Menu
X
image

मुंह व् जीभ के छाले की बेस्ट टेबलेट एवम घरेलु उपचार

मुंह के छाले अक्सर काफी दर्दनाक होते हैं और यह ठीक होने में थोड़ा वक्त भी लेते हैं इसलिए आज हम मुंह के छाले की उत्तम दवाइयां तथा मुंह के छाले उत्तम दवाई, मुंह के छाले की एलोपैथिक दवा, मुंह के छाले की क्रीम, मुंह के छाले होने के कारण और उपाय आदि मुंह के छाले से संबंधित उपाय के बारे में बताएं। ‌

यदि आप मुँह के छालों की best tablet के बारे में इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ पर जाएँ: Best medicine for mouth ulcer

Image

Medicine

Discount

Where to Buy

Smyle Mouth Ulcer Gel

Upto 7%

Orasore Mouth Ulcer Relief Gel

Upto 20%

मुंह के छाले होने के कारण

अगर आप लगातार मुंह के छालों के होने से परेशान है तो यह आपके खराब पाचन तंत्र के कारण हो सकता है। जब भी आपका पेट खराब होता है या आपको कब्ज एसिडिटी जैसी समस्या बनी ही रहती है तो आपके पेट में एसिड उत्पन्न होता है जिसकी गर्मी से मुंह में छाले हो जाते हैं। ‌

हालांकि मुंह के छाले होने के निम्नलिखित कारण भी होते हैं-: 

मुंह-के-छाले-होने-के-कारण

  • भोजन करते वक्त गलती से दांत के आसपास का मांस ( गाल) चबा जाना।‌
  • जीभ का कट जाना।
  • किसी बैक्टीरिया चीज का सेवन।‌
  • विटामिन बी की कमी।
  • धारीदार टूथब्रश के इस्तेमाल से।
  • अत्याधिक सोडियम वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल।
  • विटामिन सी युक्त पदार्थ जैसे संतरा अनानास और स्ट्रॉबेरी का अत्याधिक सेवन।
  • महिलाओं में पीरियड के दौरान हार्मोनल परिवर्तन के कारण।
  • नींद की कमी के कारण।
  • तनाव होने के कारण।
  • संक्रमण के कारण।

ध्यान दें: चिकन पॉक्स के कारण- लक्षण, उपचार

मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय 

मुंह के छाले से हर कोई परेशान हो जाता है क्योंकि मुंह के छालों से एक तीव्र दर्द का एहसास होता है जिससे व्यक्ति ना तो खाना खा पाता है और ना ही ठीक से आराम कर पाता है। हालांकि जब मुंह के छाले पड़ जाए तो उस वक्त मसालेदार या तला भुना खाना बंद कर देना चाहिए।

मुंह-के-छाले-ठीक-करने-के-घरेलू-उपाय

क्योंकि यह आपकी छालों पर तीव्र वार करके आप के छालों के दर्द को बढ़ा सकते हैं जिससे समस्या और भी बड़ी हो सकती है या छाले का आकार बड़ा होकर यह गंभीर छाले के रूप में बदल सकता है। इसके अलावा आप यहां पर पथरी तोड़ने की दवा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां अर्जित कर सकते हैं।

अगर आप के छाले जी ठीक नहीं हो रहे हैं तो आप मुंह के छालों को ठीक करने के लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय को अपना सकते हैं-: 

  • अगर आप मुंह के छालों को ठीक करने के घरेलू उपाय को ढूंढ रहे हैं तो आपको शहद और मुलेठी का घरेलू नुस्खा बहुत काम आ सकता है। शहद और मुलेठी का पाउडर का इस्तेमाल आप के छालों को ठीक कर सकता है जिसके लिए आपको शहद और मुलेठी के पाउडर को मिक्स करके इन्हें छालों पर लगाना है और मुंह को खोल के लार को टपकने देना है। ‌
  • कत्था मुंह के छालों को ठीक करने में एक लाभकारी उपाय के रूप में जाना चाहता है। कत्था को शहद और मुलेठी के साथ मिक्स करके छालों पर लगाने से काफी आराम मिलता है।
  • अगर आप मुंह के छाले के दर्द से परेशान है तो आपको सबसे पहले एक गिलास पानी में नींबू और शहद मिलाकर कुल्ला करना है। इसके अलावा आप एक चम्मच धनिया पाउडर को पानी में उबालकर ठंडा होने पर इसके पानी से कुल्ला करे तथा इसमें आपको काफी फायदा नजर आएगा। ‌ ‌
  • तुलसी आयुर्वेदिक उपचार में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है तथा मुंह के छालों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होती है। ‌ मुंह के छालों की समस्या में तुलसी के 3 से 4 पत्तों को चबाकर उसका सेवन करना चाहिए।
  • मुंह के छालों की समस्या में शहद और इलायची पाउडर को मिक्स करके इन्हें छालों पर लगाना चाहिए, इससे दर्द में काफी राहत महसूस होती है। ‌
  • जब आपको मुंह के छालों से तीव्र दर्द महसूस हो तो आप बर्फ का टुकड़ा हल्का-हल्का छालों पर लगा सकते हैं या फिर संभव हो तो बर्फ के टुकड़े को मुंह में रख सकते हैं जिससे मुंह के छालों की सूजन में कमी आती है और दर्द से राहत मिलती है। 

छालों-को-ठीक-करने-के-लाभकारी-उपाय

नोट: बीपी (ब्लड प्रेशर) कम करने के घरेलू उपाय

मुंह के छाले ठीक करने की दवाइयां

मुंह में छाले अक्सर जीभ, दातों के पास नजदीक मास और गले के अंदर होते हैं और यह सफेद एवं लाल रंग के दानों की तरह दिखाई देते हैं। मुंह के छाले कई बार पेट में गर्मी से या पेट में इंफेक्शन जैसे कब्ज और एसिडिटी से छाले हो सकते हैं। यदि शरीर में आयरन विटामिन b12, जिंक तथा फोलिक एसिड आदि तत्वों की कमी हो तो भी छाले की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

मुंह-के-छाले-की-उत्तम-दवाइयां-(Best Tablet for mouth ulcer)

सोडियम तथा दवाई युक्त माउथवॉश का इस्तेमाल करने से भी छात्रों की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ‌मुंह के छालों में व्यक्ति को किसी भी तरह की मिर्ची-मसाले वाला खाना खाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि यह छालों पर तीव्र वार करता है जिससे दर्द अधिक होता है। ‌

हालांकि यह समस्या सामान्य तौर पर 10 दिन के अंदर चली जाती है लेकिन अगर आप को गंभीर छाले हुए हो तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सामान्य मुंह के छालों की समस्या होने पर आप नीचे दी गई छालों की दवाइयां तथा मुंह के छाले की क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं-:

  • अगर आप मुंह के छालों से पीड़ित होते हैं तो आपको मुंह के छालों की क्रीम या दवा (Orasore) का इस्तेमाल करना चाहिए तथा यह आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी। ‌
  • विटामिन बी कांपलेक्स खाने से भी आपकी मुंह के छाले ठीक हो सकते हैं तथा यह शरीर में विटामिन बी की कमी को भी पूरा करता है।
  • Tablet Limcee 500 छालों की समस्या में असरकारक साबित होती है। ‌
  • Smile Gel कई वर्षों से मुंह के छालों की समस्या में काफी मददगार रहता है तथा इस जेल का ठंडक का अहसास छालों की जलन एवं दर्द को कम करने में सहायता करता है।
  • Fitgel Mouth Gel मुंह के छालों की दर्द एवं जलन को ठीक करते हैं तथा इसको डॉक्टर की अनुसार या मेडिसिन विक्रेता के दिशा निर्देश अनुसार लिया जा सकता है।
  • Emergel बाजार में आसानी से मुंह के छालों को ठीक करने के लिए उपलब्ध है। ‌ इस दवा का उपयोग डॉक्टर या मेडिसन विक्रेता के दिशा-निर्देश अनुसार किया जा सकता है।
  • Curasil Mouth ulcer gel का उपयोग मुंह के छालों की सूजन एवं दर्द में कर सकते हैं। ‌
शायद आपको इन सभी विषयों के बारे में पढ़ने की रुचि हो
Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital

Recently Joined
June 26, 2023
July 20, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.