Home » क्रोसिन टैबलेट (Crocin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

क्रोसिन टैबलेट (Crocin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख दर्द निवारक के रूप में जानी जाने वाली क्रोसिन टैबलेट के बारे में होने वाला है। हम आपको इस दवा के बारे संपूर्ण जानकारी देंगे।

आप इस दवा के फायदों, उपयोग, नुकसान और सावधानी के साथ और बहुत कुछ जान पाएंगे। तो आइए शुरुआत करते है आज के इस लेख की।

क्रोसिन टैबलेट के उपयोग – (Uses of Crocin Tablet In Hindi)

यह एक ऐसी टैबलेट है जिसका इस्तेमाल बहुत से रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। आप यहाँ पर इस दवा के उपयोग के बारे में सभी प्रकार की आवशयक जानकारी हासिल कर सकते है। आइए इसके सभी उपयोगो के बारे में जानते हैं। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

यह भी पढ़ें: Azithromycin 500 uses in hindi

  • बुखार के लिए भी इस दवाई का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।
  • सिरदर्द के लिए यह दवाई डॉक्टर द्वारा सुझाई जाती है।
  • दर्द के लिए इस दवा को लेना काफी अच्छा है।

ऊपर दिए गए तीनों उपयोग इसके मुख्य उपयोग के रूप में जाने जाते हैं। नीचे हम आपको इसके कुछ अन्य उपयोगों के बारे में भी बताएंगे।

  • आप इसे हाथ में दर्द के लिए ले सकते है।
  • प्रेगनेंसी में दर्द के लिए
  • प्रेगनेंसी में बुखार के लिए
  • गर्भावस्था में पेडू में दर्द के लिए
  • प्रेगनेंसी में सिर दर्द के लिए
  • जोड़ों में दर्द के लिए 
  • दांत में दर्द के लिए 
  • डेंगू बुखार के समय में
  • मलेरिया के इलाज के लिए
  • चिकनगुनिया के इलाज के लिए
  • वृष्ण में सूजन के दौरान
  • पैरों में दर्द के लिए
  • साइटिका के इलाज के लिए भी
  • कमर दर्द के लिए
  • स्लिप डिस्क के लिए
  • मोच के इलाज के लिए
  • एडी में दर्द के लिए
  • कलाई में दर्द के लिए
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज के लिए
  • माइग्रेन के दौरान
  • वायरल फीवर के लिए 
  • मांसपेशियों में दर्द के लिए फायदेमंद साबित होती है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहाँ पर cetirizine tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते है। और अपनी आँखों से पानी बहने की समस्या से निजात पा सकते है।

क्रोसिन टैबलेट के लाभ – (Benefits of Crocin Tablet In Hindi)

सबसे पहले इस दवा के लाभ जान लेना बेहतर है। आपको यहाँ पर इस दवा के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकरियां हासिल कर सकते है और इस दवा के सेवन से अपनी शारीरिक समस्याओं से निजात पा सकते है।

tablet benefits in hindi - फायदे

यह एक पेन रिलीफ टैबलेट है। यह दवा सिर दर्द में इस्तेमाल की जाती है और दो दवाओं का मिश्रण हैं। क्रोसिन टैबलेट कुछ ऐसे केमिकल मैसेंजर के स्त्रवण को ब्लॉक कर देती है जो सिर दर्द का कारण बनते है। 

आप यहाँ पर पेट में हुए कीड़ों की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए albendazole tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते है

क्रोसिन टैबलेट का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए? – (Who Should Not Use Crocin Tablets In Hindi)

कुछ बीमारियां ऐसी है जिनसे ग्रसित व्यक्ति के लिए इस दवा का सेवन करना बहुत अधिक नुकसानदायक साबित हो सकता हैं। नीचे हम आपको उन्हीं सब बीमारियों की सूची देने जा रहे हैं जिनका वर्णन निम्नलिखित तरीके से किया गया है।

Crocin-Tablets-ka-upyog-kise-nahi-karna-chahiye

ध्यान दें: Meftal spas tablet uses in hindi

  • फेनिलकीटोन्यूरिया वाले व्यक्ति इस दवाई को न खाएं।
  • न्यूट्रोपेनिया के मरीज को भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए 
  • शराब की लत वाला व्यक्ति इसे न लें।
  • गुर्दे की बीमारी वाले मरीज भी न खाएं
  • ड्रग एलर्जी के मरीज इस दवा को न लें।
  • शॉक वाले मरीज भी इस दवा को न खाएं।
  • लिवर के रोग के मरीज इस दवाई को न खाएं।

इसके साथ साथ आप यहाँ ofloxacin tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवशयक जानकारियां प्राप्त कर सकते है

क्रोसिन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – (Side Effects of Crocin Tablet In Hindi)

इस दवा के बहुत से फायदे होने के साथ ही इसके कुछ नुकसान भी है जिनके बारे मे जान लेना आप सभी के लिए जरूरी है। अन्यथा आपको इस दवा के भयंकर दुष्प्रभाव का सामना भी करना पड़ सकता है बेहतर यही होगा की आप इसके नुकसान के बारे में ध्यान पूर्वक ज्ञान प्राप्त करे।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

इसके साथ साथ आप यहाँ पर nise tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है और इस दवा के प्रति आवश्यक ज्ञान प्राप्त कर सकते है

  • इस दवा का सेवन करने के बाद या तो उल्टियां लग जाती है या फिर मतली जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। 
  • इस दवाई के सेवन से दस्त लग जाते है या मल पतला आने की समस्या हो जाती हैं।
  • व्यक्ति को आंखों में धुंधलापन महसूस होता है।
  • एनीमिया की बीमारी भी हो जाती है।
  • थकान और चक्कर आने की समस्या हो जाती है।
  • खुजली और सूजन जैसी स्किन संबंधित परेशानी हो सकती हैं।
  • इस दवाई को लेने के बाद व्यक्ति को गैस बनती है और पेट फूलता है।
  • व्यक्ति को अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
  • मरीज को घबराहट बनी रह सकती है।
  • व्यक्ति को चिढ़ महसूस हो सकती है।
  • मनुष्य को अजीब से बेचैनी होती है।

नोट: वैसे तो यह साइड इफेक्ट समय के साथ खत्म हो जाएंगे। लेकिन यदि आपके मामले में ऐसा नहीं हो रहा है और यह साइड इफेक्ट्स लगातार बने हुए हैं तो ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं और इस दवा का सेवन करना बंद कर दे। 

आप यहाँ पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में आवश्यक जानकरियां हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष – (Conclusion)

क्योंकि यह दवाई बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाती है इसीलिए लोग इसका इस्तेमाल बहुत अधिक करते हैं।

लेकिन इस दवाई का इस्तेमाल ज्यादा भी नहीं करना चाहिए और खासकर की बिना डॉक्टर की सलाह के तो किसी भी प्रकार की दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह भविष्य में हमें काफी हानि पहुंचा सकता है। 

इसलिए यदि आप इस दवा का सेवन करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले किसी डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री और अपनी एलर्जी के बारे में बताने के बाद ही इस दवा का सेवन करें।

You may also like

1 comment

Himesh मई 3, 2024 - 6:04 अपराह्न

Crocin Tablet के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह दवा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद और कारगर है हम अक्सर अपनी जिंदगी में इस दवा का उपयोग करते रहते हैं और हाल ही में हमने यहां पर आपके द्वारा लिखे गए इस सुलेख में जाना है कि इस दवा के बहुत से फायदे होते हैं लेकिन इसके साथ ही यदि इस दवा का सही तरीके से उपयोग न किया जाए तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं हमने इस दवा के बारे में बहुत ही शानदार जानकारी प्राप्त की है इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं।

Reply

Leave a Comment