Home » एविल टैबलेट (Avil tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

एविल टैबलेट (Avil tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपके सामने एविल टैबलेट के बारे में सामान्य जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं। आप लोगों में से अधिकतर लोग इस दवा के बारे में अवश्य जानते होंगे क्योंकि यह एक बहुत ही प्रचलित एंटी एलर्जी की दवाई है।

इस दवा का उपयोग बहुत से रोगों के उपचार के लिए किया जाता है और यह दवाई बहुत ही आसानी से मिल जाने वाली एक दवा है। इस दवाई की कीमत भी ज्यादा नहीं होती यही कारण है कि लोग किसी मर्ज से जुड़ी महंगी दवाई लेने की बजाय इस दवाई को लेना पसंद करते हैं। 

एविल टैबलेट के उपयोग व फायदे

इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है आइए इस दवाई के उपयोग और इससे होने वाले लाभों के बारे में जानते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • यदि आपकी आंखों में खुजली हो रही है तो आप बेझिझक इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आपको बहुत अधिक छींक आ रही है तो भी आप इस दवा को ले सकते हैं।
  • यदि आपकी नाक बंद हो गई है तो भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आपकी नाक लगातार बह रही है तो भी आप इस दवाई को ले सकते हैं।
  • यदि आपको किसी कीट पतंगे के काटने से कोई एलर्जी हो गई है तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर लाभ उठा सकते हैं।
  • बहुत बार अचानक से शरीर पर लाल रंग के चकत्ते हो जाते हैं इन चक्कतों से भी यह दवा राहत दिला सकती है।
  • इस दवा का उपयोग खुजली से राहत पाने के लिए भी किया जाता है।
  • यह दवाई जलन से भी राहत दिला सकती है।
  • यदि किसी व्यक्ति के शरीर में एक्जिमा जैसे लक्षण उत्पन्न हो रहे हैं तो वह इस दवाई का सेवन कर सकता है।

ध्यान दें: Vitamin b complex tablet uses in hindi

एविल टैबलेट के दुष्प्रभाव

इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं इस दवा के उपयोग से पहले इस दवा से जुड़े विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभाव के बारे में भी जान लेना चाहिए।आइए इस दवा के उपयोगों को जानने के बाद इससे होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में भी जानते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा को खाने के बाद बहुत अधिक नींद आ सकती है।
  • बहुत बार मरीज को इस दवा को खाने के बाद आंखें धुंधलाने की समस्या भी हुई है।
  • कुछ मरीजों को इसे खाने के बाद चक्कर भी आए हैं।
  • कुछ व्यक्तियों का पेशाब इस दवा के सेवन के बाद नही निकल पाया है।
  • सिर दर्द की समस्या इस दवाई के आम दुष्प्रभावों में से एक है।
  • इस दवा के सेवन के बाद पेट खराब होने की आशंका भी बनी रहती है।
  • कुछ मरीजों को इस दवाई के सेवन से उल्टी लग जाती है।
  • कुछ मरीजों को इसके सेवन के बाद मितली जैसी स्थिति उत्पन्न हुई हैं।

यहां हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस दवाई से साइड इफेक्ट्स कभी-कभी ही होते हैं और यह साइड इफेक्ट ज्यादा लंबे समय तक भी नहीं रहते हैं। लेकिन यदि यह साइड इफेक्ट आपको बहुत जल्दी हो रहे हैं और काफी लंबे समय तक बने हुए हैं तो कृपया डॉक्टर से जितना जल्द हो सके मिले।

नोट – यदि आप यौन संबंधित समस्याओं से पीड़ित है और चाहते हैं अपनी यौन संबंधित समस्याओं का समाधान तो आप यहां पर confido tablet uses in hindi में जानकारी हासिल करके पा सकते हैं यौन संबंधित समस्याओं का निदान।

एविल टैबलेट को किन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए?

बहुत सी दवाई ऐसी भी होती है जिनके साथ एविल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि यदि इन दवाओं के साथ इसका इस्तेमाल किया जाता है तो यह गंभीर और मध्यम साइड इफेक्ट्स दिखा सकती है।

Avil Tablets ko kin dawaiyon ke sath nahi lena chahiye

हमने जिन दवाओं की सूची नीचे दी है उनके साथ लेने पर यह गंभीर साइड इफेक्ट्स दिखाती है।

  • सेलेगिलिन
  • सेल्गिन टैबलेट
  • सेलगिन 10 टैबलेट
  • एल्डेप्रिल टैबलेट
  • एलेगेलिन टैबलेट
  • रसगिलीन
  • रसालेक्ट 0.5 टैबलेट
  • रेलगिन 0.5 टैबलेट
  • रेलगिन 1 टैबलेट
  • रसालेक्ट 1 टैबलेट
  • एट्रोपिन
  •  इट्रोपाइन इंजेक्शन 10 मि.ली
  • लोमोटिल टैबलेट
  • एट्रोडेक्स सी आई ड्रॉप
  • मायैट्रो आई ड्रॉप

हमने जिन दवाओं की सूची नीचे दी है उनके साथ यह मध्यम साइड इफैक्ट दिखाती है।

  • डायजेपाम
  • वैलियम 10 टैबलेट
  • वैलियम 2 टैबलेट
  • कैल्म्पोज़ 5 एमजी टैबलेट
  • कैल्म्पोज़ 10 एमजी इंजेक्शन
  • अल्प्राजोलम
  • ऐल्प्रैक्स 0.25 टैबलेट एसआर
  • ऐल्प्रैक्स 0.5 टैबलेट
  • एल्प्रैक्स 1 टैबलेट
  • ऐल्ज़ोलैम 0.5 एमजी टैबलेट
  • ऐमिट्रिप्टिलाइन
  • अमिटोन 75 टैबलेट
  • एलिवेल 10 एमजी टैबलेट
  • एलीवेल 25 एमजी टैबलेट
  • अमिटोन 25 टैबलेट
  •  इमिप्रामाइन 
  • डेप्सोल फोर्ट टैबलेट
  • डेप्सोनिल टैबलेट
  • टैन्कोडेप 2 एमजी/25 एमजी टैबलेट
  • डेप्सोल 25 टैबलेट
  • एमिकासिन
  • मिकासिन 500 मिलीग्राम इंजेक्शन
  • मिकासिन 250 मिलीग्राम इंजेक्शन
  • मिकासिन 100 मिलीग्राम इंजेक्शन
  • अल्फ़ाकिम 250 एमजी इंजेक्शन

नोट: यदि एक इनमें से किसी का सेवन गलती से इस दवा के साथ कर लेते है तो आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श की आवश्यकता है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके chymoral forte tablet uses in hindi में इस दवा से जुड़ी बहुमूल्य जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

किन बीमारियों के दौरान एविल टेबलेट साइड इफेक्ट दिखा सकती है?

इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि कोई भी दवाई सभी के लिए सूटेबल नहीं होती है और वह दवाई किसी न किसी दवाई के साथ तो इंटरेक्शन जरूर करती है। ऐसी ही एविल टैबलेट भी कुछ बीमारियों के दौरान दिए जाने पर नुकसान पहुंचा सकती है। नीचे हम आपको ही इन्हीं बीमारियों की सूची देंगे। 

Avil Tablet kin bimariyo ke dauraan side effects dikhati hai

  • काले मोतियाबिंद वाले व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • दिल के मरीजों को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। किसी भी प्रकार का दिल से जुड़ा हुआ रोग होने पर यह दवा ना ले। 
  • पोरफारिया के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसीलिए पोरफरिया के मरीज की इस दवा को न लें।
  • एलर्जी होने पर भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यहां पर हम ड्रग एलर्जी के बारे में बात कर रहे हैं। कुछ लोग इस दवा का इस्तेमाल एलर्जी होने पर भी करते हैं जैसे कि यदि उन्हें धूल मिट्टी से एलर्जी हो जाती है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा भी डॉक्टर से पूछने के बाद ही करना चाहिए।

इसके अतिरिक्त आप यहां पर o2 tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक तथा महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एविल टैबलेट के सेवन के साथ बरतें ये सावधानी

कुछ सामान्य सावधानियां के अलावा ऐसी और भी बहुत सी सावधानी है जो आपको इस दवाई का सेवन करते वक्त अवश्य बरतनी चाहिए। इस दवा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की सावधानियों का वर्णन इस प्रकार किया गया है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

इसके अलावा आप यहां पर methylcobalamin tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को उन्नति के शिखर पर ले जा सकते हैं।

  • गर्भावस्था में इस दवाई के सेवन से बचने की सलाह दी जाती है। यदि फिर भी आप इस जगह का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना ऐसा बिल्कुल भी ना करें।
  • जैसा की नींद आना इसके दुष्प्रभावों में शामिल है तो आप विशेष तौर पर ध्यान दें कि आप ड्राइविंग करते वक्त ड्राइविंग करने से पहले इस दवा का सेवन न करें। 
  • नवजात को दूध पिला रही माता को भी इस दवा का सेवन बहुत सोच समझ कर करना चाहिए और बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 
  • यदि आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं तो शराब का सेवन नहीं करें।
  • ग्लूकोमा के मरीजों को इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है।
  • लीवर की बीमारी से ग्रसित डॉक्टर को पहले ही बता देना चाहिए ताकि वह उसी हिसाब से इसकी खुराक तय कर सके। 

यह भी पढ़ें: Neeri syrup uses in hindi

एविल टैबलेट की खुराक

किसी भी दवाई की खुराक का सेवन डॉक्टर के बताएं अनुसार ही करना चाहिए। क्योंकि प्रत्येक दवा की खुराक व्यक्ति की आयु, रोग और स्थिति को देखते हुए अलग-अलग होती है। लेकिन यहां पर हम आपको एविल टैबलेट की सामान्य खुराक के बारे में अवश्य बता सकते हैं।

tablet dose in hindi

  • इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से इसकी खुराक के बारे में पूछ ले
  • यह दवाई बाजार में एक टैबलेट के रूप में उपलब्ध है तो बेहतर होगा कि आप इसे टैबलेट के रूप में ही ले। मतलब कि आप इसे तोड़कर इसका पाउडर बनाने की कोशिश ना करें या फिर इसके दो हिस्से करने की कोशिश ना करें इसे एक ही बार में पानी के साथ ले।

अब यहां पर दिए हुए इन सभी विषयों के बारे में बेहतर जानकारियां प्राप्त करके अपने ज्ञान स्तर को और बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

ऊपर दी गई सभी जानकारी विभिन्न स्रोतों से प्राप्त की गई है। लेकिन ऊपर दी गई जानकारी को किसी भी प्रकार से चिकित्सीय सलाह का रूप नहीं दिया गया है।

हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य सामान्य जानकारी आप तक पहुंचाना है। यदि आपको कोई भी बीमारी है तो बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवाई ना ले। 

You may also like

7 comments

Suman जनवरी 12, 2024 - 11:42 पूर्वाह्न

हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से बंद नाक की समस्या को खत्म किया जा सकता है अत्यधिक सर्दी जुकाम की वजह से नाक अक्षर बंद हो जाती है सांस लेने में कठिनाई आती है ऐसे में इस दवा का उपयोग हमारे लिए पूरी तरह सही है या फिर इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होने के खतरे हैं इसके बारे में हमें अपनी राय दें धन्यवाद।

Reply
Rohan अप्रैल 4, 2024 - 7:05 अपराह्न

Avil Tablet का उपयोग अत्यधिक सर्दी जुकाम की स्थिति में किया जाता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा का उपयोग हम बिना किसी डॉक्टर के सलाहकार भी कर सकते हैं या नहीं ?

Reply
ankita sharma नवम्बर 22, 2024 - 4:49 अपराह्न

मुझे कुछ समय पहले एक हल्की सी खुजली हुई थी तो उसे दौरान वह खुजली इतनी बढ़ गई थी कि मुझे एलर्जी हो गई थी वह एलर्जी मुझे बहुत ज्यादा नुकसान देने लगी मेरा सारा शरीर सूखता गया उसके बाद मेरे को किसी ने दावा का बताया तो मैं दवा का प्रयोग किया प्रयोग करने के बाद इसका मुझे अच्छा रिजल्ट मिला इसका रिजल्ट बहुत अच्छा है क्योंकि यह दावा एलर्जी और खुजली के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसको किसी भी व्यक्ति को अगर खुजली या एलर्जी है तो वह ले सकता है इस दवाई को धन्यवाद

Reply
kunal sharma नवम्बर 22, 2024 - 4:51 अपराह्न

मैं अपने घर में था तो मुझे कई दिनों पहले एक बीमारी हुई थी उसे बीमारी का नाम तो मैं भूल गया लेकिन उससे ना मुझे मेरे शरीर में सूजन हो गई सूजन के दौरान वह सूजन इतनी बढ़ गई कि मेरे शरीर को बहुत ही ज्यादा दिक्कत होने लगी मेरी आंखों में से पानी आने लगा कानों में से खून आने लगा तो फिर मुझे किसी ने बताया कि यह दवाई लोग वह दवाई को मुझे कुछ असर नहीं हुआ फिर अचानक से एक व्यक्ति से मुलाकात हुई वह व्यक्ति ने मेरी मदद की उसे व्यक्ति ने मुझे दवा के बारे में नॉलेज दी फिर मैं दवाई का उपयोग किया मुझे मेरे शरीर से बहुत ही अच्छा फायदा हुआ यह दवा अच्छी है

Reply
lalit नवम्बर 22, 2024 - 4:53 अपराह्न

इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है इस दवा का अगर हम लिमिट से प्रयोग करें तो हमें दिक्कत नहीं झेलनी पड़ सकती है अगर हम इसको ज्यादा प्रयोग करते हैं तो हमें दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं क्योंकि इस दवा का जितना फायदा है उतना बहुत ज्यादा नुकसान भी है तो फायदा नुकसान देखते समय हमें किसी भी दवा का प्रयोग करना चाहिए और बिना सलाह के किसी भी दवा को ना ले सब सभी दवाइयां की सलाह डॉक्टर से ले

Reply
ravi नवम्बर 22, 2024 - 4:56 अपराह्न

इस दवा का उपयोग करते समय हमें सबसे पहले हल्का सा गर्म पानी होना चाहिए इस दवा का प्रयोग करने के लिए गर्म पानी में करें ताकि कोई दिक्कत ना हो और कोई भी दिक्कत ना आए तो हमें हर तरीके से इसका सेवन करना चाहिए ताकि कोई भी परेशानी झेल लेना पड़े और इस दवा का ज्यादा लेने से सर दर्द ज्यादा होने का खतरा रहता है और खून में दिक्कत आ सकती है इसको अच्छे और नियमित तौर पर लें ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो धन्यवाद

Reply
naveen नवम्बर 22, 2024 - 5:00 अपराह्न

इस दवाई का सिर्फ अच्छा करने से हमें एलर्जी हमारी जो भी शरीर की जलन और जो सूजन होती है क्योंकि दवा का काम यही होता है और अगर हम उसको ज्यादा उपयोग करते हैं तो हमें सर दर्द भी सकता है क्योंकि इससे हमारा नुकसान भी है जितना फायदा उतना नुकसान भी है तो कृपया हर व्यक्ति को समझ कर किसी भी दवा को नहीं ताकि आपको कोई भी दिक्कत है जल्दी नहीं पड़ती है और बाकी आपकी मर्जी है हम यही सलाह देंगे डॉक्टर से पूछना चाहिए किसी भी दवा के बारे में

Reply

Leave a Comment