Home » डाइक्लोफेनेक टैबलेट (Diclofenac Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

डाइक्लोफेनेक टैबलेट (Diclofenac Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज की इस लेख में हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। यह दवाई एक बेहतरीन दर्द निवारक के रूप में भी जानी जाती है।

यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर को अपने मेडिकल हिस्ट्री और किसी भी प्रकार की एलर्जी के बारे में अवश्य बता दे। यहां पर हम डाइक्लोफिनेक सोडियम टैबलेट्स की बात कर रहे हैं। हम आपको इस टैबलेट के उपयोग, नुकसान, सावधानी के साथ ही संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

आज के इस लेख में हम अपने पाठकों के लिए डाइक्लोफेनेक टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं। इस लेख में हम इस टैबलेट के उपयोग से लेकर सावधानी तक सभी बातें बताएंगे। तो आइए शुरू करते हैं आज का यह लेख।

डाइक्लोफेनेक टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Diclofenac Tablets In Hindi)

सबसे पहले इस दवा के उपयोग जानने से शुरुआत करते हैं। यह बात हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह एक अच्छे दर्द निवारक के रूप में जानी जाती है।

इस दवाई का उपयोग एक से अधिक लोगों के उपचार के लिए किया जाता है। आइए हम इसके छोटे बड़े सभी उपयोगों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं और साथ में इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में भी जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है। 

इसके अलावा आप यहां पर decdan tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • मुंह में घाव होने पर इस दवा का उपयोग लाभकारी साबित होता हैं।
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के इलाज के लिए भी आप इस दवा को ले सकते है।
  • एलर्जिक कंजक्टीवाइटिस  के लिए यह दवाई फायदेमंद साबित होती है।
  • रुमेटोयड आर्थराइटिस या संधिशोथ की स्थिति में इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • मांसपेशियों के दर्द में भी आप इस दवाई को ले सकते हैं।
  • हड्डियों के दर्द के लिए भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दांत में दर्द के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • माइग्रेन के लिए भी दवा का उपयोग प्रभावित है।
  • मधुमक्खी के काटने पर उपयोग की जाती है।
  • पैर की हड्डी टूटने पर दी जाती है।
  • वृषण में दर्द होने पर दी जाती है।
  • वैरीकोसेल की स्थिति में दी जाती है।
  • मोच आने पर भी इस्तेमाल की जाती है।
  • जांघ में दर्द होने के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति की आंखों में दर्द है तो वह इस दवाई का सेवन कर सकता है।
  • मुंह में घाव होने की स्थिति में भी इसे लिया जा सकता है।
  • गाउट की समस्या में भी इसे लिया जाता है।
  • इस दवा का सेवन अर्थराइटिस की समस्या में राहत पाने के लिए भी किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति की मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द है तो वह भी इस दवा को खा सकता है।
  • महिलाएं और लड़कियां पीरियड्स के दर्द में भी इस दवाई को ले सकती हैं।
  • बुखार के रोग में भी इस दवाई को लिया जाता है।
  • इस दवाई को सिर दर्द में भी इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Pantosec d sr uses in hindi

डाइक्लोफेनेक टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Diclofenac Tablets In Hindi)

इस दवाई के कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। इस दवा के उपयोग से फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक होता है हालांकि यह दुष्प्रभाव काफी सामान्य होते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर पेट में कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए bandy plus tablet uses in hindi में विशेष प्रकार के आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं और पेट के कीड़ों की समस्या से निजात पा सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवाई के सेवन के बाद पेट में अल्सर की समस्या हो सकती है।
  • उबकाई आना इसका आम साइड इफेक्ट है।
  • यदि इस दवाई का सेवन ज्यादा कर लिया जाए तो कब्ज भी हो सकता है।
  • डायरिया होने का खतरा भी बना रहता है।
  • बहुत बार इस दवाई के सेवन के बाद खट्टी डकारें भी आती है।
  • पेट में दर्द की समस्या भी इस दवा से होने वाला एक साइड इफेक्ट है।
  • यह दवाई मरीज की भूख को कम कर देती है।
  • बहुत बार इस दवाई के सेवन के बाद दस्त भी लग जाते हैं
  • इस दवाई के सेवन से सीने में जलन भी होने लगती है।
  • इस दवाई के सेवन से दृष्टि धुंधलाने की समस्या भी हो जाती है।
  • यदि आपकी किडनी में समस्या है तो कृपया इस दवाई का सेवन न करें। क्योंकि इसके हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं।

ध्यान दें: Pantop d tablet uses in hindi

डाइक्लोफेनेक टैबलेट के साथ बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions to be Taken With Diclofenac Tablets In Hindi)

इस टैबलेट का सेवन करते वक्त कुछ सावधानी अवश्य बरतें अन्यथा यह आपको हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकती है। इस टैबलेट को लेकर विभिन्न प्रकार की सावधानियां बताई गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।

हम चाहते हैं आप यहां पर nurokind lc tablet uses in hindi में अद्भुत जानकारियां हासिल करें और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ावा दें।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • गर्भवती महिलाओं को इस दवा का सेवन किसी भी स्थिति में नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उन पर गंभीर रूप से दुष्प्रभाव दिखाती है। 
  • यदि आप लीवर की समस्या से ग्रसित है तो इस दवा का इस्तेमाल भूल से भी ना करें। अन्यथा आपको हानिकारक दुष्प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।
  • सबसे बड़ी सावधानी जो इस दवा का उपयोग करते वक्त बरती जानी चाहिए। वह यह है कि इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट की जांच कर लेनी चाहिए।
  • इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि किसी भी दवा की खुराक मरीज की स्थिति और आयु पर निर्भर करती है। ऐसे में यदि आपको यह दवा अपने लिए इस्तेमाल करनी है तो आप डॉक्टर को दिखाने के बाद ही उसकी सुझाई के अनुसार सेवन करें।
  • यदि आप इस दवाई का सेवन करते हैं तो इससे हृदय रोग होने का खतरा बन जाता है और यदि आप पहले से ही हृदय रोग के शिकार है तो कृपया इस दवा का सेवन बिलकुल न करें। यह खतरा समय के साथ बढ़ता जाता है।
  • जैसा कि सभी जानते हैं कि यह दवाइयां बहुत से केमिकल्स को मिलाकर बनाई जाती है। ऐसे में यदि आपके इसमें इस्तेमाल किए गए किसी भी तत्व से एलर्जी है तो कृपया इसका उपयोग करने से बचें।
  • इस दवा को बच्चों की पहुंच से बहुत दूर रखें।
  • दवा को खरीदने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट और सील अवश्य जांच लें। 
  • भूल से भी इस दवाई को अधिक मात्रा में न लें। यदि ऐसा हो जाता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 
  • इस दवाई का सेवन शराब के साथ बोलकर भी ना करें क्योंकि यह शराब के साथ रिएक्ट करती है। इसके अलावा इससे बहुत से नुकसान होते हैं इसीलिए यदि इसका सेवन शराब के साथ किया जाए तो यह और अधिक हानि पहुंचा सकती हैं
  • यदि आप गाड़ी चला रहे हैं या कुछ समय बाद गाड़ी चलाने वाले हैं तो कृपया इस दवा का सेवन न करें क्योंकि इससे दृष्टि थोड़ी धुंधला जाती है।

नोट –  क्या आप खांसी, जुकाम, गले के संक्रमण, फेंगल इन्फेक्शन आदि समस्या से जूझ रहे हैं और इस समस्या का चाहते हैं निदान तो आप यहां पर azithral 500 uses in hindi में महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन करके इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

डाइक्लोफेनेक टैबलेट की खुराक – (Diclofenac Tablet Dosage In Hindi)

यदि आप इस दवा का सेवन करना चाह रहे हैं तो कृपया डॉक्टर के अनुसार सुझाई गई मात्रा में ही इसका सेवन करें अन्यथाएं आपको इसके कई दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं

इसके साथ-साथ आप यहां पर nicip tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं और इस दवा के प्रति संपूर्ण जानकारियां अर्जित कर सकते हैं।

tablet dose in hindi

वैसे तो इसके सेवन की मात्रा डॉक्टर द्वारा ही मरीज की आयु और स्थिति देखकर तय की जाती है। लेकिन हम आपको इसकी खुराक से जुड़ी सामान्य बात यहां बता रहे हैं।

  • यदि आप इस दवा की डोज लगातार ले रहे है और बीच में कोई डोज लेना भूल जाते हैं तो कृपया इसे ओवरलैप ना करें और दूसरी डोज के समय से शुरुआत करें।
  • यदि आपने गलती से इसकी जरूरत से ज्यादा खुराक ले ली है और आपको कोई दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं तो जितना जल्दी हो सके किसी पेशेवर डॉक्टर से सलाह ले।

हम चाहते हैं आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयों के प्रति उच्चतम स्तर की जानकारियां हासिल करें।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से आपको इस दवा के बारे में काफी जानकारी जुटा पाने में मदद हुई होगी। साथ ही हम आपसे यह आग्रह भी करते हैं कि आप इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह आपको गंभीर दुष्प्रभाव भी दिखा सकती है।

प्रिय पाठकों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लिख आपको पसंद आया होगा। इस लेख में बताई गई दवा के बारे में कोई भी बात मानने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा अवश्य कर ले। क्योंकि यह लेख सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।

You may also like

3 comments

Deepshikha जनवरी 12, 2024 - 12:14 अपराह्न

जैसा कि हमने यहां पर यह जाना है कि इस दवा के उपयोग से पीरियड्स के समय होने वाले दर्द से भी छुटकारा पाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग पीरियड के समय ही करना चाहिए या फिर पीरियड्स आने से कुछ दिन पहले इसके बारे में हमें जानकारी दें धन्यवाद।

Reply
Piyush फ़रवरी 27, 2024 - 6:48 अपराह्न

हमने यहां पर इस दवा के फायदे के बारे में यह जाना है कि इस दवा को मधुमक्खी के काटने पर भी उपयोग में लाया जाता है हम जानना चाहते हैं कि क्या मधुमक्खी की काटने की वजह से शरीर में जो सूजन की समस्या होती है क्या इस दवा के उपयोग से सूजन से जुड़ी समस्या से निजात पाया जा सकता है या नहीं ??

Reply
Mayank अप्रैल 27, 2024 - 10:48 पूर्वाह्न

Diclofenac Tablet की को लेकर यहां पर बहुत ही प्रशंसनी और फायदेमंद जानकारी दी गई है जिनके बारे में हम जानकर काफी संतुष्ट हैं इसके अलावा हम आपसे यह पूछना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार के दर्द की समस्या से निजात पाना संभव है ??

Reply

Leave a Comment