मानव शरीर को जीवित रहने के लिए विभिन्न प्रकार की कैल्शियम, मिनरल और विटामिन की आवश्यकता होती है। इन सभी चीजों की पूर्ति बहुत से खाद्य पदार्थों को खाकर की जा सकती है।
वही हमारे शरीर की कुछ अंग भी कुछ चीजों का निर्माण करते हैं। लेकिन कुछ दवा भी विभिन्न प्रकार के विटामिन की कमी को पूरा कर देती है। फोलिक एसिड एक ऐसी ही दावा है जिसे जो विटामिन b9 की कमी को पूरा करने के लिए जानी जाती है।
फॉल्वाइट टैबलेट के उपयोग और फायदे
जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस दवा का उपयोग कुछ प्रकार के रोगों से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है। तो आपके लिए है उचित होगा कि आप इसके सामान्य उपयोगों के बारे में ठीक प्रकार से जान लें।
- भूख न लगने की स्थिति में भी इस दवा को लिया जा सकता है।
- यह दवाई एनीमिया को भी दूर कर देती है।
- कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान एनीमिया की समस्या हो जाती है तो उनकी यह समस्या खत्म हो जाती है।
- किसी व्यक्ति के शरीर में विटामिन बी 9 की कमी है तो वह इसका सेवन कर सकता है क्योंकि यह टैबलेट उस कमी को पूरा कर देती है।
- इस दवा के सेवन से पोषण की कमी को भी पूरा किया जा सकता है।
- यदि किसी व्यक्ति को डायबीटिक न्यूरोपैथी की समस्या हेतु वह इस दवाई का सेवन करें उसकी यह समस्या ठीक हो जाएगी।
- इस दवा का सेवन न्यूरोपैथी में भी किया जा सकता है।
- मेगालोब्लास्टिक एनीमिया में इस दवा को लिया जाए तो यह काफी लाभकारी साबित होता है।
- यह नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण भी करता है।
- गर्भवती महिला की कोख में पल रहे शिशु के मस्तिष्क के विकास के लिए दवा बहुत अच्छी होती है। लेकिन इसका सेवन पहली तिमाही में ही करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Pantop d tablet uses in hindi
फॉल्वाइट टैबलेट के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव
वैसे तो लोग कहते हैं कि इस प्रकार की दवाइयां को लेने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। लेकिन यहां पर हम आपको इस दवा के सेवन से होने वाले कुछ दुष्प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं।
- इस दवाई के सेवन से मनुष्य का वजन घटना शुरू हो जाता है।
- इस दवाई के सेवन से आपके पेट में फैलाव की समस्या भी हो सकती है।
- मिचली जैसी स्थिति होना इस दवाई का आम दुष्प्रभाव है।
- कुछ लोगों का इस समय में पेट फूलता हुआ देखा गया है जिसे गैस बनना भी कह सकते हैं।
यह साइड इफेक्ट्स कुछ समय के लिए बनते हैं और फिर खत्म हो जाते हैं। लेकिन यदि यह आपको काफी लंबे समय तक बन रहे तो अच्छे डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।
इसके साथ-साथ आप यहाँ पर bandy plus tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते है और दवाइयों के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ावा दे सकते है।
फॉल्वाइट टैबलेट की सावधानी
इस दवा को लेने से पहले किसी भी व्यक्ति को कुछ प्रकार की सावधानी बरतने की जरूरत है। आपके लिए यह उचित होगा कि आप इन सावधानियां के बारे में जान लें।
- यदि आपको इस टैबलेट किसी भी घटक से एलर्जी है तो उसे दवा से दूरी बना लेना ही उचित होगा।
- यदि आप किसी और रोग की दवाई ले रहे हैं तो आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
- यदि आप कोई सर्जरी करवाने वाले है तो सर्जरी से दो या तीन हफ्ते पहले इस दवा का सेवन बंद कर दे।
- इस दवा को चाय या फिर दूध के साथ लेने का प्रयास न करें।
- जब भी आप इस दवाई को लेने जाए सबसे पहले इसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जांच ले।
ध्यान दें: Cremaffin syrup uses in hindi
फॉल्वाइट टैबलेट को लेने का तरीका
किसी भी दवाई को लेने से पहले उस दवा को लेने का तरीका अवश्य जान लेना चाहिए। क्योंकि एक दवा जितना फायदा पहुंचाती है उतना ही असर उसे लेने के तरीके का भी मनुष्य के शरीर पर पड़ता है।
- यदि आप इस जगह का सेवन करना चाहते हैं तो इसे भोजन करने से 1 घंटे पहले लें।
- इस टैबलेट को लेने की खुराक डॉक्टर द्वारा सुझाई जाती है क्योंकि यह विभिन्न व्यक्तियों के लिए भिन्न भिन्न हो सकती है इसीलिए इसे कभी भी डॉक्टर की सुझाई गई मात्रा से अधिक मात्रा में न ले।
- आपको डॉक्टर इस जगह का सेवन जब और जैसे सुझाए वैसे ही इसे खाएं।
फॉलवाइट टैबलेट का इस्तेमाल किन दवाई के साथ नहीं करना चाहिए?
बाजार में बहुत सी दवाइयां पाई जाती है लेकिन उन्हीं में से कुछ दवाइयां के साथ इस दवा का सेवन करना बहुत ज्यादा घातक साबित हो सकता है नीचे हम आपको इन्हीं दवाइयां की सूची देंगे।
नीचे की दी गई दवा के साथ लेने पर इस दवा के बहुत ज्यादा गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- कार्बिडोपा
- एंटाकॉम प्लस 100 टैबलेट
- एंटाकॉम प्लस 50 टैबलेट
- सिंकापोन 100 एमजी टैबलेट
- सिंकापोन 150 एमजी टैबलेट
- कॉलकीसाइन
- न्यूफोर्स एंटी डैंड्रफ लोशन
- डॉ. वेलमैन्स रूमा-सोल सिरप 500 मि.ली
- ज़िकोलचिन टैबलेट
- न्यूफोर्स माउथ पेंट
- लीवोडोपा
- एंटाकॉम प्लस 100 टैबलेट
- एंटाकॉम प्लस 50 टैबलेट
- सिंकापोन 100 एमजी टैबलेट
- सिंकापोन 150 एमजी टैबलेट
- क्लोरक्मफेनिकोल
- ओटोसिन ईयर ड्रॉप
- पैराक्सिन सस्पेंशन 100 मि.ली
- पैराक्सिन 500 कैप्सूल (10)
- पैराक्सिन 250 कैप्सूल (10)
नीचे जिन दवा की सूची दी गई है यदि इस टैबलेट का सेवन उनके साथ किया जाए तो यह मध्यम नकारात्मक प्रभाव दिखाने के लिए जानी जा सकती है।
- अबाकवीर
- एबाम्यून टैबलेट
- ए बेक टैबलेट (30)
- ए बीईसी एल टैबलेट
- पीएफडी-40 टैबलेट
- लैमीवुडीन
- लैमिविर टैबलेट
- ट्रायोडे टैबलेट
- हेप्टाविर 100 टैबलेट
- लैमिविर एचबीवी टैबलेट
- Amlodipine
- अम्लोडैक 2.5 टैबलेट
- अम्लोडैक 5 टैबलेट
- अमलोगार्ड 10 टैबलेट (30)
- अमलोगार्ड 2.5 टैबलेट (30)
- वाल्सार्टन
- वैलेंट 160 टैबलेट
- वैलेंट 40 टैबलेट
- वैलज़ार 40 टैबलेट
- वैलज़ार 80 टैबलेट
- कैल्सीटोनिन
- ओस्टोस्प्रे
- कैल्सिनेज नेज़ल स्प्रे
- कैल्सीस्प्रे नेज़ल स्प्रे
- यूनिकैल्सिन 100 इंजेक्शन
- विटामिन सी
- बेकोसूल्स सिरप
- बेकोस्यूल्स परफॉर्मेंस कैप्सूल
- बेकोस्यूल्स जूनियर सिरप ऑरेंज
- बेकोस्यूल्स महिला कैप्सूल
- chloramphenicol
- ओटोसिन ईयर ड्रॉप
- पैराक्सिन सस्पेंशन 100 मि.ली
- पैराक्सिन 500 कैप्सूल (10)
- पैराक्सिन 250 कैप्सूल (10)
- ओमेप्रजोल
- ओसिड क्यूआरएस 20 टैबलेट (20)
- ओसिड कैप्सूल
- ओसिड क्यूआरएस 20 टैबलेट (15)
- ओमेसिप कैप्सूल
- मेटफोर्मिन
- ग्लूकोनोर्म एसआर 1जी टैबलेट
- ग्लूकोनोर्म एसआर 500 टैबलेट
- एक्सरमेट एसआर 1000 टैबलेट (15)
- एक्सरमेट 500 एसआर टैबलेट (15)
- रेनीटिडिन
- एसिलॉक 25 एमजी इंजेक्शन 2 मिली
- रैनटैक 150 टैबलेट
- रैनटैक सिरप
- एसीलॉक 150 टैबलेट
- हाइड्रैलाज़ीन
- आइसोलैज़िन टैबलेट
- सॉर्बिट्रेट एचएफ टैबलेट
- मुज़िका टैबलेट
- हाइड्रालेज़ टैबलेट
- एस्ट्राडियोल
- प्रोग्यनोवा 1 टैबलेट
- एस्ट्राबेट जेल
- प्रोग्यनोवा 2 टैबलेट
- एस्ट्राबेट 2 टैबलेट
- संयुग्मित एस्ट्रोजन
- प्रेमारिन टैबलेट
- प्रेमारिन वैजाइनल क्रीम
- प्रेमारिन 0.3 टैबलेट
यदि आप नीचे दी गई सूची में से किसी दवा के साथ इस दवा का सेवन करते हैं तो आपको बहुत हल्के साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
- कॉन्जुगेज़ टैबलेट
- फ़िनाइटोइन
- डिलान्टिन 100 कैप्सूल
- एप्सोलिन 100 टैबलेट
- एप्सोलिन 300 टैबलेट
- डिलान्टिन ओरल सस्पेंशन
- फेनोबार्बिटल
- गार्डनल सिरप 100 मि.ली
- गार्डेनल 30 टैबलेट (20)
- गार्डेनल 60 टैबलेट (30)
- गार्डेनल 30 टैबलेट (30)
नोट: किसी भी प्रकार की दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
आप यहाँ पर दवाइयों से जुडी सभी प्रकार की आवशयक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- Clavam 625 uses in hindi
- Leeford tablet uses in hindi
- Pantosec d sr uses in hindi
- Decdan tablet uses in hindi
निष्कर्ष
यहां पर हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि इस लेख में बताई गई टैबलेट किसी भी प्रकार का संपूर्ण आहार नहीं है। हां यह संतुलित आहार का एक सप्लीमेंट अवश्य हो सकती है।
इसीलिए आप इसे एक दवा के रूप में ही ग्रहण करें ना कि भोजन के रूप में। इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें क्योंकि यह लेख सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से ही लिखा गया है।
3 comments
गर्भवती महिला और उसके कोख में बोल रहे बच्चे के स्वास्थ्य के लिए इस दवा का उपयोग बहुत उपयोगी माना गया है इस दवा के उपयोग से पोषण की कमी को दूर किया जा सकता है लेकिन इस दवा का उपयोग गर्भवती महिला को करने से पहले डॉक्टर की सलाह भली भांति में लेनी चाहिए क्योंकि गर्भावस्था की नाजुक अवस्था में कोई भी दवा का उपयोग बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं करना चाहिए।
Folvite Tablet के बारे में हम यह जानना चाहते हैं की भूख न लगने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यदि इस दवा का उपयोग किया जाए तो क्या यह पूरी तरह से कारगर रहेगी इस दवा के उपयोग से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा ??
Folvite Tablet वाकई में काफी फायदेमंद दवाई है हमने यहां पर जाना है कि गर्भावस्था के समय जिन महिलाओं को एनीमिया से जुड़ी समस्या हो जाती है उनको इस दवा के उपयोग से ठीक किया जा सकता है इस दवा से जुड़े जानकारी हम तक पहुंचाने के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं।