आज के वक्त में ब्लड प्रेशर की समस्या होना बहुत ही आम सा हो गया है। आपको हर दूसरा व्यक्ति यही कहते सुनाई देगा कि उसे ब्लड प्रेशर की समस्या है। दरअसल आजकल लाइफस्टाइल इतना ज्यादा बदल गया है कि ब्लड प्रेशर की समस्या होना ज्यादा बड़ी बात नहीं है।
लेकिन यह समस्या हार्ट की प्रॉब्लम को भी जन्म देती है जो बहुत ही घातक साबित हो सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बढ़ते हुए ब्लड प्रेशर के इलाज की एक दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं। इस दवाई का नाम अमलोकाइंड एंटी टैबलेट है।
अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के उपयोग
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि इस दवाई के अन्य कई दवाईयों की तरह बहुत से उपयोग नहीं है। यह कुछ खास रोगों के इलाज के उद्देश्य से ही बनाई गई है। आइए इसके इन्हीं खास उपयोगों के बारे में जानते हैं।
इसके अलावा आप यहां पर पेट में हुए कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए albendazole tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस दवा का उपयोग हाइपरटेंशन यानी कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के इलाज के लिए किया जाता है। यह बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कम कर देता है जिससे कि हृदय रोग होने का खतरा भी कम हो जाता है।
- इस दवाई के द्वारा सीने के दर्द यानी कि एंजाइना की समस्या का हल भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Azithromycin oral suspension ip uses in hindi
अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के सेवन से होने वाले नुकसान
जहां इस दवाई के उपयोग बहुत ही सीमित है। वहीं इससे कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं। आइए इस दवाई का उपयोग करने से पहले हम आपको इसके दुष्प्रभावों के बारे में बता देते हैं।
- इस दवाई के सेवन से मरीज के टखनों में सूजन आ जाती है।
- बहुत बार मरीज को इस दवाई के सेवन के बाद कब्ज हो जाता है जिससे कि उसे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
- जब मरीज इस दवाई का सेवन करता है तो उसका जी मचलने लगता है।
- अक्सर मरीज इस दवाई को लेने के बाद थका-थका महसूस करता है।
- एडिमा की समस्या भी इस दवाई के सेवन से होने वाली आम समस्या है।
- इस दवाई को खाने के बाद मरीज के हाथों और पैरों में सूजन देखी गई है।
- जब मरीज इस दवाई का सेवन करता है तो उसे शरीर गर्म होता महसूस देता है।
- बहुत बार मरीज को इस दवाई के सेवन के बाद सांस लेने में तकलीफ होती है।
- बहुत बार व्यक्ति को इस दवाई को खाने के बाद चक्कर आते हैं और हल्कापन महसूस होता है।
- कई मामलों में इस दवाई के सेवन से दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है या फिर बहुत धीमी हो सकती है।
- सीने में दर्द या फिर जकड़न की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
- बहुत बार मरीज इस दवाई के सेवन के बाद बेहोश भी हो जाता है।
- यदि इस दवाई का सेवन कर लिया जाए तो बहुत बार होठ, चेहरे और जीभ पर एलर्जी हो जाती है।
- इस दवाई के सेवन के बाद व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है या फिर उसके मूड में अचानक से बदलाव होने लगता है।
यदि आपको इस दवाई के सेवन के बाद इनमें से कोई भी बड़ा दुष्प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह ले। यहां पर यह बात हमेशा याद रखें की कोई भी दुष्प्रभाव छोटा या बाद सभी लोगों में देखने को नहीं मिलता।
बहुत ही दुर्लभ मामलों में इस दवाई के सेवन से कुछ घातक दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ-साथ आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल करके दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
अमलोकाइंड-एटी टैबलेट से सावधानियां
इस दवाई का सेवन करते वक्त कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखें। आप इन्हें इस दवाई के सेवन के दौरान बरतने योग्य सावधानी भी मान सकते हैं।
- ऐसी महिलाएं जो गर्भवती है भूल कर भी इस दवाई का सेवन न करें।
- धात्री महिलाओं को भी इस दवाई का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है।
- जिन लोगों की हृदय की गति बहुत धीमी रहती है उन्हें भी इस दवाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- जिन लोगों के ब्लड प्रेशर का स्तर निम्न रहता है उन्हें भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
- जिन लोगों को किडनी की समस्या है वह इस दवाई का सेवन न करें।
- लीवर की समस्या वाले लोग भी इस दवाई का सेवन न करें।
- यदि किसी व्यक्ति का हार्ट ब्लॉक है तो वह इस दवाई से दूरी बनाकर रखें।
किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचने के लिए जब भी आप डॉक्टर को दिखाने जाएं तो उन्हें ऐसी दवाईयों या चीजों के नाम बता दे जिनसे आपको एलर्जी हो जाती है।
शायद आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में पढ़कर बहुमूल्य जानकारियां प्राप्त कर सकें।
- Meftal spas tablet uses in hindi
- Nise tablet uses in hindi
- Omee d tablet uses in hindi
- Zerodol sp tablet uses in hindi
- Dexamethasone tablet uses in hindi
निष्कर्ष
इस लेख में लिखी गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है और इस लेख को लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों को सामान्य जानकारी पहुंचाना है। इसीलिए हमारे द्वारा दवा के बारे में लिखे गए इस लेख को किसी भी तरह की डॉक्टर की सलाह के रूप में इस्तेमाल न करें। यदि आपको कोई भी समस्या है तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
4 comments
हम जानना चाहते हैं कि इस दवा के कितनी खुराक लेने से ब्लड प्रेशर की समस्या को कम किया जा सकता है ?
Amlokind-At Tablet का उपयोग करने से पहले क्या चिकित्सा की सलाह लेनी चाहिए या फिर ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पाने हेतु हम सीधे जाकर भी इस दवा को खरीद सकते हैं और उपयोग में ला सकते हैं ??
ब्लड प्रेशर जैसी भयानक समस्या को नियंत्रण मिलने के लिए इस दवा के उपयोग के बारे में हमने जाना है हम जानना चाहते हैं कि यह दावा बाजार में किस मूल्य पर खरीदी जा सकती है ??
इस दवा के बारे में हमने यहां पर भी कितने प्रकार की आवश्यकता जानकारी हासिल की है आपके द्वारा दी गई जानकारी हमारे लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक सिद्ध हुई है ब्लड प्रेशर जैसे समस्या कभी भी उत्पन्न होने की स्थिति में हम इस दवा का उपयोग करके ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत पा सकते हैं इस जानकारी के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं।