Home » कुमार्यासव सिरप (kumaryasava Syrup) के उपयोग सिरप के स्वास्थ्य लाभ

कुमार्यासव सिरप (kumaryasava Syrup) के उपयोग सिरप के स्वास्थ्य लाभ

by Anjita Yadav

बदलते वक्त के साथ लोगों ने स्वदेशी सामान की ओर रुख कर लिया है। स्वदेशी ने अपनी पकड़ लोगों पर बना ली है। दवाईयों में लोग आयुर्वेद की ओर रुख कर रहे है। क्योंकि यह दवाईयां बिना किसी साइड इफेक्ट के रोग को ठीक करने की क्षमता रखती है। 

आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक आयुर्वेदिक दवा कुमार्यासव सिरप के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए शुरुआत करते हैं आज के इस लेख की। 

कुमार्यावास सिरप क्या है? – (What is Kumaryavas In Hindi)

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक तरल है। यह पूरी तरह से हर्बल दवा है। इसे कुमार असावा के नाम से भी जाना जाता है। इस सिरप का उपयोग कई प्रकार के रोगों से लड़ने के लिए किया जा सकता है।

कुमार्यावास-सिरप-क्या-है

इसमें अल्कोहल की मात्रा 5 से 10 प्रतिशत तक पाई जाती है। इस आयुर्वेदिक फार्मूले में एलोवेरा मुख्य रूप से पाया जाता है।

इसके अलावा आपको सांस से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी है तो आपको अर्जुनारिष्ट सिरप के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए। 

कुमार्यावास सिरप के उपयोग – (Uses of Kumaryavas Syrup In Hindi)

वैसे तो यह सिरप बहुत से रोगों का उपचार करने की क्षमता रखता है लेकिन इसके कुछ मुख्य इस्तेमाल हम आपको नीचे बताने जा रहे है। इस सिरप के उपयोग को लेकर यहां पर विभिन्न प्रकार की रहस्यमई जानकारियां प्रदान की गई है जिनका वर्णन इस प्रकार किया है।

कुमार्यावास-सिरप-के-उपयोग

  • कब्ज की समस्या से निजात दिलाए: क्योंकि इस सिरप में एलोवेरा मुख्य तत्व के रूप में होता है इसलिए यह पुराने से पुराने कब्ज से लड़ने की क्षमता भी रखता है।
  • मासिक धर्म चक्र को रेगुलर करें: यह पीरियड्स में होने वाले हैवी फ्लो को कंट्रोल करता है। यह पीरियड्स में होने वाले दर्द से भी राहत दिलाता है। 
  • इम्यूनिटी बढ़ाता है: इस सिरप में बहुत से ऐसे तत्व मिलाए जाते हैं जो एक बहुत ही बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में जाने जाते हैं। इन्हीं तत्वों के कारण से यह सिरप इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मनुष्य के शरीर को ताकत देता है और शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत भी देता है। 
  • सांस की समस्या में कारगर: यह सांस से संबंधित बीमारियों में भी काम आता है। साथ ही यह अस्थमा, खांसी जैसे रोगों को भी काफी हद तक ठीक कर देता है। यदि इस सिरप को रोज पिया जाए तो यह फेफड़ों की कम करने की क्षमता को सही कर देता है। 
  • लीवर में भी सुधार करें: लिवर शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है जिस पर व्यक्ति का पूरा स्वास्थ्य निर्भर करता है। यह सिरप लीवर की कार्य करने की क्षमता को काफी हद तक बढ़ा देता है। यह लीवर के कई रोग जैसे की हेपेटाइटिस और पीलिया में भी काफी मददगार साबित होता है। 
  • भोजन पचाने में मददगार: यह सिरप मनुष्य की भूख बढ़ाता है और उसे कब्ज, सूजन जैसी कहीं समस्या से राहत दिलाता है।

इतना ही नहीं यह व्यक्ति के शरीर को बहुत से पोषक तत्व पचाने में भी मदद करता है। और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं से पूर्ण रूप से छुटकारा पाना है तो लिव-52 सिरप के बारे में दी गई पूरी जानकारी प्राप्त करें।

कुमार्यासव के इस्तेमाल से सावधानियां – (Precautions while using Kumaryasava In Hindi)

किसी भी दवा को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में जान लेना बेहतर होता है। कुछ सावधानियां जो इस सिरप को इस्तेमाल करने से पहले बरती जानी चाहिए।

इसके साथ-साथ आप यहां पर त्वचा संबंधित रोगों के निवारण हेतु खदिरारिष्ट सिरप के उपयोग के बारे में पूरी जानकारी विस्तार सहित जान सकते हैं

कुमार्यासव-के-इस्तेमाल-से-सावधानियां

  • हमेशा याद रखें कि इस सिरप का सेवन खाना खाने के बाद ही करना है।
  • इस सिरप को 15 से 30 मिली मात्रा को मात्रा को इतने ही पानी में मिलाकर पीना चाहिए। 
  • बेहतर होगा कि आप इस्तेमाल से पहले इसकी सही खुराक और अन्य जानकारी किसी बेहतर डॉक्टर से लें।
  • यह भी हमेशा याद रखें की किसी भी दवाई का इस्तेमाल व्यक्तियों की स्थिति पर निर्भर करता है। 
  • यदि डायबिटीज वाले व्यक्ति इस सिरप का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और डॉक्टर की सलाह से ही यह सिरप लेना चाहिए।
  • गर्भवती महिला भी इस सिरप को डॉक्टर की सलाह के बिना न लें। 

यह भी पढ़ें: अश्वगंधारिष्ट की सेवन विधि

कुमार्यावास सिरप के साइड इफेक्ट – (Side effects of Kumaryavas Syrup In Hindi)

वैसे तो इस सिरप का सेवन बेहद सुरक्षित है लेकिन फिर भी इसके साइड इफैक्ट्स के बारे में जान लेना उचित होगा।

कुमार्यावास-सिरप-के-साइड-इफेक्ट

  • डायबिटीज वाले व्यक्ति इसका सेवन ज्यादा ना करें और यदि कर भी रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह से करें क्योंकि इसमें गुड़ मौजूद होता है। 
  • यदि व्यक्ति को इसे इस्तेमाल करने के बाद कुछ समस्याएं जैसे कि दस्त या सूजन या व्यक्ति का पेट खराब हो रहा है तो ऐसे मनुष्य को इसका सेवन तुरंत रोक देना चाहिए। 
  • हमेशा याद रखें कि यह सिरप एंटीबायोटिक के साथ इंटरेक्शन करता है। साथ ही यह इम्यूनप्रेसेट्स या फिर ऐसी दवाई जो रक्त को पतला करने का कार्य करती हैं के साथ भी इंटरेक्शन करता है।

हमारे द्वारा नीचे दिए हुए सभी दवाइयों के विषय में बेहतर तथा उपयोगी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

इस लेख के माध्यम से हमने आपको कुमार्यासव सिरप के बारे में अधिकांश जानकारी देने का प्रयास किया है। हमने आपको बताया कि यह सिरप किस-किस तत्व से बना हुआ है और यह सिर्फ कब प्रयोग किया जा सकता है।

हमने आपको इसे इस्तेमाल करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप किसी चिकित्सक की सलाह लें।

You may also like

8 comments

Reena Sharma सितम्बर 22, 2023 - 5:39 अपराह्न

कुमार्यासव सिरप के उपयोग (kumaryasava Syrup Uses) जैसा कि अपने यहां पर इस दवाई के बारे में यह बताया है कि सांस से संबंधित बीमारियों से लड़ने के लिए यह दवाई उपयुक्त है अथवा स्वसन तंत्र की समस्याओं से भी इस दवाई की सहायता से छुटकारा पाया जा सकता है क्या यह दवाई सच में इतनी कारगर है ??

Reply
kulvinder अक्टूबर 12, 2023 - 3:54 अपराह्न

कुमार्यासव सिरप का सही मात्रा में सेवन करने से शरीर को बहुत सारे चमत्कारिक फायदे होते हैं इसके साथ-साथ मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं कि क्या इस सिरप को भोजन के बाद सेवन करने से बहुत पाचन तंत्र जैसी समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है अथवा नहीं और साथ ही हमें यह भी बताएं कि क्या इस सिरप का उपयोग रोजाना किया जा सकता है इसके किसी तरह के दुष्प्रभाव तो नहीं होंगे ?

Reply
Vimal दिसम्बर 4, 2023 - 7:27 अपराह्न

अपने शरीर के इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाने के लिए क्या यह सिरप उपयुक्त है क्या हम इस दवा के उपयोग से बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के अपने शरीर को अंदरुनी मजबूती प्रदान कर सकते हैं ??

Reply
Rajneesh kumar जनवरी 2, 2024 - 6:29 अपराह्न

कुमार्यासव सिरप के उपयोग (kumaryasava Syrup Uses) के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के सेवन से क्या व्यक्ति तुरंत ही कब्ज की समस्या से छुटकारा पा लेता है या फिर इस प्रक्रिया में कुछ समय लगता है ?

Reply
Kuldeep जनवरी 2, 2024 - 6:31 अपराह्न

यह आयुर्वेदिक दवा बाजार में किन दामों पर मिलती है क्या इस दवा को लेने के लिए डॉक्टर की पर्चे की आवश्यकता होती है या नहीं ?

Reply
Nirmal Singh जनवरी 2, 2024 - 6:33 अपराह्न

कुमार्यासव सिरप के उपयोग (kumaryasava Syrup Uses in hindi) के बारे में हमने काफी अच्छी और उपयोगी जानकारियां प्राप्त की हैं जो कि अक्सर हमारे जीवन में काम आती रहेगी इस दवा के आनेको फायदे हैं इसके बारे में हमें जानकर अति प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा इस दवा के बारे में जो भी जानकारी हमने प्राप्त की है उसके लिए हम आपके आभारी हैं धन्यवाद।

Reply
Ahana जनवरी 30, 2024 - 6:06 अपराह्न

हमने कुमार्यासव सिरप के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में जाना और यह पाया है कि इस दवा से श्वसनतंत्र से जुडी समस्याओं का खात्मा किया जा सकता है हम यह जानना चाहते है कि अस्थमा की बीमारी को खत्म करने के यह दवा उपयुक्त है या नहीं ???

Reply
Komal अप्रैल 15, 2024 - 12:04 अपराह्न

kumaryasava Syrup के बारे में हम नहीं आ जाना है कि इसमें एलोवेरा के तत्व भी मौजूद होते हैं इसका मतलब क्या यह सिरप त्वचा से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु भी उपयोग में लाई जा सकती है?

Reply

Leave a Comment