आज के इस लेख में हम आपको डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाले मोंटिना एल सिरप के बारे में बताएंगे। इस दवा का इस्तेमाल बच्चों के द्वारा ही किया जाता है। बच्चों को अक्सर खांसी जुकाम जैसी कई एलर्जी के लक्षण हो जाते है।
इन सभी का यह एक ही इलाज है मोंटिना एल सिरप। इस लेख में हम इस सिरप के उपयोग, इसके नुकसान और खुराक के साथ ही इसके सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में भी जानेंगे। आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।
मोंटिना एल सिरप के उपयोग व फायदे – (Uses and Benefits of Montina L Syrup In Hindi)
हम ऊपर बता चुके है कि यह सिरप खासतौर से बच्चों के लिए तैयार किया गया है। और एक सिरप के कई इस्तेमाल है। आइए सबसे पहले इस सिरप के उपयोग के बारे में जानने से शुरुआत करते हैं।
ध्यान दें: खदिरारिष्ट सिरप के फायदे
- यदि एलर्जी के कारण बच्चों की आंखों से पानी आ रहा हो तो उन्हें यह सिरप दिया जा सकता है।
- कई बार बच्चों को एलर्जी की वजह से बहुत अधिक छींके आती है ऐसी स्थिति में भी उन्हें यह सिरप दे सकते हैं।
- यदि एलर्जी की वजह से बच्चों को खुजली हो रही हो तो भी यह सिरप दिया जा सकता है।
- बच्चों के भीतर एलर्जी का एक लक्षण सूजन भी हो सकती है आप ऐसा होने पर भी उन्हें यह सिरप पिला सकते हैं।
- यदि आप के बच्चों को एलर्जी हो गई है और उसकी नाक बहुत अधिक बह रही हैं तो आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते है।
- परागज ज्वर की स्थिति में भी यह सिरप बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है।
- इस सिरप का इस्तेमाल हे फीवर की स्थिति में भी किया जा सकता है। यह कुछ लक्षणों के कारण उत्पन्न हो जाता है।
- इस सिरप की माध्यम से त्वचा की एलर्जी भी सही की जा सकती है।
इसके आलावा आप यहाँ पर cremaffin syrup uses in hindi में सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी हासिलकर सकते हैं।
मोंटिना एल सिरप के साइड इफेक्ट्स – (Side effects of Montina L Syrup In Hindi)
जहां इस सिरप को लेने से बच्चों को बहुत आराम मिलता है तो वहीं इस सिरप को लेने के बहुत से हानिकारक दुष्प्रभाव भी है। जिनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई गई है।
- इस सिरप को लेने से लीवर में एंजाइम बढ़ सकता है।
- इस सिरप का सेवन करने से मिचली आ सकती है।
- बुखार भी इस दवा का सेवन करने से होने वाला आम साइड इफेक्ट है।
- कुछ बच्चों में इस दवा का सेवन करने के बाद रैशेज की समस्या पाई गई है।
- बहुत से बच्चों को इस दवाई को लेने के बाद उल्टियां लग गई है।
- कुछ बच्चों में इस दवाई को लेने के बाद मुंह में सूखापन महसूस हुआ है।
- इस तरह से डायरिया यानी की दस्त की समस्या भी हो जाती है।
- इस दवाई को लेने के बाद बच्चों को बहुत अधिक नींद आती है।
- कुछ बच्चों को इस दवाई का सेवन करने के बाद बहुत अधिक थकान महसूस होती है।
- बहुत से बच्चों को इस दवाई के सेवन के बाद सिर दर्द महसूस होता है।
इतना ही नहीं बल्कि आप यहाँ पर Alkasol syrup uses in hindi में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचनाओं को हासिल कर सकते है।
मोंटिना एल सिरप की खुराक – (Montina L Syrup Dosage In Hindi)
इस सिरप की खुराक तो आपको डॉक्टर द्वारा ही बताई जाएगी क्योंकि यह बच्चे की आयु और बच्चे की स्थिति को देखते हुए भिन्न हो सकती है। लेकिन यहां पर हम आपको यह अवश्य बता सकते हैं कि इस सिरप की खुराक चाहे कोई भी हो इसे मापने वाले कप से ही मापे।
और इसे लेने की शुरुआत करने से पहले इस पर दिए गए दिशा निर्देश अवश्य पढ़ ले। इस सिरप को इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से हिला लेना चाहिए। आप इस सिरप को या तो खाली पेट ले सकते हैं या फिर भोजन करते हुए भी ले सकते हैं लेकिन यह याद रखे कि इस सिरप को रोज एक ही समय पर लिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Grilinctus syrup uses in hindi
मोंटिना एल सिरप से सावधानियां – (Precautions with Montina L Syrup In Hindi)
इस सिरप को लेकर यहाँ पर कुछ सावधानियों के बारे में बताया गया है जिंकेबरे में जानना अति आवशयक है ताकि इस दवा के सेवन से आपको किसी तरह का कोई नुकसान न हो सावधानियों के बारे में वर्णन इस प्रकार किया गया है।
- जब भी आप इस सिरप को पीने के लिए जाएं तो सबसे पहले इस पर दी गई एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें।
- बच्चों को यह सिरप देने से पहले जब डॉक्टर उनके लिए यह सिरप दे रहा हो तो डॉक्टर को बच्चों की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में बता दे। वह किस बीमारी से जूझ रहा है तो यह भी बता दे। यदि उसे किसी प्रकार का जन्म दोष है तो वह भी डॉक्टर को बता देना चाहिए।यदि इस सिरप में कोई ऐसा घटक मौजूद है जिससे कि आपके बच्चों को एलर्जी है तो तुरंत डॉक्टर को बता दें।
- यह सभी बहुत ही सामान्य सावधानियां है जो किसी भी दवा का सेवन करने से पहले बरती जानी चाहिए जिससे कि आपको हानिकारक दुष्प्रभाव न झेलने पड़े।
आप यहाँ पर इन सभी दवाइयों से जुडी आवशयक जानकरी हासिल कर सकते है।
- Duphalac syrup uses in hindi
- Maxtra syrup uses in hindi
- M2 tone syrup uses in hindi
- Neeri syrup uses in hindi
- Kumaryasava syrup uses in hindi
निष्कर्ष – (Conclusion)
हम आशा करते है कि खासतौर से बच्चों के लिए तैयार किए गए सिरप मोंटिना एल के बारे में लिखा गया यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। लेकिन साथ ही हम आपको यह बात बता देना चाहते है कि किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करना हानिकारक साबित हो सकता है।
2 comments
हम जानना चाहते हैं कि क्या इस सिरप का उपयोग करने से छोटे बच्चों को होने वाली खुजली या फिर खुजली की वजह से जो निशान होते हैं क्या इन सभी समस्याओं से निजात दिलाई जा सकती है ??
जैसा कि आपने बताया कि इस दवा के साइड इफेक्ट भी बहुत है करना चाहते हैं कि इसीलिए हम जानना चाहते हैं कि क्या छोटे बच्चों को एलर्जी से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग करना चाहिए या नहीं ?