Home » दिल्ली में लिपोसक्शन सर्जरी- लागत और सर्वश्रेष्ठ अस्पताल

दिल्ली में लिपोसक्शन सर्जरी- लागत और सर्वश्रेष्ठ अस्पताल

by Dev Pawar

लिपोसक्शन सर्जरी (Liposuction Surgery) आज के वक्त में बहुत ज्यादा प्रचलित हो गई है। क्योंकि सभी व्यक्ति चाहते हैं कि उनकी बॉडी शेप हमेशा अच्छी बनी रहे। कोई भी मोटा नहीं दिखना चाहता। ऐसे में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध लोग तो लिपोसक्शन सर्जरी का ऑप्शन चुन रहे है जिसमें आपके शरीर के अतिरिक्त वसा को सर्जरी की मदद से हटा दिया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि यह कहां करवाया जाए? बहुत से लोग इसके लिए दिल्ली का चयन करते हैं। यही कारण है कि दिल्ली में लिपोसक्शन सर्जरी की लागत और सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ ही हम यह लेख लिख रहे हैं। 

दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ लिपोसक्शन अस्पताल कौन-से है?

यदि आप दिल्ली में लिपोसक्शन सर्जरी करवाना चाह रहे हैं और इसके लिए आप दिल्ली का चुनाव करते हैं और आप चाहते हैं कि आपको यह पता चले कि आखिर दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ लिपोसक्शन अस्पताल कौन से हैं। तो नीचे हम आपको कुछ अस्पतालों की सूची प्रदान करने जा रहे हैं।

which are the best Liposuction hospital In Delhi

* नई दिल्ली स्थित एम्स: जी हां नई दिल्ली में एम्स में इस सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर काफी बेहतरीन सुविधाएं हैं। इसके अलावा यहां के विशेषज्ञ भी इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा निपुण है इसीलिए आप हमेशा इसे एक बेहतर ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं।

आप यह भी पढ़ सकते है :  वैरिकोज वेंस के उपचार और आयुर्वेदिक उपचार

* शालीमार बाग स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल: आप चाहे तो शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल का चयन भी लिपोसक्शन सर्जरी करवाने के लिए कर सकते हैं। क्योंकि यहां के डॉक्टर भी बहुत ज्यादा अनुभवी है और यहां की सुविधा भी बहुत ज्यादा सर्वोत्तम है। 

* मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल: यह अस्पताल दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित है और यह अपनी बेहतर सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है। इसीलिए यदि आप अनुभवी डॉक्टर के साथ अच्छी सुविधा भी चाह रहे हैं तो आप हमेशा लिपोसक्शन क्षेत्र के लिए इस अस्पताल का चयन कर सकते हैं।

दिल्ली में लिपोसक्शन सर्जरी की लागत कितनी है?

अब हमें यह पता चल चुका है कि हम दिल्ली में किस-किस अस्पताल में दिल्ली में लिपोसक्शन सर्जरी करवा सकते हैं और कौन-कौन से अस्पताल बेहतर है या फिर किन-किन अस्पतालों में इस सर्जरी के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध है। तो दूसरा प्रश्न यह उठता है कि आखिर दिल्ली में लिपोसक्शन सर्जरी करवाने की लागत कितनी आती है। 

how much does Liposuction Surgery cost In Delhi

* किसी भी सर्जरी की लागत बहुत से कारक पर निर्भर करती है जैसे कि आप कौन से अस्पताल का चयन कर रहे हैं या फिर आपकी स्थिति कैसी है जिसमें आप सर्जरी करवा रहे हैं। कुछ लोगों की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर हो जाती है तो उन्हें यकीनन ज्यादा कीमत देनी पड़ती है और जो शुरुआती स्टेज में ही किसी चीज की सर्जरी करवाना चाहते हैं।

ध्यान दे : अपराजिता फूल इसके लाभ, उपयोग, सावधानियां और सेवन विधि का खुलासा

उन्हें कम कीमत देनी पड़ती है ठीक इसी प्रकार मरीज की आयु आदि को देखते हुए भी किसी की सर्जरी की कीमत तय की जाती है। यहां पर यदि हम आपको सामान्य कीमत के बारे में बताएं तो आपको दिल्ली में इस सर्जरी को करवाने के लिए लगभग ₹10000 से लेकर 5 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

लिपोसक्शन सर्जरी की साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

लिपोसक्शन सर्जरी को करवाते वक्त आपको कुछ साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद भी आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। इन साइड इफेक्ट से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम इन दोनों के ही बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।

Liposuction Surgery side effects and safety

  1. लिपोसक्शन सर्जरी करवाने के साइड इफैक्ट्स

आइए नीचे पहले ही है चर्चा करते हैं कि इस सर्जरी को करवाने से आपको कौन से  साइड इफेक्ट हो सकते हैं। 

* भयानक संक्रमण: किसी भी प्रकार की सर्जरी की बात संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। खासतौर से यदि आप इस सर्जरी को करवाते हैं तो आपको जानलेवा संक्रमण होने का खतरा भी बन जाता है। यह इसके गंभीर साइड इफेक्ट का एक हिस्सा है। 

यह भी पढ़े : भृंगराज के उपयोग क्या हैं

* सूजन और दर्द से संबंधित समस्याएं: यदि आप इस सर्जरी को करवाते हैं तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि इसे करवाने के बाद आपको सूजन और दर्द का सामना करना पड़ता है यह आपके शरीर के कट लगे हुए हिस्सों पर हो सकती है। 

  1. लिपोसक्शन सर्जरी से संबंधित सावधानियां

अब यह जानते हैं कि इस सर्जरी को करवाते वक्त आपको कौन सी सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। 

* सर्जरी से पहले देखभाल: यदि आप लिपोसक्शन सर्जरी करवाना चाह रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ सावधानियां बरतनी होती है। जैसे कि आपको अपने आहार पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होता है। इसके अलावा आपको व्यायाम पर भी ध्यान देना होता है। डॉक्टर आपको बताते हैं कि आपको सर्जरी से कुछ दिन पहले कौन से व्यायाम करने हैं और किन चीजों को खाना है।

आप यह भी पढ़ सकते है : चव्य पौधा-वानस्पतिक नाम, उपयोग, लाभ और अधिक

* शराब और धूम्रपान करे बंद: इस सर्जरी को करवाने के बाद आपको शराब और धूम्रपान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह आपके शरीर के लिए हानिकारक है और सर्जरी के दौरान आपका शरीर ज्यादा खतरे झेल पाने में सक्षम नहीं होता है क्योंकि सर्जरी के दौरान आपके प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है।

लिपोसक्शन सर्जरी करवाने से पहले क्या जानना जरुरी है?

यदि आप दिल्ली में इस सर्जरी को करवाना चुन रहे हैं या फिर किसी भी स्थान पर इस सर्जरी को करवाना चाहते हैं तो आपको इससे पहले कुछ बातें जान लेना बहुत ज्यादा आवश्यक है। जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं।

ध्यान दे : रिंग एवल्शन – कारण और इससे संबंधित अन्य बातें 

* सबसे पहले आपके लिए है जानना जरूरी है कि आखिर यह सर्जरी क्या है और यह किस प्रकार से कार्य करती है। 

* इस सर्जरी को करवाने से पहले आपको यह भी देखना चाहिए कि क्या आप इसे करवाने के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार हैं। 

इस लेख में हमने आपको लिपोसक्शन सर्जरी से संबंधित सभी बातें बताने का प्रयास किया है। इसके अलावा यदि आप दिल्ली में इस सर्जरी को करवाना चुनते हैं तो हमने आपको दिल्ली में सर्वोत्तम अस्पतालों इस सर्जरी में लगने वाली कीमत के बारे में भी बताया है। लेकिन यदि आप किसी भी प्रकार की सटीक जानकारी चाह रहे है तो आपको खुद जाकर किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए क्योंकि यह लेख हमने बहुत से स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करने के बाद लिखा है। 

You may also like

Leave a Comment