती है तो ऐसे व्यक्ति को इस दवा से विशेष दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • किसी भी प्रकार की गुर्दे की बीमारी वाले व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Norethisterone tablet uses in hindi

नॉर्फलॉक्स 400 टैबलेट से सावधानियां – (Precautions with Norflox 400 Tablet In Hindi)

यह एक ऐसी दवा है जिसके इस्तेमाल के दौरान बहुत सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। हालांकि कुछ सावधानियां तो बहुत ही सामान्य होती है जो आपको किसी भी दवा को लेते वक्त बरतनी चाहिए।

लेकिन कुछ सावधानियां ऐसी हैं जो विशेषतः इस दवाई को लेते वक्त बरतनी चाहिए। आइए जानते हैं इन सभी के बारे में। 

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • यदि आप इस दवा का सेवन करने जा रहे है तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप इस दवा की एक्सपायरी डेट की जांच करें। 
  • गर्भवती महिलाओं को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह उन पर हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकते हैं।
  • ऐसी महिलाएं जो अपने नवजात शिशु को दूध पिलाती है। उन्हें इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह उनके बच्चे पर बुरा असर डाल सकती हैं। 
  • इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री और जन्म दोष के बारे में अवश्य बता दे जिससे कि आपको किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयां के बारे में बेहतर तथा उच्च स्तर की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हमने इस लेख के माध्यम से आपको इस दवा के बारे में सभी जानकारी देने का हर संभव प्रयास किया है। लेकिन यहां पर हम यह बात भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम इस लेख की किसी भी प्रकार से चिकित्सीय पुष्टि नहीं करते हैं।

हमने यह लेख विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित कर लिखा है इसीलिए आपके लिए बेहतर होगा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं।

You may also like

2 comments

Nakul Verma फ़रवरी 19, 2024 - 6:16 अपराह्न

हाल ही में हमने यहां पर यह जाना है कि Norflox 400 Tablet के उपयोग से यूरिन में हुए इन्फेक्शन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है हम यहां पर आपसे एक सवाल पूछना चाहते हैं कि यदि यूरिन पीले रंग का आता है तो क्या यह संक्रमण के लक्षण है क्या Norflox 400 Tablet का उपयोग करके हम यूरिन संक्रमण से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं।

Reply
Sandeep अप्रैल 24, 2024 - 6:11 अपराह्न

क्या इस दवा के उपयोग से पेट में होने वाले इन्फेक्शन पेट में होने वाले दर्द इत्यादि की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ?

Reply

Leave a Comment