Home » खदिरारिष्ट सिरप (Khadirarishta Syrup) के उपयोग से त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा

खदिरारिष्ट सिरप (Khadirarishta Syrup) के उपयोग से त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा

by Anjita Yadav

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल लोग अंग्रेजी दवाईयों से ज्यादा आयुर्वेदिक दवाईयों पर विश्वास करने लगे हैं। खासकर जब बात त्वचा से संबंधित रोगों की आती है तो लोग आयुर्वेदिक दवाईयों और घरेलू नुस्खे का ही रुख करते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक आयुर्वेदिक काढ़े के बारे में बताने वाले हैं जो मुख्य रूप से चर्म रोग का इलाज करता है। तो आइए शुरू करते है आज का लेख जो खदिरारिष्ट सिरप के बारे में हैं।

खदिरारिष्ट सिरप क्या है? – (What is Khadirarishta Syrup In Hindi)

खदिरारिष्ट सिरप के उपयोग फायदे नुकसान आदि से जुड़ी सभी प्रकार की तथ्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई हैं जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

खदिरारिष्ट-सिरप-क्या-है_

यह पीपल, लौंग, बहेड़ा, चीनी, आंवला, शहद, गुड़, जायफल, नागकेश्वर, देवदारू, बावची, खैरसार, कंकोल, तेजपात, दालचीनी, धाय का फूल, दारू हल्दी और क्वाथ द्रव्य आदि से बना हुआ एक काढ़ा है।

इसके अलावा यदि आप लीवर संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं और पाचन तंत्र की समस्याओं से निदान पाना चाहते हैं तो लिव-52 सिरप के बारे में उपयुक्त जानकारियां प्राप्त करें।

खदिरारिष्ट सिरप के उपयोग – (Uses of Khadirarishta Syrup In Hindi)

यह आयुर्वेदिक दवाई बहुत से रोगों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इसके कुछ विशेष उपयोगो के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। इस सिरप उपयोग से जुड़ी जानकारी का संक्षिप्त में वर्णन किया गया है।

इसके अलावा आप यहां पर पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु Omee d tablet uses in hindi में बेहतर तथा उच्चतम स्तर की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

खदिरारिष्ट-सिरप-के-उपयोग

यह भी पढ़ें: kumaryasava syrup uses in hindi

खदिरारिष्ट सिरप का उपयोग पिंपल के उपचार में फायदेमंद – (Use of Khadirarishta Syrup is Beneficial in the Treatment of Pimples)

इस सिरप का इस्तेमाल वह व्यक्ति कर सकता है जिसे पिंपल और मुंहासे लगातार बने हुए हैं। क्योंकि यह सिरप उन कीटाणुओं को पनपन से रोक देता है जो मुंहासे को जन्म देते हैं। साथ ही यह पहले से हुए मुंहासे में भी कीटाणुओं को पनपने से रोकता है।

पिंपल-आदि-के-उपचार-में-फायदेमंद

यह स्किन को ऑयली होने से रोकता है क्योंकि ऑइली स्किन ही मुंहासे को जन्म देती है।

  • पाचन स्वास्थ्य को अच्छा बनाएं: यह मल को मुलायम कर कब्ज के इलाज में मदद करता है। इसमें कृमिनाशक गुण मौजूद होते हैं जो की आंतों में होने वाले टेपवर्म और राउंडवर्म को समाप्त कर देते हैं। 
  • श्वास रोगों का इलाज: यह सांस की बीमारियों का भी इलाज करता है। जैसे की सर्दी खांसी और अस्थमा।
  • लिवर को ठीक करें: यह लिवर में पाए जाने वाले सभी विषाक्त पदार्थों को हटा देता है। यह पुलिया का इलाज भी करता है। इतना ही नहीं यह लीवर को अल्कोहल के दुष्प्रभाव से भी बचाता है। 
  • दाद खाज की मशहूर दवा: यह सिरप दाद खाज खुजली का इलाज करने में भी लाभकारी है। यह दाद खाज खुजली पैदा करने वाले कीटाणु को खत्म कर देता है। 

Khadirarishta-Syrup-ke-upyog-pimple-ke-liye

इसके अलावा यह सिर्फ बहुत सी बीमारियों का इलाज करता है जैसे की: 

  • हृदय रोगों से लड़ने में मदद।
  • आमविकर से लड़ता है।
  • वात पित्त कफ रोग में भी इलाज करें।
  • त्वचा के कैंसर में भी लाभकारी।

यदि इस सिरप का उपयोग गंधक रसायन के साथ किया जाए तो शुक्रधातु, हड्डियां, मांस और चमड़ी की कमजोरी तथा पाचन शक्ति से संबंधित रोग भी जल्दी ठीक हो जाते हैं। रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है

यह आयुर्वेदिक काढ़ा शरीर को रोगों से लड़ने में मदद करता है। क्योंकि आज व्यक्ति का लाइफ स्टाइल काफी हद तक बिगड़ गया है और वह बाहर के खाने पर ही निर्भर है जो शरीर को अंदर से खोखला बना देता है।

और इसी कारण से आजकल की युवा पीढ़ी का शरीर अंदर से कमजोर होता जा रहा है और उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता लगभग ना के बराबर हो गई है। 

इसके अलावा हम यह भी चाहेंगे कि आप cetirizine tablet uses in hindi के बारे में महत्वपूर्ण बातें हैं जाने।

खदिरारिष्ट सिरप के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Khadirarishta Syrup In Hindi)

वैसे तो यह सिरप सभी के लिए फायदेमंद है लेकिन फिर भी आप इसके इस्तेमाल से पहले एक बार अच्छे डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सिरप के दुष्प्रभाव को लेकर जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।

खदिरारिष्ट-सिरप-के-दुष्प्रभाव

  • यदि इस सिरप की बहुत अधिक मात्रा ग्रहण कर ली जाए तो यह मानव शरीर में थोड़ी जलन अवश्य पैदा कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति के साथ ऐसा हो रहा है तो उसे तुरंत  दवा का सेवन कम कर देना चाहिए। 
  • गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए हो सके तो वह यह दवा नहीं ले। 
  • गर्भवती महिलाओं की भांति ही स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की राय लेने की आवश्यकता है। 
  • बच्चों को यह आयुर्वेदिक दवा देने से पहले हमेशा किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह ले। 

यह भी पढ़ें: Duphalac syrup uses in hindi

खदिरारिष्ट सिरप को लेने का तरीका – (How to Take Khadirarishta Syrup In Hindi)

व्यक्ति को इस खदिरारिष्ट सिरप का उपयोग करने से पहले अच्छी तरह से जांच परख कर तथा चिकित्सक की सलाह ले कर चिकित्सक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ही सेवन करना चाहिए। 

खदिरारिष्ट-सिरप-को-लेने-का-तरीका

  • हमेशा याद रहे कि यह सिरप दिन में एक या दो बार ही लिया जाना चाहिए। 
  • यह भी याद रहे कि यह सिरप भोजन करने के बाद ही लिया जाए। 
  • इसे एक बार में 12 से 24 मिलीलीटर लिया जाता है। 
  • शुरुआत में इस दवा की कम मात्रा ही ले।
  • दवा में दवाई की मात्रा से थोड़ा अधिक पानी मिलाकर इसे पिए।

हम चाहते हैं कि आप नीचे दिए हुए सभी लिंक पर क्लिक करें और इन सभी दवाइयों के बारे में बेहतर तथा उपयोगी जानकारियां प्राप्त करें।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। इस लेख के माध्यम से हमने खदिरारिष्ट सिरप के बारे में सभी संभव जानकारी देने का प्रयास किया है। लेकिन सदैव याद रखे कि कोई भी दवाई बिना डॉक्टर की सलाह की नहीं लेनी चाहिए।

हालांकि यह सिरप बिना डॉक्टर के पर्चे के भी बाजार में आसानी से उपलब्ध है। यदि आपको इस लेख से संबंधित कुछ भी राय रखनी है तो कृपया हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं।

You may also like

8 comments

Ashu सितम्बर 21, 2023 - 3:31 अपराह्न

मैंने खदिरारिष्ट सिरप के बारे में बहुत सी जानकारियां एकत्रित की हैं इस सिरप के उपयोग मात्र से हम त्वचा संबंधित संक्रमण तथा त्वचा संबंधित समस्याओं से पूर्ण रूप से छुटकारा पा सकते हैं मैंने यह सब जानकारियां गूगल से प्राप्त की थी पर यहां पर और भी बेहतर तरीके से इस सिरप के बारे में जाना है यह सिरप त्वचा संबंधित परेशानियों को जड़ से खत्म करने में सक्षम है।

Reply
Himanshi Khurana अक्टूबर 11, 2023 - 3:52 अपराह्न

क्या खदिरारिष्ट सिरप की सहायता से त्वचा संबंधित समस्याओं को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है जैसे की त्वचा में खुजली त्वचा में लालिमा आना शरीर की त्वचा में छोटे-छोटे दानों की वजह से जो परेशानी होती है इन सभी समस्याओं का निवारण क्या इस सिरप के उपयोग मात्र से ठीक किया जा सकता है ????????

Reply
Aradhya दिसम्बर 2, 2023 - 4:51 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि इस सिरप के उपयोग से पिंपल अथवा मुहासे की समस्या को कितने दिन में खत्म किया जा सकता है और साथ ही हम यह भी जानना चाहते हैं कि इस दवा के उपयोग से पिंपल की वजह से जो त्वचा में निशान पड़ जाते हैं निशान को भी खत्म किया जा सकता है या नहीं ?

Reply
Sanjeet दिसम्बर 20, 2023 - 12:27 अपराह्न

खदिरारिष्ट सिरप के उपयोग को लेकर हम यह पूछना चाहते हैं कि इसका उपयोग किस विधि के अनुसार करना चाहिए जिससे कि पिंपल और मुहासे की समस्या जड़ सहित खत्म हो जाए ?

Reply
Alisha Garg दिसम्बर 20, 2023 - 12:29 अपराह्न

हम यहां पर इस दवा के बारे में यह जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से त्वचा संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है या फिर यह दवा केवल पिंपल को खत्म करने के लिए ही उपयोग करनी चाहिए ?

Reply
Ravinder Sharma दिसम्बर 20, 2023 - 12:33 अपराह्न

खदिरारिष्ट सिरप (Khadirarishta Syrup) के उपयोग को लेकर हमने यहां पर काफी फायदेमंद जानकारी एकत्रित की है जिनकी सहायता से हम त्वचा से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाने में सक्षम है हम जानना चाहते हैं कि इस दवा का उपयोग करके हमें किसी तरह का शारीरिक नुकसान तो नहीं होगा क्या हम बिना किसी दुष्प्रभाव के अपने मुंह के पिंपल अथवा मुहासे की समस्या से निजात पा सकते हैं ?

Reply
Utsav kumar जनवरी 17, 2024 - 5:32 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि इस आयुर्वेदिक दवा के उपयोग से श्वसन तंत्र की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाना संभव है जैसे कि अस्थमा की समस्या इसके बारे में हमें पूरी जानकारी दें धन्यवाद।

Reply
Prakash अप्रैल 5, 2024 - 5:50 अपराह्न

Khadirarishta Syrup का उपयोग करके क्या हम अस्थमा जैसी सांस की भयानक समस्या से निजात पा सकते हैं ?

Reply

Leave a Comment