Home » क्लोनाज़ेपम टैबलेट (Clonazepam Tablet) के फायदे, नुकसान और संपूर्ण जानकारी

क्लोनाज़ेपम टैबलेट (Clonazepam Tablet) के फायदे, नुकसान और संपूर्ण जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख एक बेहतरीन दवा क्लोनाज़ेपम टैबलेट के बारे में होने वाला है इस लेख में आप इस दवा से संबंधित सभी जानकारी जान पाने में सक्षम होंगे जैसे कि इस टैबलेट के फायदे, नुकसान और इससे संबधित सावधानियां। तो आइए शुरूआत करते हैं आज के इस लेख की।

क्लोनाज़ेपम टैबलेट के लाभ

जब बात इस दवा के लाभ जानने की हो रही हो तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि इस दवा को आप बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं खरीद सकते हैं।

tablet benefits in hindi - फायदे

इस दवा का इस्तेमाल एक से अधिक रोगों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। यदि एक सीमित अवधि तक इस दवा का सेवन किया जाए तो यह तनाव से भी राहत दिला देती है।

इतना ही नहीं बल्कि आपयहां पर azithral 500 uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

क्लोनाज़ेपम टैबलेट के उपयोग – (Uses of Clonazepam Tablets In Hindi)

इस टैबलेट के लाभ जानने के बाद लिए जानते हैं कि इस टैबलेट को किन-किन बीमारियों के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे कि भविष्य में आप इस टैबलेट के इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाए।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • यदि किसी व्यक्ति को लगातार मुंह में जलन का सामना करना पड़ रहा है तो वह इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकता है।
  • कई बार व्यक्ति को इतनी ज्यादा चिंता हो जाती है कि उसकी तबीयत तक खराब हो जाती है यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पैनिक अटैक के मरीजों को भी इस टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • किसी भी प्रकार के पैनिक विकार से जूझ रहे व्यक्ति को यह दवा फायदेमंद साबित होगी।
  • अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति भी इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं तो उसे भी इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से लाभ मिलेगा।
  • रिस्टलेस लेग्स सिंड्रोम में यह दवा काफी फायदा पहुंचाती है।

यह भी पढ़ें: Norflox 400 uses in hindi

क्लोनाज़ेपम टैबलेट के नुकसान

जहां इस दवा को लेने के बहुत से फायदे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस दवा को लेने से बहुत से नुकसान भी होते हैं आइए इस दवा के फायदे के बारे में जानने के बाद एक-एक कर इस दवा के नुकसान के बारे में भी जानते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा को लेने से व्यक्ति को भूख में कमी हो जाती है।
  • मरीज को इस दवा का सेवन करने के बाद चिड़चिड़ापन भी महसूस होता है।
  • हो सकता है कि इस दवा को लेने के बाद आप बेहोश भी हो जाए।
  • इस दवा का सेवन करने से कमजोरी का एहसास भी होता है।
  • चक्कर आना इस दवा के आम दुष्प्रभावों में शामिल है।
  • इस दवा को लेने से मतली जैसा एहसास भी होता है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद सांस लेने में समस्या भी होती है।
  • हार्टबीट तेज होने का खतरा भी सदैव बना रहता है।

आप यहां पर betahistine tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

क्लोनाज़ेपम टैबलेट से संबंधित सावधानियां – (Precautions Related to Clonazepam Tablets In Hindi)

इस दवा को लेकर डॉक्टर द्वारा कुछ तरह की सावधानियां भी बताई गई है मनुष्य के लिए इस दवा का सेवन करते वक्त इन सावधानियां को ध्यान में रखना बहुत जरूरी हो जाता है आइए हम आपको इन सभी चेतावनियों के बारे में बताते हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

ध्यान दें: Unwanted 72 tablet uses in hindi

  • भूलवश भी इस दवा का सेवन शराब के साथ नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा दुष्प्रभाव दिखा देती है।
  • डॉक्टर के अनुसार इस दवा का सेवन बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसी दवा है जिसकी लत लगना बहुत आम बात है।
  • मशीन या फिर वाहन चलाते वक्त भी इस दवा का सेवन करना हानिकारक साबित हो सकता है इसीलिए आप जब भी कोई वाहन या मशीन चलाने जाए  तो उससे थोड़ी देर पहले इस दवा का सेवन न करें ना ही उसे चलाते वक्त इस दवा का सेवन करें। 
  • लीवर के रोगियों के लिए भी इस दवा को इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है इसीलिए लीवर के रोगी भी इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। 
  • सीओपीडी वाले मरीजों को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति को किसी भी प्रकार के नशे या फिर शराब की लत होती है उसे इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि यह शराब के साथ दुष्प्रभाव दिखाती है।
  • काला मोतियाबिंद होने पर भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जिस व्यक्ति को काला मोतियाबिंद है यदि वह इस दवा का इस्तेमाल करता है तो उसे कुछ दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार के आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख को हमने सामान्य जानकारी को अपने पाठकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिखा है यहां पर हम यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम किसी भी प्रकार से इस लेख की पुष्टि नहीं करते हैं।

क्लोनाज़ेपम टैबलेट के बारे में लिखे गए इस लेख को हमने काफी स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसीलिए यदि आप इस दवा का सेवन करना चाह रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से सलाह करने के बाद ही यह दवा ले। 

You may also like

1 comment

Arun मई 31, 2024 - 11:50 पूर्वाह्न

Clonazepam Tablet के उपयोग से हम मानसिक तनाव मस्तिष्क से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन हम जानना चाहते हैं कि क्या इसके कोई दुष्परिणाम भी हो सकते हैं??

Reply

Leave a Comment