Home » डेकडैन टैबलेट (Decdan Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

डेकडैन टैबलेट (Decdan Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

प्रिय पाठकों हम इस लेख में आपका स्वागत करते हैं। यह लेख आपको डेकडैन टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। इतना तो आप जान ही चुके होंगे कि यहां पर हम एक दवा के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

तो आइए शुरूआत करते हैं यह जानने से की यह दवा कैसे और किन संघटकों से बनी हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस दवा का उपयोग बहुत से रोगों से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है।

इस दवा में डेक्सामेथासोन हॉस्फेट मुख्य संघटक के रूप में उपस्थित होता है। जो शरीर में स्वतः निर्मित हुए कॉर्टिसोल हॉर्मोन के स्तर को नियंत्रित करने वाला स्टेरॉयड हॉर्मोन होता है।

डेकडैन टैबलेट के उपयोग और लाभ 

जैसा कि हम आप लोगों को पहले ही बता चुके हैं कि इस दवा का कोई एक उपयोग नहीं है बल्कि इसे बहुत से रोगों से मुक्ति पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आइए हम आपको इसके कुछ सामान्य उपयोगों तथा उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं जिसका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • इस दवाई का उपयोग एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग कई प्रकार की एलर्जी से छुटकारा दिला सकता है।
  • इस दवाई में सूजनरोधी तत्व भी पाए जाते हैं। इसीलिए इसका इस्तेमाल शरीर पर किसी प्रकार की एलर्जी के कारण हो रही सूजन से निजात पाने के लिए भी किया जाता है। 
  • यदि आपके शरीर के किसी हिस्से पर एलर्जी की वजह से लाली हो गई है तो भी आप इस दवा का उपयोग कर लाली से राहत पा सकते हैं। 
  • बहुत बार व्यक्ति को किसी प्रकार की एलर्जी हो जाती है जिससे कि उसे अत्यधिक खुजली का सामना करना पड़ता है इस दवा का सेवन इस भयंकर खुजली से भी राहत दिलाता है। 
  • इस दवाई के उपयोग से आपको जलन में भी राहत मिलेगी। यह ऐसी जलन से राहत दिलाएगी जो आपको किसी एलर्जी के कारण हो रही हो।
  • इस दवा का उपयोग चर्म रोग की दवाई के रूप में भी किया जाता है।  
  • अस्थमा से राहत पाने के लिए भी यह एक अच्छी दवाई मानी जाती है।
  • अर्थराइटिस के लिए भी यह एक बहुत ही अच्छी दवा है। इस बीमारी में मांसपेशियां और जोड़ प्रभावित होते हैं। 
  • यूवाईटिस नामक रोग में भी इस दवा का उपयोग लाभकारी साबित होता है।

यह भी पढ़े: Dexamethasone tablet uses in hindi

डेकडैन टैबलेट के दुष्प्रभाव

यह दवा बहुत से रोगों का उपचार अवश्य है लेकिन वही इसके कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। इस दवा के उपयोग से पहले इस दवा के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है आइए इस दवा से होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं दवा से जुड़े दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा का सेवन करने से सिर दर्द हो सकता है।
  • उल्टी और थकान जैसी समस्या होना इस दवाई से होने वाले आम साइड इफेक्ट्स में से एक है।
  • इस दवा के सेवन से बालों के झड़ने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। 
  • बहुत बार इस तरह से मतली जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। 
  • यदि आप इस दवा का सेवन करते हैं तो हो सकता है कि आपको बार-बार पेशाब जाने की समस्या होने लगे।
  • कुछ मामलों में इस दवा से मनोरोग भी होते हैं।
  • इस दवाई को खाने से बहुत गहरी नींद आती है।
  • वैसे तो हमने ऊपर आपको स्वयं यह बताया है कि यह दवा एलर्जी के कारण हुई सूजन का इलाज भी करती है लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को इससे सूजन का सामना भी करना पड़ सकता है। 
  • यह मानव के मस्तिष्क पर भी हानिकारक प्रभाव डालती है। इसके कारण व्यक्ति की गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।
  • यदि आपको इसमें मौजूद किसी तत्व से एलर्जी है तो इसके बारे में पहले से ही अपने डॉक्टर को सूचित कर दे।

ध्यान दें: Nise tablet uses in hindi

डेकडैन टैबलेट के विकल्प

बाजार में इस टैबलेट के बहुत से विकल्प भी मौजूद हैं। आप इन विकल्पों का इस्तेमाल उस समय कर सकते हैं जब आपको यह दवा न मिलें। लेकिन एक बात हमेशा याद रखे की विकल्पों का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाना चाहिए।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • डेक्साहिम 0.5mg टैबलेट (10 गोलियाँ)- हिमांशु फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 
  • डेक्सोना 0.5mg टैबलेट (20 गोलियाँ) जायडस कैडिला द्वारा
  • डेमिसोन टैबलेट (10 गोलियाँ)- कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा तैयार की गई।
  • डेक्साजिप 0.5mg टैबलेट (10 गोलियाँ)- एशले फार्माटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 
  • डेक्डैक सेंट 0.5mg टैबलेट (10 गोलियाँ) वॉकहार्ट लिमिटेड द्वारा 
  • डेक्सालाइड 0.5mg टैबलेट (10 गोलियाँ)- एलाइड केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 
  • डेक्सोना टैबलेट (30 गोलियाँ) जायडस कैडिला द्वारा
  • डेक्सज़ी 0.5mg टैबलेट (30 गोलियाँ)- ज़ीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 
  • डेक्साफोर्ड 0.5mg टैबलेट (10 गोलियाँ) रूसेल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 
  • ल्यूपिडेक्सा 0.5mg टैबलेट (10 गोलियाँ) ल्यूपिन लिमिटेड द्वारा 
  • डेक्सासोन 0.5एमजी टैबलेट (10 गोलियाँ) कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा 
  • व्यमेसोन 0.5mg टैबलेट (10 गोलियाँ) फाइजर लिमिटेड द्वारा 
  • यूरोडेक्स 0.5mg टैबलेट (10 गोलियाँ) यूरो बायोजेनिक्स द्वारा
  • डेक्साजी 0.5mg टैबलेट (100 गोलियाँ) जायडस कैडिला द्वारा

इसके साथ-साथ आप यहां पर omee d tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की फायदेमंद जानकारी हासिल कर सकते हैं।

डेकडैन टैबलेट का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए?

बहुत सी बीमारियां ऐसी है जिनके दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल करना नुकसान पहुंचा सकता है। इसीलिए इन बीमारियों के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और यदि आप इस दवा का सेवन करना चाह रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें। नीचे हम आपको इन बीमारियों की सूची दे रहे हैं।

Iss tablet ka istemaal kise nahi karna chahiye

  • डिप्रेशन के रोगी को इसका सेवन नही करना चाहिए।
  • मायस्थेनिया ग्रेविस के मरीज को भी इस दवा से दूरी बनाकर ही रहना चाहिए।
  • ड्रग एलर्जी वाले मरीज भी इस दवा को न लें।
  • काले मोतियाबिंद के मरीज भी इस दवा को न लें।
  • ऑस्टियोपोरोसिस वाले मरीजों को भी इस दवा से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है। 
  • टीवी के मरीज को भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • मधुमेह के रोगियों के लिए भी यह दवा लेना हानिकारक साबित हो सकता है।
  • किसी भी प्रकार के संक्रमण के दौरान इस दवा का सेवन नही किया जाना चाहिए।
  • एलर्जी के मरीजों को भी इस दवा का सेवन नही करना चाहिए।
  • मोतियाबिंद के मरीज भी इस दवा को लेने से बचे।
  • इन सबके अलावा यदि आपको इस दवा में इस्तेमाल किया गए किसी साल्ट से एलर्जी है तो इस दवा को न लें।

क्या आप पेट में ऐंठन और मरोड़ की समस्या से अत्यधिक चिंतित हैं तो आप यहां पर meftal spas tablet uses in hindi में महत्वपूर्ण जानकारियां का अध्ययन करके अपनी समस्या से पूरी तरह निजात पा सकते हैं

डेकडैन टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

प्रत्येक दवाई की तरह इस दवा के सेवन से पहले भी कुछ प्रकार की सावधानियां बरती जानी चाहिए। जिनसे की आप किसी भी प्रकार की हानि से बच सके और ध्यान रहे किसी भी दवा के उपयोग से पहले उस पर लिखी सावधानी के बारे में ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए ताकि किसी तरह का शारीरिक नुकसान ना उठाना पड़े।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर दर्द सूजन जलन बुखार आदि समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए zerodol sp tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की फायदेमंद जानकारीयों का विस्तार पूर्वक अध्ययन कर सकते हैं।

  • इस दवा की खुराक उतनी मात्रा में ही लें जितनी आपके डॉक्टर ने आपको बताई है। न तो इस खुराक से ज्यादा ले और ना ही कम। 
  • इस दवा की खुराक को छोड़े नहीं, और इस की खुराक डॉक्टर के सुझाए समय पर ही लें। क्योंकि यदि आप इसकी खुराक बीच में छोड़ देते हैं तो हो सकता है कि आपको रोग से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिले।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सीन किसी ने स्थिति में ना करें। जब आप डॉक्टर से इस दवा के बारे में सलाह ले रहे हो तो उसे अपनी चिकित्सीय इतिहास के बारे में खुलकर बिना किसी झिझक के बता दे।

हम चाहते हैं आप यहां पढ़ती हुई इन सभी दवाइयां के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारियां हासिल करें।

निष्कर्ष

डेकडैन टेबलेट पर लिखे गए इस लेख में हमने आपको इस टैबलेट के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। हमने आपको इसके लाभ और हानि के अलावा भी बहुत कुछ बताया है।

लेकिन हमारी सलाह को किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह नहीं माना जाए। किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह के लिए किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श करें। 

You may also like

3 comments

Ahan gupta जनवरी 11, 2024 - 4:25 अपराह्न

बदलते मौसम की वजह से अक्सर त्वचा में संक्रमण की समस्या दिखाई देने लगती है त्वचा में लाल गहरे रंग के निशान देखना बहुत ही आम हो जाता है ऐसे में क्या इस दवा के उपयोग से त्वचा संक्रमण से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से निवारण पाया जा सकता है या नहीं ?

Reply
Sushant अप्रैल 3, 2024 - 6:41 अपराह्न

Decdan Tablet के बारे में हमने यहां पर यह जाना है कि इस दवा के उपयोग से अस्थमा जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि अस्थमा के इलाज के लिए इस दवा का उपयोग किस प्रकार करना चाहिए क्या हमें इसके लिए किसी डॉक्टर की सलाह देनी चाहिए या फिर ऐसे ही इस दवा का उपयोग किया जा सकता है कृपया हमें इस बारे में जानकारी दें धन्यवाद।

Reply
Anil जुलाई 6, 2024 - 6:19 अपराह्न

त्वचा में हुई खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या यह दावा पूरी तरह से उपयुक्त है क्या इससे हम त्वचा से जुड़े संक्रमण की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं ??

Reply

Leave a Comment