आज के समय में व्यक्ति को बहुत से रोग होने का खतरा बना रहता है। विभिन्न शरीर के अंगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं। इन्हीं में से एक बीमारी है व्यक्ति की नाक से खून आना। कुछ लोग इस बीमारी को नकसीर के नाम से भी जानते हैं।
लोग इस बीमारी के अलग-अलग कारण बताते हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको इसके सही कारण और उपचार के बारे में बताएंगे। आइए शुरू करते हैं आज का यह लेख।
नाक से खून आने के कारण
इस समस्या के बहुत से कारण हो सकते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि मनुष्य को किसी निश्चित समय में या फिर किसी निश्चित मौसम में ही नाक से खून आता है। आइए हम आपको इसके कुछ मुख्य कारणों के बारे में बताते हैं।
- यह समस्या नाक में चोट लगने के कारण भी हो सकती है।
- बहुत बार नाक में कोई केमिकल चला जाता है जिसके कारण नाक से खून आने लगता है।
- यदि मनुष्य काफी समय तक ठंडी हवाओं में रहे तो भी उसकी नाक से खून आ सकता है।
- जब मनुष्य को काफी समय तक बार-बार छींक आ रही होती है तो भी उसकी नाक से खून आना आम बात है।
- बहुत बार यह समस्या शुष्क मौसम के कारण भी उत्पन्न हो जाती है।
- गलती से नाक में कुछ अटक जाए तो मनुष्य की नाक से खून आने लगता है।
- यदि मनुष्य की नाक में कोई एलर्जी हुई हो तो भी उसकी नाक से खून आ जाता है।
- यदि किसी व्यक्ति की नाक में कोई संक्रमण हुआ हो तो भी उसे नाक में खून का सामना करना पड़ सकता है।
अब हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं जिनके कारण नाक से गंभीर खून आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- यदि किसी व्यक्ति को ट्यूमर की समस्या है तो उसे नाक से गंभीर खून की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
- कैंसर के रोगी को भी नाक से गंभीर खून आ सकता है।
- यदि किसी व्यक्ति की सांस लेने के तंत्र में ही समस्या हो जाए तो भी उसकी नाक से खून आ सकता है।
- बहुत बार व्यक्ति का रक्तचाप बहुत ज्यादा ऊंचा हो जाता है जिसके कारण उसकी नाक से खून आने लगता है।
- कुछ व्यक्ति को ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर हो जाता है जिस कारण उनकी नाक से खून आने लगता है।
- यदि किसी व्यक्ति का ब्लीडिंग ऑर्डर सही नहीं रहता तो भी उसकी नाक से खून आने लगता है।
हमने आपको ऊपर जितने भी छोटे या बड़े कारण बताए हैं उनमें आपको डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन यह समस्या यदि 20 से 30 मिनट तक लगातार बनी रहे और व्यक्ति को थकान के साथ सिर दर्द महसूस होने लगे तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से तुरंत सलाह ले। इसके अलावा आप यहां पर त्वचा का कैंसर किससे होता है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां अर्जित कर सकते हैं।
नाक से बहते खून को रोकने के उपाय
आइए हम आप कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप नाक से बहते हुए खून को रोक सकते हैं।
- सबसे पहले आप सांस लेते वक्त अपनी नाक पर दबाव डालना बंद कर दें।
- नाक पर बर्फ का टुकड़ा रखने से भी इस बहते हुए खून को रोका जा सकता है
- यदि आपके नाक से खून बह रहा है तो आप खड़े हो जाइए और अपने सिर को आगे की तरफ झुकाइए इससे भी बहता हुआ खून रुक सकता है।
- नाक से खून बहने की स्थिति में यदि बैठकर अपना सिर आगे की ओर झुकाया जाए तो यह आपको इस समस्या से छुटकारा दिलवा सकता है। याद रहे भूलकर भी सिर को पीछे की ओर न ले जाए क्योंकि इससे आपका खून गले में चला जाता है।
- कोई सूती वस्त्र या फिर रुई का टुकड़ा नाक के छिद्रों में डालें जिससे कि वह बहते हुए खून को रोक पाए।
ध्यान दें: कौन सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है।
नाक से खून बहने वक्त न करें ये काम
यदि आपकी नाक से खून बह रहा है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो या तो डॉक्टर की सलाह ले या फिर हमारे द्वारा ऊपर बताए गए उपाय अपनाएं। लेकिन कुछ ऐसी चीज भी है जो नाक से खून बहने की स्थिति में बताई जाती है और मनुष्य को नहीं करनी चाहिए ।
- याद रहे नाक से खून बहने वक्त अपने सिर को भूलकर भी पीछे की ओर न करें। इससे आपका सारा खून गले में चला जाएगा जो बहुत सी समस्याओं को उत्पन्न कर सकता है।
- बहुत से लोग नाक से खून बहने की स्थिति में प्याज का रस आदि की सलाह भी देते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल फायदेमंद नहीं माना जाता इसीलिए यह सब ना करें।
- इसके अलावा यदि यह समस्या आपको बार-बार हो रही है तो घरेलू उपाय ना अपनाकर डॉक्टर को तुरंत चेक करवाएं।
प्रिय पाठकों हमने इस लेख में आपको नाक से खून बहने के कारणों के साथ ही अन्य बहुत सी बातें बताई हैं। लेकिन यह बात सदैव याद रखें कि स्वास्थ्य बारे में इंटरनेट पर दी गई जानकारी पर विश्वास करने से पहले हमें अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
7 comments
क्या शरीर में गर्मी अत्यधिक बढ़ने के कारण भी नाक से खून आने की समस्या हो सकती है इस बारे में अपनी राय दें ??
नाक से खून आने के कारण अत्यधिक गर्मी हो सकती है क्योंकि अब गर्मियों का मौसम है और अक्सर मेरी नाक से खून आने की समस्या लगी रहती है हम जानना चाहते हैं कि क्या इसका कोई घरेलू उपाय है इसका उपयोग करने से नाक से खून आना पूरी तरह से बंद हो जाए ?
गर्मी में मेरा खून नाक से बहुत बहता है तो कुछ ऐसा इलाज बताओ जिससे हर साल खून ना आये
मेरी नाक से खून आना बंद हो गया फिर दुबारा से ऐसा होने लगा कुछ अच्छा दवा के बारे में जानकारी दो जिससे सब कुछ अच्छा हो जाये और मेरी नाक से खून आना बंद हो जाये
मुझे नकसरी बहुत आती है तो इसका कुछ इलाज बताओ मुझे बहुत खून आता है नकसरी द्वारा
मेरे कान से मवाद बहुत बहती है तो उसे रोकने के लिए क्या है उसकी कोई जानकारी डालिए और खून भी आते हैं कान में से
मेरी नाक में से पानी बहुत निकलता है वह पानी कैसा है तो उसे रोकने के लिए क्या करें इसकी कोई जानकारी डालिए ताकि यह पानी बंद हो और हल्के हल्के खून भी आते हैं तो इसका कोई इलाज बताइए