Menu
X
image

कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस (Cholecalciferol Granules) के उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी

आज के इस लेख में हम आपको कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस के उपयोग साइड इफेक्ट के अलावा भी संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे। इसका इस्तेमाल करने से पहले यह लेख पढ़ लेंगे तो आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस के लाभ – (Benefits of Cholecalciferol Granules in Hindi)

इस दवा के बहुत से लाभ है लेकिन हम आपको बता दे कि इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जा सकता। मतलब कि यह दवा आपके बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं मिलेगी और इस दवाई को आप ग्रेन्यूल्स के रूप में ही पाएंगे।

Cholecalciferol Granules ke laabh

यदि आपके शरीर में पोषण की कमी है या फिर विटामिन डी की कमी है तो यह दवा अवश्य लाभ पहुंचा सकती है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल कुछ और समस्याओं के लिए किया जाता है। जिनके बारे में विस्तार से नीचे चर्चा करेंगे।

कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस के इस्तेमाल – (Uses of Cholecalciferol Granules in Hindi)

ऊपर इसके कुछ सामान्य उपयोग के बारे में हमने आपको इसके लाभ के दौरान बता दिया है। नीचे हम इसके सभी उपयोगों के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं। 

  • यदि किसी व्यक्ति के शरीर में पोषण की कमी होती हैं तो डॉक्टर इसका इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। 
  • विटामिन डी की कमी के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • कोई भी किसी प्रकार का सूखा रोग होने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • ओस्टियोपेनिया के वक्त भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस के दुष्प्रभाव – (Side effects of Cholecalciferol Granules in Hindi)

जहां इसका इस्तेमाल करने से बहुत से लाभ होते हैं तुम्हें इसका इस्तेमाल करने से व्यक्ति को कुछ प्रभावों का सामना भी करना पड़ता है। 

Cholecalciferol Granules ke nuksaan

  • आँख आने की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
  • इसका इस्तेमाल करने से सिर दर्द भी हो जाता है।
  • हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो जाती है।
  • यदि इसका इस्तेमाल कर लिया जाता है तो व्यक्ति को दस्त भी लग जाते हैं। 
  • इसका इस्तेमाल करने से व्यक्ति चिड़चिड़ापन भी महसूस करने लगता है। 
  • इसका सेवन करने के बाद व्यक्ति को दुर्बलता का एहसास भी होता है।
  • इसका सेवन करने से फोटोफोबिया की समस्या भी हो जाती है।

कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस को किन दवाओं के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? – (With which medicines Cholecalciferol Granules should not be used)

कुछ दवाइयां ऐसी भी है जिनके इस्तेमाल के दौरान इसका सेवन हानिकारक साबित हो सकता है। इसीलिए हम आपको यह बताएंगे कि ऐसी कौन सी दवाइयां है जिनके सेवन के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

नीचे दी गई दवाओं के साथ इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मध्यम साइड इफेक्ट्स होते हैं।

कोलेस्टारामिन

  • बैक्सन बी32 लैक्स-एन-लिव ड्रॉप
  • कोलट्रान 5 ग्राम सैशे
  • कोलट्रान 5 एमजी टैबलेट
  • कोलेस्टिरमाइन ओरल सस्पेंशन

 फुरोसिमाइड 

  • अमिफ्रू 40 टैबलेट
  • लैसिक्स 4 एमएल इंजेक्शन
  • एमिफ्रू प्लस टैबलेट
  • लैसिक्स 40 टैबलेट

कैफीन

  • इमोल प्लस टैबलेट
  • क्रोसिन दर्द निवारक गोली
  • कैपनिया ओरल सॉल्यूशन
  • पैसिमोल एक्टिव टैबलेट

कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस को इन बीमारियों के दौरान इस्तेमाल न करें – (Do not use Cholecalciferol Granules during these diseases)

बहुत सी बीमारियां ऐसी हैं जिनके दौरान इस का इस्तेमाल कर लिया जाता है तो यह गंभीर साइड इफेक्ट्स दिखाती है  इसलिए यह सलाह दी जाती है कि इन बीमारियों के दौरान इस दवा का इस्तेमाल नही करना चाहिए। नीचे हम इन्हीं दवाओं की सूची देने जा रहे है। 

Cholecalciferol Granules ko inn bimariyon me istemaal nahi Karna chahiye

  • निर्जलीकरण वाले मरीज को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • लीवर के रोगियों को भी इस से दूर रहने की सलाह दी जाती हैं।
  • गुर्दे की बीमारी वाले मरीजों को भी यह सलाह दी जाती हैं कि वह इससे दूरी बनाकर रखें।
  • अनियमित दिल की धड़कन वाले व्यक्ति को भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • एक इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन वाले व्यक्ति को भी यह सलाह दी जाती है कि वह इसका इस्तेमाल न करें। 

 कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस के इस्तेमाल के दौरान बढ़नी जाने वाली सावधानियां – (Precautions to be taken while using Cholecalciferol Granules in Hindi)

इसका इस्तेमाल करते हैं व्यक्ति को कुछ चेतावनी भी दी जाती हैं नीचे हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं।

  • यदि आपको विटामिन डी से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें। 
  • यदि किसी व्यक्ति में कैल्शियम या फिर विटामिन डी की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है तो उसे भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • यदि आपका खून में कैल्शियम का स्तर ज्यादा है तो इसका इस्तेमाल न करें। 
  • यदि आपको दिल से संबंधित कोई भी बीमारी है तो पहले डॉक्टर को बताएं तभी इसका इस्तेमाल करें। 
  • गर्भवती महिला को भी यह सलाह दी जाती है कि वह बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इसका सीधा असर होने वाले बच्चों पर पड़ता है। 
  • धात्री मां को भी इस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह दूध पीने वाले बच्चे पर भी असर दिखाती है।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए खासकर की बच्चों को यह बिल्कुल भी नहीं देनी चाहिए।

कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस के विकल्प – (Alternatives to Cholecalciferol Granules in Hindi)

बाजार में इस दवा की बहुत से विकल्प मौजूद है जिनका इस्तेमाल आप इस वक्त कर सकते हैं। जब आपको बहुत ज्यादा जरूरत हो और आपको इस दवा की प्राप्ति ना हो रही है।

Cholecalciferol Granules ke vikalp

लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि विकल्पों का इस्तेमाल सदैव डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के विकल्पों का इस्तेमाल करना हानिकारक साबित हो सकता है। 

  • कैल्सिटास ग्रेन्यूल्स 
  • डी राइज ग्रैन्यूल्स 
  • डी-360 सैशे 
  • कैल्सिरोल सैशे 
  • एलैप डी3 ग्रैन्यूल्स 
  • शेलवेल सैशे 
  • विटानेओ डी3 ग्रैन्यूल्स 
  • विटामिन डी कोलेकैल्सिफेरॉल 60000 आईयू ग्रैन्यूल
  • कैल्सीमे डी3 सैशे 
  • स्टेहैप्पी कोलेकैल्सिफेरॉल ग्रैन्यूल्स 
  • सेलोल डी3 ग्रैन्यूल्स
  • कैलशाइन 60के सैशे शुगर फ्री

निष्कर्ष – (Conclusion)

आशा करते है कि कोलीकाल्सीफेरोल ग्रेन्यूलस के बारे में लिखा गया यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा और यह आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगा। हमने इस लेख में आपको इस दवा के उपयोग इस्तेमाल के बारे में और भी बहुत सी बातें बताई हैं।

साथ ही हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि इस लेखक को चिकित्सीय सलाह के रूप में न देखते हुए मात्र सामान्य जानकारी के उद्देश्य से ही पढ़े। यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।

Back To Home

Just Posted


Recent Comments


Latest Hospital
May 23, 2023

Recently Joined
August 26, 2023

PlanMyMedical

Choose the BEST from the BEST when it comes to your health. We at PlanMyMedical.com help you to choose from the best hospital & doctors in india, getting any medical test and in any kind of medical treatment.

Contact Info

© Copyright 2024 PlanMyMedical. All rights reserved.