विटामिन शरीर के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। यह शरीर की जैव रासायनिक क्रियाओं में अहम भूमिका निभाते हैं।विटामिन की कमी होने पर एनीमिया जैसी अन्य कई बीमारियां हो सकती हैं।इसीलिए विटामिन की कमी, एनीमिया जैसे रोगों के निवारण के लिए विभिन्न प्रकार की दवाएं ली जाती हैं।
Neurobion Forte Tablet भी इन्हीं दवाओं में से एक है जो मुख्यतः विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का एक सप्लीमेंट है।विटामिन बी कॉम्प्लेक्स शरीर में पोषण की कमी तथा लाल रक्तकणिका निर्माण के लिए बहुत जरूरी होता है।
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स प्रतिरक्षा तंत्र (Immunity), तंत्रिका तंत्र (Nervous System) तथा मानव मस्तिष्क की Metabolism को मजबूत बनाता है।इसलिए इन सभी समस्याओं के लिए भी न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बिना जानकारी Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। इसलिए डॉक्टर्स की सलाह के बगैर इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Neurobion Forte Tablet का उपयोग, फायदे, नुकसान व विकल्प के बारे में बताते हैं।
न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट का उपयोग – Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi
Neurobion Forte Tablet का उपयोग कई बीमारियों की उपचार तथा रोकथाम के लिए किया जाता है आइए जानते हैं इसके उपयोग के बारे में।
- गर्भावस्था– गर्भावस्था के दौरान पोषण की मांग तथा लाल रक्त कणिका की कमी के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- एनीमिया – शरीर में रक्त की कमी अर्थात एनीमिया के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का यह सप्लीमेंट लाल रक्त कणिका निर्माण में सहायक होता है।
- इम्यूनिटी – प्रतिरक्षा अर्थात इम्यूनिटी के लिए भी Vitamin B कॉम्प्लेक्स मुख्य तौर पर आवश्यक होता है।
- इम्यून – डिफिशिएंसी अर्थात प्रतिरक्षा न्यूनता के लिए भी Neurobion Forte Tablet इस्तेमाल किया जा सकता है।
- न्यूरोपैथिस – जब शरीर में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी होती है तो एनीमिया के साथ-साथ कई प्रकार की तंत्रिका विकृति भी उत्पन्न हो जाती है।
- डायबिटिक – न्यूरोपैथी तथा न्यूरोपैथिक दर्द के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी न्यूरोपैथिक दर्द के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- गठिया रोग – कई बार गठिया का दर्द, जोड़ों का रोग तथा हड्डी दर्द के लिए भी विटामिन बी कॉम्प्लेक्स सप्लीमेंट Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल किया जाता है।हाथ पैर में झुनझुनी तथा सुन्नता से राहत के लिए भी इस दवा का सुझाव
- अन्य (Others) – इसके अलावा भी कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके लिए Neurobion Forte का इस्तेमाल किया जा सकता है।जैसे – मानसिक विकार, अल्जाइमर बालों का झड़ना आदि के लिए भी यह दवा इस्तेमाल की जा सकती है।
नोट – ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन टैबलेट के उपयोग
न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के लाभ
न्यूरोबियन फोर्ट दवा के उपयोग से होने वाले फायदे अथवा लाभ के बारे में निम्नलिखित जानकारियां दी गई हैं।
- Vitamin B Complex की कमी को दूर करता है।
- गर्भावस्था के दौरान गर्भवती स्त्री की पोषण की मांग को पूरा करता है।
- लाल रक्त कणिका के निर्माण में सहायता करता है। अर्थात एनीमिया रोग में इस्तेमाल किया जाता है।
- मुंह के छालों से भी बहुत राहत प्रदान करता है।
- Neurobion Forte Tablet मुख्य रूप से तंत्रिका तंत्र संबंधी कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए तैयार किया गया है।
- यह विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी को पूरा करता है तथा इसके सामान्य लक्षणों से राहत दिलाता है। जैसे – झुनझुनी सुन्नता आदि।
- यह दवा न्यूरोपैथिक दर्द के लिए बहुत कारगर है।
- यह दवा अस्थि तथा उपस्थि की समग्र स्वास्थ के लिए भी बहुत लाभदायक है।
यदि आप को सांस लेने में तकलीफ अथवा अस्थमा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आपको डेरिफिलिन टैबलेट की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के नुकसान
बिना सही सलाह Neurobion Forte Tablet का इस्तेमाल नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। इसलिए हमेशा इस दवा का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह पर ही करें।दवा के गलत इस्तेमाल से निम्न लिखित नुकसान या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
यदि आप पेट से जुड़ी तकलीफों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो निस या ‘नाइस’ टेबलेट के बारे में अवश्य पढ़ें और बेहतर जानकारियां प्राप्त करें।
- Neurobion दवा का गलत इस्तेमाल करने से उल्टी, दस्त तथा अत्यधिक मूत्र विसर्जन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- दवा का गलत इस्तेमाल मतली, चक्कर, तथा सनसनाहट जैसे दुष्परिणाम भी दिखा सकता है।
- इसकी साइड इफेक्ट्स की वजह से खुजली, चकत्ते जैसी एलर्जी भी हो सकती है।
- इसकी साइड इफेक्ट्स की वजह मुंह, आंख, तथा चेहरे पर सूजन भी हो सकती है।
- किडनी अर्थात गुर्दा के रोगियों को सावधानी पूर्वक इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए वरना यह दुष्परिणाम दिखा सकती है।
- कई बार इस दवा का नुक्सान Nerve Damage तथा शारीरिक गतिविधि का नियंत्रित ना होना, हो सकता है।
ध्यान दें – अनाफोर्टन टैबलेट के उपयोग से आप पेट दर्द तथा बुखार जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के विकल्प – Substitutes Of Neurobion Forte Tablet In Hindi
मौजूदा समय में मेडिकल पर न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के कई Substitute अर्थात विकल्प मौजूद हैं जो बिल्कुल एक सामान काम करते हैं।
- जीएनसी विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स टैबलेट
- शेल्कल एचडी टैबलेट
- सुप्राडीन टैबलेट
- ज़ेविट फोर्ट टैबलेट
- बीकोस्यूल्स कैप्सूल
- कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट
- मैक्सिन्यूरॉन टैबलेट
- न्यूरोबियन प्लस टैबलेट
- न्यूरोकाइंड प्लस टैबलेट
- रीनर्व प्लस इंजेक्शन
- ट्राइन्यूरोसोल-एच इंजेक्शन
- विटन्यूरॉन फोर्ट टैबलेट
- न्यूरोकाइंड गोल्ड कैप्सूल
- रेजुनेक्स सीडी3 टैबलेट
- बेन्फोमेट प्लस टैबलेट
- फोलिन्ज़ टैबलेट
- लूमिया टैबलेट
- न्यूरोबियन फोर्ट आरएफ इंजेक्शन
- नेवाइन टैबलेट
- न्यूरोविट कैप्सूल
- विट्रोबियन कैप्सूल
- न्यूरो वीटा कैप्सूल
उपरोक्त सभी दवाएं न्यूरोबियन फोर्ट की विकल्प (Alternates) हैं जिनका उपयोग उसकी जगह पर किया जा सकता है।तो दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Neurobion Forte Tablet का उपयोग फायदे नुकसान एवं विकल्प के बारे में बताया।उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार रहा।
इसके अलावा हमें यह भी चाहेंगे कि आप इन सभी विषयों के बारे में पढ़ें और उपयोगी तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करें।
- Sumo tablet uses in hindi
- ट्यूमर के कारण और विभिन्न प्रकार
- हेज़लनट्स के लाभ और पोषण की मात्रा
- स्वप्ननदोष क्या है इसको रोकने के घरेलु उपाय
- निरंजन फल के फायदे
8 comments
क्या मैं इस दवा के उपयोग से अपने मुंह के छालों से आराम पा सकता हूं कुछ दिनों से मुंह के छालों की वजह से परेशान हूं और खाने-पीने की परेशानियों का सामना कर रहा हूं क्योंकि मुंह के छालों की वजह से अच्छे से ना तो खा सकता हूं ना ही पी सकता हूं इस दवा के उपयोग से मैं मुंह के छालों की समस्या से निजात पा सकता हूं ??????
न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के (Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi) फायदे, नुकसान एवं विकल्प आपके द्वारा दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि इस दवाई का उपयोग गर्भवती महिला के लिए भी फायदेमंद है इस दवा के उपयोग से गर्भवती महिला को पोषण की प्राप्ति होती है क्या यह जानकारी पूरी तरह से सही है?
न्यूरोबियन फोर्ट दवाई हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है इस दवाई के सेवन से हमारे शरीर में विटामिन बी कंपलेक्स की कमी भी पूरी होती है लेकिन हमें इस दवाई को चिकित्सक के निर्देशों अनुसार ही लेना चाहिए और दवाई का सेवन सावधानी पूर्वक करना चाहिए।
मुंह के छालों की वजह से काफी ज्यादा तकलीफ होती है क्या इस दवा के सेवन मात्र से हम मौके छालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं इस पर हमारे साथ चर्चा कीजिए।
न्यूरोबियन फोर्ट दवाई के बारे में हमने यहां पर यह जाना है कि इस दवाई की सहायता से शरीर में विटामिन बी की कमी को पूरा किया जा सकता है क्या वाकई में इस दवाई के उपयोग से हम अपने शरीर में होने वाले विटामिन की कमी को पूरा कर सकते हैं ??
क्या इस के दवाई उपयोग से हम जोड़ों के दर्द अथवा गठिया जैसी भयानक बीमारी से भी पूरी तरह से निजात पा सकते हैं ????????????
हमने यहां पर इस दवा के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां ली हैं जैसे कि अपने यहां पर यह भी बताया है कि इस दवा के उपयोग से पैर में झुनझुनी की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है मैं जानना चाहता हूं कि मेरे पैर में भी झुनझुनी की समस्या होती रहती है क्या मुझे इस दवा का सेवन करना चाहिए क्या मैं इस दवा से पैर में झनझनाहट की समस्या से मुक्त हो सकता हूं ??
जोड़ों में होने वाले दर्द अथवा गठिया बीमारी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या यह दावा पूरी तरह से सक्षम है इस दवा की कितनी खुराक जोड़ों में होने वाली दर्द की समस्या से निजात दिला सकती हैं ??