आपने अक्सर देखा होगा महिलाओं के शरीर में कई प्रकार की समस्याएं होती हैं। चाहे वह उनके मासिक धर्म से संबंधित हो या फिर गर्भधारण से संबंधित हो। लेकिन आज के आधुनिक समय में भी महिलाएं इन समस्याओं के बारे में किसी से जिक्र करने में भी असहज महसूस करती है।
इतना ही नहीं महिलाएं तो इन समस्याओं का जिक्र महिलाओं के डॉक्टर के सामने करने में भी हिचकिचाहट महसूस करती हैं। इसीलिए महिलाओं की सामान्य जानकारी को बढ़ाने के लिए हम आज के इस लेख में नोरेथिस्टेरोन टैबलेट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
नोरेथिस्टेरोन टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Norethisterone Tablets In Hindi)
आइए सबसे पहले हम इस दवा के विभिन्न उपयोगों के बारे में जानते हैं और साथ ही इस दवा के उपयोग से होने वाले रहस्यमई फायदे के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।
- महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाले दर्द से निजात पाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
- यदि आप अभी गर्भधारण नहीं करना चाह रही हैं तो भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- यदि किसी महिला या लड़की को काफी लंबे समय से पीरियड्स नहीं आने की समस्या हो रही है तो वह इस दवाई का उपयोग कर सकती है।
- एंडोमेट्रियोसिस में भी यह दवाई काफी लाभकारी साबित होती है।
- एब्नार्मल यूटराइन ब्लीडिंग मे भी इस दवा का सेवन कर लाभ उठाया जा सकता है। यह मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तरिसाव को भी कम कर देती है।
यह भी पढ़ें: Duphalac syrup uses in hindi
नोरेथिस्टेरोन टैबलेट के सेवन के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Taking Norethisterone Tablets In Hindi)
इस दवा को लेने के बाद मरीज में कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। आपके लिए बेहतर यह होगा कि इस दवाई के सेवन से पहले आप इनसाइड इफेक्ट्स के बारे में जान लें। इस दवा के साइड इफेक्ट को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई हैं जिनका वर्णन इस प्रकार है।
- महिलाओं में इस दवा के सेवन के बाद उनका पीरियड चक्र थोड़ा अनियमित होना स्वाभाविक है।
- स्तन की कोमलता भी महिलाओं में इस दवा का सेवन के बाद होने वाला आप दुष्प्रभाव है।
- कुछ मरीजों में इसके सेवन के बाद चक्कर आने की समस्या देखी गई है।
- कुछ स्त्रियों में इसका सेवन करने के बाद सिर दर्द की समस्या उत्पन्न हो गई है।
- इस दवाई को लेने के बाद ओवेरियन सिस्ट नामक समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
- बहुत बार इस दवा को लेने के बाद महिलाओं को मिचली आती है।
- इस दवाई के सेवन से मुंह पर मुंहासे भी हो सकते हैं।
- हो सकता है कि इस दवाई के सेवन के बाद आपके चेहरे पर बाल आ जाए।
इसके साथ-साथ आप यहां पर tranexamic acid tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं और दवाइयां में प्रति अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं।
ऐसे व्यक्ति न करें नोरेथिस्टेरोन टैबलेट का उपयोग – (Such Persons Should Not Use Norethisterone Tablets In Hindi)
ऐसी बहुत से रोग है जिससे ग्रसित व्यक्ति को इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। नीचे हम आपको उन्हीं रोगों के बारे में बताने जा रहे हैं हमारे द्वारा यहां पर दी हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- यदि किसी को गुर्दे की बीमारी है तो वह इस दवा का सेवन न करें।
- दमा के रोगी को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- जिस मनुष्य को हृदय संबंधित बीमारी है वह इस दवा का सेवन न करें।
- डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति को भी इस दवाई को नहीं लेना चाहिए।
- लीवर की बीमारी वाले व्यक्ति को भी इस दवाई से दूर रहना चाहिए।
- किसी को ब्रेस्ट कैंसर है तो वह भी इस दवा से उचित दूरी बनाकर रखें।
- मधुमेह के रोगियों को भी इस दवाई को नहीं खाना चाहिए।
ध्यान दें: Clavam 625 uses in hindi
नोरेथिस्टेरोन टैबलेट के सेवन के दौरान बरतें ये सावधानी – (Take These Precautions While Taking Norethisterone Tablets In Hindi)
यदि आप इस दवाई का सेवन करने जा रही है तो सबसे पहले इसके सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जान लेना बेहतर होगा। इस दवा के सेवन को लेकर विभिन्न प्रकार की सावधानियां बताई गई हैं जिनका वर्णन इस प्रकार है।
इसके अलावा आप यहां पर pantosec d sr uses in hindi में सभी प्रकार के फायदेमंद और रहस्यमई जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- सबसे अहम सावधानी जो किसी भी दवाई को लेने से पहले बरती जानी चाहिए यह है कि जब भी आप किसी दवाई का सेवन करें तो उसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जांच लें।
- यदि आप इस दवा का सेवन करना चाहते हैं तो इसकी खुराक डॉक्टर के सुझाए अनुसार ही ले। क्योंकि यदि इसका सेवन बहुत अधिक मात्रा में कर लिया जाएगा तो आपको भयंकर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
- यदि आप गलती से इस दवा की कोई खुराक लेना भूल गए हैं तो एक टाइम पर दो खुराक लेने की गलती ना करें बल्कि उस खुराक को छोड़कर अगले समय से फिर से शुरू करें।
- इस दवा का कोर्स बीच में ना छोड़े और जिस रूप में यह दवा मौजूद है उसी रूप में ले मतलब कि इसे तोड़कर इसका पाउडर आदि बनाने का प्रयास न किया जाए।
- सबसे जरूरी बात यह है कि यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे की नहीं मिलती है इसीलिए आप इस दवाई को ऐसे नहीं खरीद पाएंगे। लेकिन यदि आप ऐसा करने में सक्षम है तो भी आपको यह दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए।
आप यहां पर हमारे द्वारा दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- Leeford tablet uses in hindi
- Azithral 500 uses in hindi
- Tramadol tablet uses in hindi
- Bandy plus tablet uses in hindi
- Pantop d tablet uses in hindi
निष्कर्ष – (Conclusion)
हम अपने पाठकों से यह विनती करना चाहते हैं कि वह हमारे इस लेख को पढ़कर इस दवा का इस्तेमाल न करें। क्योंकि यह लेख हमने विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित कर लिखा है और हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य सामान्य जानकारी लोगों तक पहुंचना है।
लेकिन यदि आप किसी भी समस्या से ग्रसित है तो बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा लेना सही नहीं होगा।
2 comments
पीरियड्स देरी से आने की समस्या आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ रही है क्योंकि महिलाओं के आने वाले जीवन में काफी मुश्किल है खड़ी कर सकता है ऐसे में उन्हें अपना ख्याल रखना बहुत ही जरूरी हो गया है बाहर के खान पान की वस्तुओं का सेवन कम करना चाहिए ताकि शरीर पूरी तरह स्वस्थ रह सके और रोजाना व्यायाम भी करना चाहिए और साथ ही आपके द्वारा यहां पर पीरियड से संबंधित समस्याओं के लिए इस दवा के बारे में भी जानकारियां दी गई है जो की बहुत आवश्यक है हम आपका ऐसी आवश्यक जानकारी के लिए धन्यवाद करते हैं।
हमने यहां पर Norethisterone Tablet के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल किए हैं हम जानना चाहते हैं कि इस फायदेमंद दवा को खरीदने के लिए क्या डॉक्टर की पर्ची की आवश्यकता होगी ??