Home » सिप्रोफ्लाक्सासिन टेबलेट (Ciprofloxacin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान व् पूरी जानकारी

सिप्रोफ्लाक्सासिन टेबलेट (Ciprofloxacin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

मानव जीवन में आंखों के महत्व को समझाया नहीं जा सकता। आंखों के बिना मानव के लिए कुछ भी कर पाना लगभग असंभव है। क्योंकि आंखों के माध्यम से ही मानव इस खूबसूरत दुनिया को देखने की क्षमता रखता है।

ऐसे में यदि आंखों में कोई संक्रमण हो जाए तो जीवन और भी दुर्लभ हो जाता है। इसीलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए मुख्य रूप से आंखों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक टैबलेट की जानकारी लेकर आए हैं। इस टैबलेट का नाम सिप्रोफ्लाक्सासिन टैबलेट है। 

सिप्रोफ्लाक्सासिन टेबलेट के उपयोग

यह एक ऐसी दवाई है जिसका उपयोग एक से अधिक लोगों के इलाज के रूप में किया जाता है। हालांकि इस दवाई के उपयोग बहुत ही सामान्य से है इस दवा के उपयोग की विधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है आइए इसके उपयोगों पर एक नजर डालते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • इस दवाई का उपयोग उस वक्त किया जाता है जब किसी को यूरिन इंफेक्शन हो जाता है।
  • आंखों के संक्रमण के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को किसी बैक्टीरिया से कोई संक्रमण हो जाता है तो भी वह इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।
  • साइनस के इलाज के लिए भी इस दवाई का उपयोग फायदेमंद साबित होता है।

इसके अलावा आप यहां पर trypsin chymotrypsin tablet uses in hindi में विस्तार पूर्वक जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं और इस दवा के उपयोग फायदे नुकसान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सिप्रोफ्लाक्सासिन टेबलेट के साइड इफेक्ट्स 

सिप्रोफ्लाक्सासिन टेबलेट के उपयोग से फायदे के साथ-साथ कुछ गंभीर नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं जिनके बारे में विस्तार पूर्वक तरीके से बताया गया है। यह दवा गंभीर, निम्न और बिल्कुल कम तीन श्रेणियों में साइड इफेक्ट दिखाती हैं। आइए इन तीनों श्रेणियां के साइड इफेक्ट के बारे में जानते हैं।

हम चाहते हैं कि आप यहां पर anafortan tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारी के बारे में अध्ययन करके दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ावा दे।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा के द्वारा कुछ तरह के गंभीर साइड इफेक्ट दिखाए जाते हैं।
  • बहुत बार इस दवाई की इस्तेमाल से व्यक्ति की सुनने की शक्ति चली जाती है।
  • बहुत बार व्यक्ति को इस दवाई के सेवन के बाद दृष्टि हानि भी झेलनी पड़ती है।
  • कुछ व्यक्तियों में इस दवाई की सेवन के बाद एलर्जी देखी गई है।
  • आइए अब उन साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं जो इस दवाई से होने वाले मध्यम से साइड इफेक्ट है।
  • बहुत बार इस दवाई के सेवन से व्यक्ति को कब्ज हो जाता है।
  • रक्तचाप का कम होना भी इस दवाई के सेवन से होने वाला आम सा साइड इफेक्ट है।

इतना ही नहीं इस दवाई के सेवन से रक्तरिसाव की समस्या भी पैदा हो जाती हैं। इस दवाई के सेवन के बाद कई बार डिप्रेशन जैसी स्थिति बन जाती हैं। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि इस दवाई से कुछ बिल्कुल कम श्रेणी के साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं आइए हम आपको इन साइड इफेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

  • इस दवाई के सेवन से चक्कर भी आ जाते हैं।
  • बहुत बार इस दवाई के सेवन के बाद मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते देखे गए हैं। 
  • कुछ व्यक्ति को इस दवाई के सेवन से कमर दर्द भी होता है।
  • कुछ व्यक्तियों के पेट में गैस भी हो जाती हैं।
  • इस दवाई के सेवन के बाद कुछ व्यक्ति को अनिद्रा की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं।
  • इस दवाई के सेवन के बाद अधिकतर व्यक्तियों में चिड़चिड़ापन देखा गया है। 
  • बहुत बार इस दवाई के सेवन के बाद मतली या उल्टी जैसी समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। 
  • कुछ व्यक्ति को इस दवा के सेवन से बुखार भी आ जाता है।
  • इस दवाई के सेवन से दस्त भी लग सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Aldigesic sp tablet uses in hindi

सिप्रोफ्लाक्सासिन टेबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी

इस टैबलेट का सेवन कुछ सावधानियों के साथ ही करना चाहिए। आइए हम आपको इन सावधानियों के बारे में विस्तार से बताते हैंयदि आप इस दवा का सेवन करना चाह रहे हैं और नीचे लिखी गई किसी बीमारी से ग्रसित है तो इसे लेने से पहले अपने  चिकित्सीय इतिहास के बारे में डॉक्टर को अवश्य बता दें।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • मधुमेह से ग्रसित है तो
  • हृदय रोग से ग्रसित है तो
  • गुर्दे के रोग से ग्रसित हैं तो
  • उच्च रक्तचाप की समस्या है तो
  • जिगर की बीमारी से ग्रसित है तो

यदि आपको इस दवाई में इस्तेमाल किए गए किसी घटक से एलर्जी है तो कृपया इस दवाई का इस्तेमाल न करें। अगर आप किसी ऐसी दवाई का सेवन कर रहे हैं जो  मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या को हल करती है तो भी आप इस दवाई का सेवन न करें।

यदि आप इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो शराब का सेवन कतई ना करें क्योंकि यह भयंकर दुष्प्रभाव दिखा सकता है। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस दवाई की सेवन से थोड़ी बहुत चक्कर आते हैं।

इसीलिए गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी चलाने से बिल्कुल पहले इसका सेवन न करें। धात्री महिलाओं को भी इस दवा के सेवन से बचने की सलाह ही दी जाती है।

इसके साथ-साथ आप यहां पर deriphyllin tablet uses in hindi में उपयोगी तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में जानकारी अर्जित कर सकते हैं।

सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट के साथ न करें इन दवाओं का सेवन

बाजार में कुछ दवाइयां ऐसी भी मौजूद है जिनके साथ सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट का इस्तेमाल करने से यह बहुत ज्यादा घातक दुष्प्रभाव दिखा देते हैं। इसीलिए इन दवाओं का इस्तेमाल भूलकर भी इस टैबलेट के साथ नहीं किया जाना चाहिए।

नीचे हम आपको इन्हीं दवाओं की सूची देंगे। नीचे जो सूची हम देने जा रहे हैं उनके साथ यदि इस टैबलेट को लिया जाए तो यह गंभीर साइड इफेक्ट्स दिखाती है।

वारफरिन

  • वार्फ 3 टैबलेट (10)
  • वार्फ 1 टैबलेट (10)
  • वार्फ 5 टैबलेट (30)
  • वार्फ 2 टैबलेट (15)

थियोफिलाइन

  • डेरिफाइलिन टैबलेट (30)
  • थियो एस्थेलिन फोर्ट टैबलेट
  • डेरिफाइलिन ओडी 450 टैबलेट पीआर (15)
  • डेरिफाइलिन सिरप 200 मि.ली

ग्लिमेपिराइड

  • पियोप्लस 1 टैबलेट एसआर
  • पियोज़ एमएफ जी 1 टैबलेट एसआर
  • पियोप्लस 2 टैबलेट एसआर
  • पियोज़ एमएफ जी2 टैबलेट एसआर

रोक्सीथ्रोमीसिन

  • रॉक्सीड एम टैबलेट
  • रॉक्सीड 300 टैबलेट (10)
  • रॉक्सीड 150 टैबलेट (10)
  • रॉक्सिड 25 ड्रॉप 10 मि.ली

सिल्निडिपिन 

  • ओल्केम ट्रायो 12.5 टैबलेट
  • ओल्केम ट्रायो 40 टैबलेट
  • ओल्केम ट्रायो 6.25 टैबलेट
  • ओलमिन ट्रायो 40 टैबलेट

रिफैम्पिसिन

  • एक्ट 2 टैबलेट
  • अकुरिट किड टैबलेट
  • अकुरिट 4 टैबलेट
  • आर सिन 450 कैप्सूल

सैक्साग्लिप्टिन

  • कॉम्बिगलाइज़ एक्सआर 5 एमजी /500 एमजी टैबलेट
  • कॉम्बिगलाइज़ एक्सआर 5 एमजी/1000 एमजी टैबलेट
  • ओन्ग्लिज़ा 5 एमजी टैबलेट
  • रिएक्स 5 टैबलेट

नीचे जो सूची हम दे रहे है उन दवाओं के साथ लेने पर यह दवा मध्यम साइड इफेक्ट्स दिखाती है।

फ़िनाइटोइन

  • इप्टोइन सस्पेंशन 200 मि.ली
  • डिलान्टिन ओरल सस्पेंशन
  • एप्सोलिन 100 टैबलेट
  • एप्सोलिन ईआर 200 टैबलेट

प्रोबेनेसिड

  • बेनसिड 500 एमजी टैबलेट
  • डैक्स एलए 500 टैबलेट
  • प्रोबेनेसिड टैबलेट
  • यूनिफ़ेक्स फोर्ट टैबलेट

आवश्यक सूचना:- Ranitidine tablet uses in hindi

एक्सपायरी डेट सिप्रोफ्लोक्सासिन लेने पर क्या हो सकता है?

आमतौर पर यह सलाह सबको दी जाती है कि एक्सपायरी डेट किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। वैसे यदि इस टैबलेट का एक्सपायरी डेट दवा खा लिया जाए तो उससे कोई ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।

ciprofloxacin Tablet ki expairy kaise jaane

लेकिन हां कुछ व्यक्ति को इसके गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं जो कि किसी भयानक बीमारी से जूझ रहे होते हैं। जैसे कि हृदय की समस्या वाले व्यक्ति को कैंसर की बीमारी वाले व्यक्ति को। 

इसके अलावा एक्सपायरी डेट दवा खाने से एलर्जी वाले व्यक्ति को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने गलती से एक्सपायरी डेट दवा खा ली है और आपको अच्छा महसूस नहीं हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

यहां पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप methylcobalamin uses in hindi में बेहतर तथा उच्चतम स्तर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

सिप्रोफ्लक्सिन टैबलेट के विकल्प

बाजार में इस टैबलेट के बहुत से विकल्प मौजूद है जो आप इस दवा की बाजार में मौजूद न होने पर डॉक्टर की सलाह के बाद ले सकते हैं। नीचे हम आपको इन्हीं विकल्पों के नाम बताएंगे। 

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • सिफ्रान ओ.डी (सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा)
  • माइक्रोफ़्लॉक्स (माइक्रो लैब्स लिमिटेड द्वारा)
  • बायसिप (बायर ज़ाइडस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • सिप्लॉक्स (सिप्ला लिमिटेड द्वारा)
  • सिफ्रान (सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा)
  • सिप्रोबिड (जायडस कैडिला द्वारा)
  • अलसीप्रो (अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा)
  • ज़ोक्सन (एफडीसी लिमिटेड द्वारा)
  • सेफोबैंग (कैन्वर्ज़िस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा)
  • सिप्रोडैक (कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा)

नोट: हमेशा इस बात को याद रखें कि विकल्पों का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी विकल्प का इस्तेमाल न करें।

आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में बहुमूल्य जानकारियां अर्जित कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख में हमने जो भी जानकारी आप तक पहुंचाई है। वह सामान्य जानकारी है। उसे किसी चिकित्सीय ज्ञान के उद्देश्य से नहीं लिखा गया है। यदि आपको कोई भी समस्या है तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले।

You may also like

2 comments

Avi sharma जनवरी 4, 2024 - 5:29 अपराह्न

मौसम के बदलाव की वजह से आंखों में सूजन की समस्या अक्सर आती रहती है क्या इस दवा के उपयोग से आंखों के संक्रमण से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं से तुरंत निजात पाना संभव है ?

Reply
Aniket Kumar जून 27, 2024 - 5:59 अपराह्न

Ciprofloxacin Tablet के बारे में हमने जाना है की आंखों से जुड़े संक्रमण की समस्या से भी निजात पाने हेतु इस दवा का उपयोग किया जाता है हम जानना चाहते हैं स्विमिंग करते समय कई बार आंखों में पानी चला जाता है जिसकी वजह से आंखें लाल हो जाती हैं ऐसी अवस्था में भी इस दवा का उपयोग हमारे लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है ??

Reply

Leave a Comment