Home » मोंटेक एलसी टैबलेट (Montek Lc Tablet) के उपयोग, फायदे, नुकसान और पूरी जानकारी

मोंटेक एलसी टैबलेट (Montek Lc Tablet) के उपयोग, फायदे, नुकसान और पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको एक बहुत ही सामान्य सी दवा के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसका इस्तेमाल आमतौर पर लोगों द्वारा किया जाता है जी हां यहां पर हम बात कर रहे हैं मोंटेक एलसी टेबलेट की जो आपको मौसमी एलर्जी से बचाए रखने में मदद करती है। 

मोंटेक एल सी टेबलेट के लाभ

यह दवा एक ल्यूकोटराइन रेसिप्टर के रूप में जानी जाती है इसका इस्तेमाल आमतौर पर मौसम के बदलने के बदलने के कारण हुई समस्या से निजात पाने के लिए किया जाता है।

tablet benefits in hindi - फायदे

अब तक आप यह चीज समझ गए होंगे कि यह एक मौसम में एलर्जी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है आइए इसके उपयोग के बारे में एक-एक कर विस्तार से जानते हैं।

आप यहां पर albendazole tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मोंटेक एल सी टेबलेट के उपयोग – (Uses of Montek LC Tablet in Hindi)

इस दवा को एक से अधिक प्रकार की एलर्जी से निजात पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

ध्यान दें: Zerodol sp tablet uses in hindi

  • यदि किसी व्यक्ति को किसी जानवर के काटने से कोई एलर्जी हो गई है तो वह इस दवा का इस्तेमाल कर इससे राहत पा सकता है।
  • किसी जानवर के काटने के कारण हुई बुखार के दौरान भी इस दवा को लिया जाता है।
  • बहुत अधिक नाक बहने की स्थिति में भी इस दवा को लिया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को धूल मिट्टी के कारण खांसी जुकाम हो गया है तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • जब व्यक्ति की आंखों से बहुत पानी बह रहा होता है तो इस दवा का इस्तेमाल कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 
  • आंखों में खुजली होने की स्थिति में भी दवा फायदेमंद साबित होती है। 
  • भयंकर सिर दर्द की स्थिति में आप इस दवा को ले सकते हैं।
  • सामान्य खांसी, जुकाम, सर्दी, बुखार में इस दवा का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।

इसके अलावा यदि आप शरीर में किसी भी प्रकार के संक्रमण से संबंधित समस्या से परेशान हैं तो आप यहां पर azithromycin 500 uses in hindi में संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मोंटेक एल सी टेबलेट के नुकसान

इस दवा को खाने से व्यक्ति को कुछ साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है आइए हम आपको इन्हीं साइड इफेक्ट के बारे में विस्तार से बता देते हैं। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा को लेने के बाद पसीना बहुत अधिक होने लगती है।
  • इस दवा का सेवन करने से गैस की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  • इस दवा को लेने से नाक से खून भी बहता है।
  • उल्टी की समस्या भी इस दवा का मुख्य साइड इफेक्ट है।
  • इस दवा को लेने से मिचली भी आती है।
  • व्यक्ति को छाती में जकड़न का एहसास भी होता है।
  • मूत्र त्याग करने में भी दर्द होता है।
  • दृष्टि धुंधलाने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  • नींद भी कम आने लगती है।
  • कुछ समय तक सिर दर्द भी बना रहता है।
  • व्यक्ति को कब्ज की समस्या का सामना भी करना पड़ता है।
  • स्किन पर रेड रैशेज भी होने लगते हैं।
  • अपच की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  • बहुत अधिक सुस्ती का एहसास भी होता है

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

मोंटेक एल सी टेबलेट का इस्तेमाल कौन सी बीमारी वाले व्यक्तियों को नहीं करना चाहिए?

बहुत सी बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान यदि व्यक्ति इस टैबलेट का सेवन कर लेता है तो उसे जरूरत से ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों के बारे में एक-एक कर बताने जा रहे हैं।

montek lc ka upyog kin bimari wale vyakti ko nahi karna chahiye

यह भी पढ़ें: Meftal spas tablet uses in hindi

इसीलिए यदि आप इन बीमारियों से ग्रसित है तो इस दवा का इस्तेमाल न करें यदि आप करना भी चाहते हैं तो डॉक्टर को अपनी पूरी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में बता दे। 

  • कोई भी बुजुर्ग रोगी इस दवा का इस्तेमाल न करें। बुजुर्ग रोगियों के लिए यह दवा अच्छी नहीं होती है
  • किडनी की बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति भी इस दवा को ना लें। किडनी की बीमारी वाले व्यक्तियों के लिए इस दवा का प्रयोग हानिकारक बताया गया है लेकिन आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आप डॉक्टर से सलाह कर ऐसा कर सकते हैं।
  • लीवर की समस्या वाले लोगों को भी यह दावा नहीं लेनी चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति को लेवोसेट्राजिन से एलर्जी है तो उसे इस दवा से बहुत ही दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • अस्थमा के रोगी को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति के गुर्दे में कैंसर है उसे इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • चुर्ग-स्ट्रॉस सिंड्रोम के लक्षण होने की स्थिति में इस दवा के सेवन से दूरी बनाकर रखना उचित होगा।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार के आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस दवा के बारे में तमाम जानकारी दे देने के बावजूद हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि किसी भी दवाई का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना व्यक्ति के लिए बहुत अधिक हानिकारक भी साबित हो सकता है।

यहां तक की यह कई बार मौत का कारण भी बन जाता है इसीलिए मोंटेक एल सी टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है।

You may also like

6 comments

Shubham मई 29, 2024 - 2:24 अपराह्न

मौसम बदलते ही जुकाम सर्दी खांसी आदि जैसी समस्याएं व्यक्ति के सामने आती हैं क्या Montek Lc Tablet का उपयोग करने से इन सभी समस्याओं से कुछ ही समय में आराम मिल जाता है ??

Reply
sonam फ़रवरी 1, 2025 - 3:17 अपराह्न

मैं इस दवा को फिर किया है तो मेरी मेरी एलर्जी हो गई थी जब मैं इस दवा का उपयोग किया था इससे मेरी छींक खांसी जुखाम सब बंद हो गए थे यह दवा चाहिए इसको ले और अपनी बीमारी को भगाए यह डॉक्टर से सलाह से मैं स्कूल लिया था आप बिना डॉक्टर की सलाह के अनुसार न लीजिए क्योंकि यह आपको दिक्कत है पहुंचा सकती है अगर आपको दवा लेनी है तो आप डॉक्टर के पास जाएं अपनी बीमारी का इलाज बताएं तो आपको यह दावा देंगे आप इस दवा के बारे में भी डॉक्टर को बता सकते हैं तो वह आपको सलाह दे सकते हैं कि यह बीमारी में इस दवा को ले सकते हैं या नहीं ले सकते हैं

Reply
kamlesh फ़रवरी 1, 2025 - 3:18 अपराह्न

इस दवा को लेने के बाद मुझे नींद थोड़ी ज्यादा आ गई थी मुझे थोड़ी घबराहट भी हो रही थी लेकिन जो मेरे एलर्जी हो रही थी इस दबाने कुछ ही दिनों में मेरी एलर्जी को ठीक कर दिया था फिर मेरे वह एलर्जी दोबारा से नहीं हुई मोंटेक एलसी लेने के बाद मेरी बीमारी दूर हो गई थी बस थोड़ी घबराहट होने लगी थी क्योंकि यह दावा थोड़ा हाई लेवल के तो इसलिए कृपया देख कर लीजिए कमजोर व्यक्ति इस दवा को न लीजिए डॉक्टर के कहने पर ही लीजिए

Reply
naresh फ़रवरी 1, 2025 - 3:19 अपराह्न

यह दवा सर्दी और एनर्जी के लिए बहुत ही बढ़िया होते हैं क्योंकि यह शुरुआत में थोड़ा चक्कर देते लेकिन कुछ ही दिनों में या शरीर में एडजस्ट होकर आपकी बीमारी को खत्म कर देती है क्योंकि यह थोड़ा समय लेते लेकिन यह समय अपने हिसाब से लेती है यह समय ऐसा लेते कि उसे बीमारी को लंबे समय तक भगा देती है ताकि आपको हर 3 महीने में 5 महीने में आपको वह बीमारी ना हो तो कृपा करके दवाई कर ले भरपूर मात्रा में उपयोग करेंगे ज्यादा मात्रा में भी नहीं मैं डॉक्टर के कहने पर ही ले क्योंकि मैं काफ़ी कमेंट में देखा है कि डॉक्टर के नाम ज्यादा लिया जा रहा है क्योंकि हर किसी को पता है की दवाई डॉक्टर के कहने पर लेनी चाहिए

Reply
manish फ़रवरी 1, 2025 - 3:21 अपराह्न

मैं इस दवा को लेने से पहले मुझे अस्थमा था तो अस्थमा के कारण मैं दवा को लिया था क्योंकि यह दावा अस्थमा को अच्छे से खत्म कर दिया कोई भी शरीर में मुझे दिक्कत ना हुई क्योंकि से नींद भी मुझे थोड़ी ज्यादा आ गई थी मेरी नींद में भी सुधार हुआ तो मेरी थकान शरीर की सारी मिट गई थी क्योंकि इस दवा से मुझे काफी फायदा हुआ तो कृपया करके इस दवा को ले कोई भी दिक्कत ना है कोई भी साइड इफेक्ट ना है तो लीजिए आप भी अपनी बीमारी को बधाई धन्यवाद धन्यवाद

Reply
priya फ़रवरी 1, 2025 - 3:23 अपराह्न

हमें कोई भी दवा लेनी चाहिए तो मैं डॉक्टर से पूछ कर लेनी चाहिए क्योंकि हर बीमारी के लिए कोई एक दवा नहीं होती यह दवा के बारे में आपने अच्छा बताया है आपने इस दवा के बारे में जो भी इनफॉरमेशन दिया जाएगा अच्छी बताइए यही इनफॉरमेशन मुझे एक्स्ट्रा पता चली डॉक्टर बस इतना ही इनफॉरमेशन देते हैं जितना उनको पता होता है आपने इस दवा के बारे में अच्छा इनफार्मेशन दे रखा है मैं जब इस दवा को लिया तुम मेरी जो एलर्जी खत्म हो गई जो अस्थमा की बीमारी थी वह भी खत्म हो गई थी नींद में भी काफी सौदा रहा है मुझे घबराहट होती थी जब भी मैं कहीं अकेली जाती थी तो कृपा करके इस दवा के इनफार्मेशन देने के लिए धन्यवाद

Reply

Leave a Comment