Home » डोम्पेरिडोन टैबलेट (Domperidone Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

डोम्पेरिडोन टैबलेट (Domperidone Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज से कई वर्ष पहले बीमारियों का नाम तक नहीं हुआ करता था। क्योंकि लोग इतना अधिक सामान्य जीवन जीते थे कि उन्हें कोई रोग नहीं पकड़ता था। पहले जमाने में लोग सात्विक भोजन किया करते थे और सामान्य जीवन जीते थे।

कुल मिलाकर बात की जाए तो उनका लाइफ स्टाइल बहुत ही साधारण सा था। लेकिन आज व्यक्ति की लाइफ स्टाइल के बदलने के कारण उसे बहुत सी बीमारियों ने घेर लिया है और आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही बीमारी के इलाज की एक दवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।   

डोमिपेरिडोन टैबलेट क्या है?

यह एक रोग रोधक दवा है। यह डोपामाइन रिसेप्टर विरोधी वर्ग की है। हालांकि यह दवा बिना डॉक्टर की सलाह के मिलना थोड़ा मुश्किल है।

डोमिपेरिडोन-टैबलेट-क्या-है

लेकिन यह एक ऐसी दवाई हैं जिसे डॉक्टर सामान्य रूप से लेने की सलाह देते हैं। यह एक एंटी इमेटिक दवा है।

इसके अलावा आप यहां पर tranexamic acid tablet uses in hindi में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

डोमिपेरिडोन टैबलेट के उपयोग और फायदे

इस दवा का उपयोग बहुत से छोटे-मोटे रोगों से मुक्ति पाने के लिए किया जा सकता है। इसके कुछ मुख्य उपयोगाें के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • इसका सेवन गले की जलन को दूर करने के लिए किया जाता है।
  • बहुत बार ज्यादा देर तक खाली पेट रहने से गैस्टिक की समस्या हो जाती है ऐसे में भी इस दवा का सेवन किया जा सकता है। 
  • यह दवा उल्टी को रोकने में भी फायदेमंद साबित होती हैं। 
  • यह पेट से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए ली जा सकती है।
  • इसका सेवन आप पार्किसांस नामक रोग में भी कर सकते है।
  • इस मतली के समय में भी लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Leeford tablet uses in hindi

डोमिपेरिडोन टैबलेट के सेवन से होने वाले नुकसान

इस दवाई के कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखे जा सकते हैं। हालांकि यह सभी मरीजों में नहीं होते लेकिन फिर भी इसके सेवन से होने वाले कुछ आम साइड इफेक्ट के बारे में हम आपको बताते हैं। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इसके सेवन से मानव डिप्रेशन का शिकार भी हो सकता है।
  • सिर दर्द की समस्या होना इसके सेवन से होने वाला आम साइड इफेक्ट हैं।
  • इसके सेवन से दस्त लग सकते हैं।
  • इसके सेवन से सर चकराने लगता है ।
  • इसका सेवन करने से कामेच्छा में कमी हो जाती है।
  • यदि इसका सेवन किया जाएं तो महिलाओं में मासिक धर्म अनियमित हो जाते है।
  • इसके सेवन से मुंह सूखने की समस्या भी होती है।
  • बहुत बार इसके सेवन से शरीर पर लाल चकत्ते होने की समस्या भी हो जाती हैं।
  • इससे आंखों में खुजली की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  • इसके सेवन से महिलाओं के स्तन कोमल हो जाते है।

यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।

हम चाहते हैं कि आप यहां पर tramadol tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार के उपयोगी जानकारियां हासिल करें।

डोमिपेरिडोन टैबलेट की कितनी खुराक लेनी चाहिए

वैसे तो इसके सेवन की सही मात्रा आपको डॉक्टर ही बता सकता है। लेकिन हम आपको इसके सेवन की आम मात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं।  किसी भी दवा के सेवन से पहले आपको मरीज की समस्या, आयु और उसके शरीर का वजन देखना चाहिए। 

tablet dose in hindi

इसकी खुराक जानने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यदि आप इसकी ओवरडोज कर लेते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी है।  और यदि आप इसका सेवन कर रहे हैं और बीच में कोई खुराक लेना भूल जाते हैं तो आपको उसे छोड़कर अगली खुराक से शुरुआत करनी है। 

  • बुजुर्गों को भी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • यदि कोई बच्चे को इसका सेवन करवाना चाहता है तो इससे पहले डॉक्टर की सलाह लें।

नोट – यदि आप अपने शरीर में किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप यहां पर ornidazole tablet uses in hindi में जानकारी प्राप्त करके इस दवा के सेवन मात्रा से अपने इन सभी समस्याओं से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

डोमिपेरिडोन टैबलेट लेने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

जब हम किसी भी दवा का सेवन करते हैं तो हमें उसके सेवन के साथ ही बहुत सी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। ऐसा ही इस दवा के साथ भी है नीचे हम आपको इसके सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इस दवा का सेवन भूल कर भी अल्कोहल के साथ ना करें क्योंकि ऐसा करने से इसके बावजी साइड इफेक्ट होते हैं।
  • दवा को खरीदने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जांच ले। 
  • यदि कोई महिला नवजात को दूध पिला रही है तो उसे इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना है। 
  • किडनी की रोग से ग्रसित व्यक्ति को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • यदि आपको इसमें मौजूद किसी भी तत्व से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें। 

इसके साथ-साथ आप यहां पर विभिन्न प्रकार के संक्रमणों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए azithral 500 uses in hindi में संपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

डोमपरिडोन टेबलेट को किन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए?

बाजार में बहुत सी दवाइयां मौजूद होती है लेकिन कुछ टैबलेट्स ऐसी होती है जिनके साथ डोमपरिडोन टेबलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में बहुत ज्यादा हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकती है। नीचे हम आपको इन्हीं टैबलेट्स की सूची देंगे जिनके साथ इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 

Domperidone Tablet ko kin dawaiyon ke sath upyog nahi karna chahiye

  • क्लोरोक्विन
  • लारियागो 40 एमजी इंजेक्शन
  • हायक्यू 400 एमजी टैबलेट
  • लारियागो 250 एमजी टैबलेट
  • रेसोचिन 250 एमजी टैबलेट
  • क्विनिडाइन
  • नैटकार्डिन 100एमजी टैबलेट 10एस
  • क्विनिडाइन टैबलेट 10S
  • हैलोपेरीडोल
  • सेरेनेस 1.5 एमजी टैबलेट
  • सेरेनेस 0.25 एमजी टैबलेट
  • सेरेनेस लिक्विड
  • ट्रैंकोडोल डीटी 10 टैबलेट
  • सीतालोप्राम
  • फ़ेलिज़ 40 टैबलेट
  • सिपैम एस 10 एमजी टैबलेट
  • सिपैम एस 20 एमजी टैबलेट
  • सिपैम एस 5 एमजी टैबलेट
  • फ्लुक्सोटाइन
  • फ्लुनिल 40 कैप्सूल
  • फ्लुडैक 20 कैप्सूल
  • फ्लुनिल सस्पेंशन
  • फ्लुनिल 10 कैप्सूल

इसके अलावा आप यहां पर माइग्रेन जैसे भयानक जानलेवा दर्द से मुक्ति पाने के लिए aspirin tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

डोमपरिडोन टेबलेट के विकल्प

नीचे हम आपको कुछ ऐसी टैबलेट के नाम देंगे जो आप इस दवा की गैर मौजूदगी में डॉक्टर की सलाह के बाद ले सकते हैं। जी हां हम आपको इस टैबलेट के कुछ विकल्प नीचे बताने जा रहे हैं। 

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

डोम्सटल डीटी टैबलेट (टोरेंट फार्मास्यूटिकल द्वारा)

  • डोम्सटल 10 टैबलेट 
  • डोम्सटल एमटी 10 टैबलेट डीटी
  • डोम्सटल 5 डीटी टैबलेट 
  • डोम्सटल 5 डीटी टैबलेट 
  • डोम्सटल डीटी टैबलेट 
  • डोमस्टल एमटी 5 टैबलेट 
  • डोम्पेरन: कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा
  • डोमिटिन: नेविल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 
  • वोमिस्टॉप: सिप्ला लिमिटेड द्वारा 
  • पेपचेक: इंडोको रेमेडीज़ लिमिटेड द्वारा 
  • गैस्ट्रैक्टिव: जानसेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा 
  • डम्प्ड: मेडिस्पैन लिमिटेड द्वारा 
  • मोटिनोर्म: मेडले फार्मास्यूटिकल्स द्वारा 
  • डॉम: मोरपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा 

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर cadila tablet uses in hindi में जानकारी प्राप्त करके इस दवा से होने वाले फायदे की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डोमपरिडोन टेबलेट का इस्तेमाल किन बीमारियों के दौरान नहीं करना चाहिए?

कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान टैबलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी बीमारी वाले लोगों को यह दुष्प्रभाव दिखा सकती हैं नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों का विवरण देने जा रहे हैं। 

Domperidone Tablets ka istemaal kin bimariyon ke dauraan nahi karna chahiye

  • लीवर से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी वाले व्यक्ति को इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • गुर्दे के रोग से ग्रसित व्यक्ति को भी यह सलाह दी जाती है कि वह इस टैबलेट का इस्तेमाल न करें। 
  • यदि किसी व्यक्ति को ब्रेस्ट कैंसर है तो उसे भी इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • ड्रग एलर्जी वाले व्यक्ति को भी इस दवा से उचित दूरी बनाकर रहना चाहिए।

इसके अलावा आप यहां पर संक्रमण से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु clavam 625 tablet uses in hindi में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

शायद आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपने दवाइयां के प्रति नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको डोमिपेरिडोन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको बताया कि इस कब-कब प्रयोग किया जा सकता है, हमने आपको इसके नुकसान, खुराक और उपयोग का तरीका सभी के बारे में बताया है।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। 

You may also like

6 comments

Sahil khan नवम्बर 8, 2023 - 5:02 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से पेट में गैस की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है ???

Reply
Deepika devi दिसम्बर 29, 2023 - 7:30 अपराह्न

हमें काफी बार बस और गाड़ी में सफर करते समय उल्टी आने लगती है मैं जानना चाहती हूं कि क्या इस दवा का उपयोग करने से उल्टी की समस्या खत्म हो सकती है इसके बारे में हमें जानकारी दें धन्यवाद।

Reply
Hemant मई 30, 2024 - 11:01 पूर्वाह्न

Domperidone Tablet का उपयोग क्या हम खाली पेट रहने की वजह से होने वाली एसिडिटी या फिर गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं क्या यह दवा पूरी तरह असरदायक है इस दवा का उपयोग करने से किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं होगा ??

Reply
Anil मई 30, 2024 - 11:02 पूर्वाह्न

हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा का उपयोग शुगर का मरीज भी कर सकता है या फिर इसके लिए उसे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ??

Reply
Aditya मई 30, 2024 - 11:04 पूर्वाह्न

पेट में हुई गैर की समस्या से छुटकारा पाने की यह दावा काफी लाभकारी प्रतीत हो रही है हम जानना चाहते हैं कि बाजार में इस दवा का मूल्य कितना है और साथ ही हमें यह भी बताएं कि हम इस दवा को ऑनलाइन खरीद सकते हैं ?

Reply
Pardeep जुलाई 6, 2024 - 5:37 अपराह्न

बदलते हुए मौसम की वजह से गले में कुछ दिनों से दर्द का एहसास हो रहा है खाना पीना खाते समय हल्का सा दर्द महसूस होता है क्या हम इस दवा के उपयोग से अपने गले में होने वाले दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ?

Reply

Leave a Comment