कमर दर्द की समस्या व्यक्ति के जीवन में आज बहुत आम बनी हुई है। यह एक ऐसी समस्या है जो जल्दी से ठीक नहीं होती और इसे ठीक होने में हफ्ते और महीने भी लग सकते हैं। आज हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से ग्रसित है।
कुछ लोगों का दर्द तो असहनीय सीमा तक बढ़ जाता है। यह समस्या आमतौर पर 35 से 55 वर्ष की आयु वाले लोगों में देखी जाती है। ऐसे में जरूरी है कि व्यक्ति को कमर दर्द होने के कारण और दवाईयों की पूरी जानकारी हो।
इसीलिए आज की लेख में हम आपको कमर दर्द से संबंधित हर संभव जानकारी देने का प्रयास करेंगे। साथ ही हम आपको इससे निपटारा पाने के लिए सबसे अच्छी दवाईयों के नाम भी बताएंगे।
कमर दर्द के संभव कारण – (Possible Causes of Back Pain In Hindi)
यदि मनुष्य के शरीर की किसी मांसपेशी,हड्डी, लिगामेंट, नस या डिस्क में थोड़ी भी समस्या उत्पन्न होती है तो यह कमर दर्द का रूप ले लेती है। नीचे हम आपको कमर दर्द के कुछ मुख्य कारण बताने जा रहे हैं यदि आपको इनमें से कुछ भी महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
इसके अलावा आप यहां पर एड़ी के दर्द का पक्का इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
- मांसपेशियों की ऐंठन भी कमर दर्द का एक कारण हो सकती है।
- मांसपेशियों में खिंचाव भी कमर दर्द का एक कारण हो सकता है।
- मांसपेशियों के अलावा लिगामेंट में खिंचाव भी कमर दर्द का एक कारण होता है।
- बहुत बार मनुष्य जरूरत से ज्यादा वजन उठा लेता है और वह कमर दर्द का शिकार हो जाता है। या फिर यदि वह कम वजन भी उठाता है लेकिन उसे सही ढंग से नहीं उठाता जिससे कि उसकी किसी मांसपेशी या लिगामेंट पर दबाव पड़ता है तो भी वह कमर दर्द का शिकार हो सकता है।
- अधिक भारी वजन उठाने से भी कमर दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- अचानक से कोई भारी व्यायाम शुरू करने से भी कमर दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- इसके अलावा मनुष्य का ऐसी अवस्था में सोना जिसमें उसकी रीढ़ की हड्डी सीधी ना रहे तो भी कमर दर्द हो सकता है।
- महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान भी कमर दर्द की समस्या रहती है।
- यदि किसी के गुर्दों में इंफेक्शन है तो भी कमर दर्द की समस्या बनी रह सकती है।
- रीढ़ की हड्डी में कैंसर भी कमर दर्द उत्पन्न कर सकता है।
यह भी पढ़ें: हाइट बढ़ाने की दवा
कमर दर्द के ईलाज की दवा – (Medicine For Back Pain In Hindi)
कई बार कमर दर्द घरेलू उपचारों से ठीक नहीं होता तो व्यक्ति को दवाई लेने की जरूरत पड़ती है। हम आपको ऐसे कुछ दवाईयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डॉक्टर आपको दे सकता हैं। (बिना डॉक्टर की सलाह के यह दवा ना लें)
- कोडीन: इसे हाइड्रोकोडोन भी कहा जाता है। इस दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए और इसे ज्यादा लंबे समय तक भी नहीं लेना चाहिए।
- जीरोडोल–एमआर की गोली: जीरोडोल दवा का उपयोग कमर दर्द में राहत पाने के लिए किया जा सकता है।
- मेलोक्सिकैम– यह दवाई भी कमर दर्द में ली जा सकती है लेकिन इसे कमर दर्द के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि यह सूजन और जोड़ों के दर्द जैसी समस्या के लिए बनाई गई है।
- डाइक्लोविन प्लस– यह दवा हर दूसरा व्यक्ति हर प्रकार के दर्द के लिए लेता है। इसे दर्द की दवा के रूप में ही जाना जाता है तो यह कमर दर्द के दौरान भी ली जाती है।
- मूव, ओमनीजेल: आजकल बाजार में ऐसे बहुत से मलहम आने लगे हैं जिन्हें लोग दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल करने लगे हैं। मूव, ओमनिजेल और फास्ट रिलीफ इन्हीं में से कुछ है।
- लिरिका: यह प्रीगैबलिन द्वारा बनाई गई है। यह कैल्शियम की चैनल गतिविधि को ठीक रूप से संचालित करती है जिससे कि दर्द कम हो जाता है।
- लोफेव: इस दवा की रचना पेरासिटामोल द्वारा की गई है। यह भी एक दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है क्योंकि यह प्रोस्टाग्लैंडिन को रिहा नहीं होने देती और यही दर्द उत्पन्न करते हैं।
- गेरपायरिन: इस दवा की रचना भी पेरासिटामोल के द्वारा ही की गई है और यह भी प्रोस्टाग्लैंडिन को रिहा नहीं होने देती।
नोट – यदि आप सुखी खांसी की समस्या से बहुत अधिक परेशान हैं यहां पर आपको खांसी की दवा के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
कमर दर्द के ईलाज के घरेलू उपचार – (Home Remedies for Back Pain In Hindi)
कई मामलों में कमर दर्द मात्र घरेलू उपचार करने से ही ठीक हो जाता है। तो आइए हम आपको बताते हैं कमर दर्द के घरेलू इलाज के बारे में।
इसके अलावा आप यहां पर महिलाओं के पैरों में दर्द के उपचार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- जैसा कि हम बता चुके हैं कि कैल्शियम की कमी भी कमर दर्द का एक कारण होती है। इसलिए आप अपनी डाइट में कैल्शियम से भरपूर आहार शामिल करें।
- यदि आपको कमर दर्द की समस्या बनी हुई है तो आप गर्म पानी से कमर की सिकाई कर राहत पा सकते हैं। आपको सीधा गर्म पानी अपने कमर पर नहीं डालना है। आप गर्म पानी को या तो किसी बोतल में भरकर या फिर किसी सूती कपड़े को पानी में भिगोकर निचोड़कर उससे कमर की सिकाई कर सकते है। याद रहे सीधा कमर पर गर्म पानी किसी भी अवस्था में नहीं डालना है हमेशा शरीर पर सूती कपड़ा रहना चाहिए।
- कमर दर्द की समस्या काफी लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठने से भी होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप 10–15 मिनट के बाद अपनी जगह से उठते रहें।
- सरसों के तेल के फायदे तो बहुत लोग जानते होंगे लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि नारियल के तेल से भी कमर के दर्द का इलाज हो सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ 4 से 6 लहसुन की कलियां नारियल के तेल में पका लेनी है और इस तेल को ठंडा होने के बाद अपनी कमर पर लगाकर मालिश करनी हैं।
शायद आपको इन सभी विषयों के बारे में पढ़कर बेहतर तथा उच्चतम स्तर की जानकारी प्राप्त हो सके।
- तुरंत बीपी कम करने के उपाय
- बीपी लो कैसे ठीक होता है
- मुंह के छाले की टेबलेट
- पथरी तोड़ने की दवा
- शुक्राणु बढ़ाने की अंग्रेजी दवा
निष्कर्ष – (Conclusion)
इस लेख में हमारे द्वारा जिस भी दवाई का नाम बताया गया है उसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। क्योंकि कमर दर्द का सही कारण और इलाज तो डॉक्टर ही बता सकता है।
इसलिए लेख में हमने कमर दर्द के जो भी कारण बताए हैं उनके अलावा भी बहुत से कारण है जिससे कमर दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए आपको कोई भी परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
हमारे द्वारा बताई गई सभी दवाओं के नाम हमने जनसाधारण से मिली जानकारी के आधार पर बताएं है।
7 comments
मुझे काफी समय से कमर में दर्द की समस्या है मैंने जिम में वर्कआउट करते समय भारी वेट उठा लिया था उसे दिन के बाद मेरी कमर में बहुत ही ज्यादा दर्द रहने लगा है मैंने मूव तथा काफी सारी दवाई इस्तेमाल कर लि है पर कुछ समय बाद वह दर्द फिर से शुरू हो जाता है मुझे कोई ऐसी दवाई बताओ जिसका इस्तेमाल करके मैं अपने कमर दर्द की समस्या से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा पा लूं |
जिम में हैवीवेट उठाने की वजह से कमर में काफी तकलीफ है ऐसी हालत में मुझे घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करना चाहिए अथवा एलोपैथिक दवाइयां लेनी चाहिए ??
कमर दर्द के उपचार हेतु आयुर्वेदिक दवाइयां और एलोपैथिक दवाइयां इनमें से कौन सी दवाई बेहतर होती है हम जानना चाहते हैं कि किस दवाई का उपयोग करने से कमर दर्द की समस्या से जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है।
कमर दर्द की दवा को लेकर अपने यहां पर कुछ घरेलू उपाय के बारे में भी बताया है हम जानना चाहते हैं कि क्या तेल की मालिश करने से कमर दर्द की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है या फिर कुछ समय तक ही आराम मिलता है ?
क्या जीरोडोल दवा से कमर दर्द की भयानक समस्या से बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के छुटकारा पाना संभव है या नहीं ?
कमर दर्द की दवा के बारे में अपने यहां पर जो भी जानकारियां दी है उन्हीं से जुड़ा एक सवाल मेरे मन में गया है की कमर दर्द समस्या से निजात पाने के लिए सबसे उत्तम उपाय कौन से होते हैं क्या घरेलू उपाय की सहायता से कमर दर्द से राहत पाना सही होता है या फिर एलोपैथी दवाइयां के उपयोग से ?
हम जानना चाहते हैं कि क्या वजन का अत्यधिक बढ़ाना भी कमर दर्द का एक मुख्य कारण हो सकता है यदि ऐसा है तो मनुष्य को अपना वजन काम करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए जिससे वह जल्द से जल्द अपने वजन से और साथ ही कमर दर्द की समस्या से जल्द ही मुक्ति पा सके ??