Home » ड्रोटेवरिन टैबलेट (Drotaverine Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

ड्रोटेवरिन टैबलेट (Drotaverine Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख आपको एक बेहतरीन दवा के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला है। इस दवा का नाम ड्रोटेवरिन टैबलेट है। आप इस लेख के माध्यम से इस टैबलेट के उपयोग, नुकसान, सावधानी और खुराक के अलावा भी बहुत से जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

ड्रोटेवरिन टैबलेट के उपयोग – (Uses of Drotaverine Tablet In Hindi)

आईए जानते हैं कि इस टैबलेट का इस्तेमाल कौन-कौन सी बीमारी के दौरान किया जाता है। उन् सभी बीमारियों के बारे में और इस दवा के उपयोग के बारे में यहाँ पर विभिन्न प्रकार की जानकरियां दी गई है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • इस दवा को डॉक्टर द्वारा पेट दर्द से राहत पाने के लिए के लिए दिया जाता है।
  • इस दवा का इस्तेमाल उदरशुल की समस्या की दौरान भी किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को किडनी या फिर पित्त की थैली में पथरी होती है और उसमें उसे दर्द होता है तो इस दवा के इस्तेमाल से वह इस दर्द से राहत पा सकता है।
  • आंतों में दर्द के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ साथ आप यहाँ पर meftal spas tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है

ड्रोटेवरिन टैबलेट के फायदे – (Benefits of Drotaverine Tablet In Hindi)

यह एक ऐसी दवा है जो डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलना संभव नहीं है। इसका उपयोग वैसे तो खासकर से तौर से पेट दर्द के इलाज के लिए ही किया जाता है लेकिन इसके अलावा इसके कुछ अन्य उपयोग भी है।

tablet benefits in hindi - फायदे

इस दवा को लेने से मरीज को बहुत से लाभ होते हैं तो वही मरीज को इस दवा को लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ता है इस दवा के नुकसान को लेकर नीचे बहुत आवशयक जानकरियां दी गई है। 

इतना ही नहीं बल्कि आप यहाँ पर nise tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक तथा महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते है और इस दवा के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है

ड्रोटेवरिन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – (Side effects of Drotaverine Tablets In Hindi)

अब जब हम इस दवा के इस्तेमाल और लाभ दोनों के बारे में ही जान चुके हैं तो हमारे लिए इस दवा की साइड इफेक्ट्स के बारे में जान लेना भी बहुत जरूरी है। आइए इसी क्रम में इसके साइड इफेक्ट जानते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा का इस्तेमाल उबकाई का कारण बन सकता है।
  • बहुत से मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद उल्टी आने की समस्या देखी गई है।
  • कुछ मरीजों का कहना है कि इस दवाई का इस्तेमाल से उन्हें चक्कर आते हैं।
  • इस दवा को पीने के बाद बहुत अधिक प्यास लगती है क्योंकि मुंह में सूखापन महसूस होता रहता है।

यह भी पढ़ें: Zerodol sp tablet uses in hindi

बीमारियां जिनके दौरान ड्रोटेवरिन टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए – (Diseases During Which Drotaverine Tablet Should Not be Used In Hindi)

कुछ बीमारी ऐसी भी है जिनके दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से यह भयंकर दुष्प्रभाव दिखा सकती है और आपको काफी अधिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अच्छा तो यही होगा कि आप इस दवा के सेवन से पहले इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करे।Drotaverine-Tablet-ke-upyog-kin-vyaktiyon-ko-nhi-karna-chahiye

नीचे हम आपको उन्हीं बीमारियों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनसे ग्रसित लोगों को इस दवा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 

  • गुर्दे की बीमारी वाले व्यक्ति को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • दिल की बीमारी वाले व्यक्ति भी इस दवा का सेवन न करें।
  • गुर्दे की किसी भी बीमारी से ग्रसित लोग इस दवा को न ले।
  • लीवर के रोगियों को भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • ड्रग एलर्जी वाले व्यक्ति को भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • पोरफाइरिया के मरीज भी इस दवा को न लें।

नोट – यदि आप पेट में कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो आप यहाँ पर albendazole tablet uses in hindi में विशेष जानकारी हासिल कर सकते है। और अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते है।

ड्रोटेवरिन टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions to be Taken While Taking Drotaverine Tablet In Hindi)

कुछ सावधानियां ऐसी भी है जो इस दवा को इस्तेमाल करते वक्त बरती जानी चाहिए। नीचे हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं। इस दवा से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारियों के बारे में बताया गया है जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • गर्भवती महिलाओं पर इस दवा को लेने से मध्य साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।
  • स्तनपान करा रही महिलाओं पर भी इस दवा के मध्यम साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं।
  • लीवर के रोगियों पर भी इस दवा के मध्यम साइड इफेक्ट्स ही देखने को मिलते हैं।
  • गुर्दे की बीमारी वाले व्यक्ति पर भी इस दवा के मध्यम साइड इफेक्ट्स ही देखने को मिलते है।

ध्यान दें: Azithromycin 500 uses in hindi

ड्रोटेवरिन टैबलेट के विकल्प क्या है? – (What are the Substitutes for Drotaverine Tablet In Hindi)

बाजार में इस टैबलेट के कुछ विकल्प भी मौजूद है। जो इस दवा की गैर मौजूदगी में इस्तेमाल किए जा सकते है। इस दवा के विकापो के बारे में आप यहाँ पर विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते है जिनका निम्नलिखित वर्णन किया गया है।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • लुईसिट इंजेक्शन 2एमएल – ₹24
  • ड्रोटनैक इंजेक्शन – ₹4
  • कोलिक्योर 40 एमजी इंजेक्शन – ₹26
  • डेट्रिम इंजेक्शन – ₹12
  • डोट्रा इंजेक्शन – ₹21
  • ड्रॉट इंजेक्शन – ₹10
  • ड्रोवेरा 80 इंजेक्शन – ₹17
  • सैमस्पैस इंजेक्शन – ₹12
  • ड्रोटैविन 40 इंजेक्शन – ₹10
  • डीवीएन इंजेक्शन – ₹16
  • एपिवेरिन 2 एमएल इंजेक्शन – ₹108
  • एपिवेरिन इंजेक्शन – ₹10
  • इनोराइन 40 इंजेक्शन – ₹8
  • ड्रोटावेरिन इंजेक्शन – ₹28
  • ड्रोटिन इंजेक्शन – ₹258
  • ड्रोटोविन इंजेक्शन – ₹15
  • ड्रोटी 20 इंजेक्शन – ₹13
  • ड्रोटिकाइंड 40 एमजी इंजेक्शन – ₹25
  • स्पास्मोटर 40 इंजेक्शन – ₹12
  • ड्रोवेरा इंजेक्शन – ₹12

आप यहाँ पर दी गई इन् सभी दवाइयों के बारे में बेहतर जानकारी हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हमेशा करते हैं कि आपको ड्रोटेवरिन टैबलेट के उपयोग, नुकसान, सावधानी और खुराक पर लिखा गया हमारा यह लेख अवश्य पसंद आया होगा।

साथ ही हम आपको यह चेतावनी भी देना चाहते हैं कि आप किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें ऐसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इस लेख को किसी भी चिकित्सीय सलाह के रूप में न देखा जाए।

You may also like

1 comment

Rahul मई 6, 2024 - 6:24 अपराह्न

Drotaverine Tablet के उपयोग के बारे में हमने यहां पर यह जाना है कि इस दवा के उपयोग से पथरी में होने वाले भयानक दर्द की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है क्या वाकई में यह दावा इतनी कारगर है की पथरी जैसे आसानी से दर्द की समस्या से छुटकारा दिला सके ??

Reply

Leave a Comment