गाइनेकोमेस्टिया एक ऐसी बीमारी है जो आमतौर पर पुरुषों में पाई जाती है। दरअसल इस बीमारी के दौरान पुरुषों के स्तनों में सूजन आ जाती है और आजकल बहुत से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में इसकी सर्जरी करवानी पड़ती है और यदि आप यह जानना चाहते हैं कि बेंगलुरु में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च कितना है तो आप सही लेख पर आए हैं।
इस लेख में हम आपको बेंगलुरु में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च बताएंगे। हम पहले ही यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम जो भी खर्च आपको बताने जा रहे हैं वह अनुमानित खर्च होगा और किसी भी सर्जरी का खर्च बहुत से कारकों पर निर्भर करता है इसीलिए आपको विशेषज्ञ से सलाह के बाद ही खर्च का सही अंदाजा लग पाएगा।
बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च कितना है?
बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च बहुत से लोग जानना चाहते हैं क्योंकि बेंगलुरु को एक ऐसे शहर के रूप में देखा जाता है जहां पर मेडिकल का खर्चा बहुत ज्यादा होता है।
ध्यान दे : माइग्रेन क्यों होता है? जानिए माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज
* बता दे कि वहां पर इस सर्जरी की कीमत 54000 से लेकर 65000 तक हो सकती है इसके अलावा व्यक्ति की बेडिंग और दवाइयां का खर्चा अलग होता है। हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि इतने खर्चे के बाद आपको एक बेहतरीन सर्जन का चयन ही करना चाहिए। आपको किसी भी सर्जन के बारे में पहले अच्छे से जांच पर रख कर लेनी चाहिए और तभी उस सर्जन का चुनाव अपनी सर्जरी के लिए करना चाहिए।
जानिए : गलगंड रोग क्या है? इसके कारण और लक्षण व इलाज से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
* आपके लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि बेंगलुरु में इस सर्जरी की कीमत चार चरणों में निर्धारित की जाती है और यदि किसी व्यक्ति के पास बीमा होता है तो उसकी कीमत अलग होती है। और इस सर्जरी की लागत अलग-अलग अस्पताल में अलग-अलग हो सकती है। यह विशेषज्ञ की योग्यता पर भी निर्भर करती है और बहुत से कारक है जो इस सर्जरी की लागत पर असर डालते हैं।
जैसे कि मरीज की स्थिति मरीज का बीमा है या नहीं मरीज सर्जरी को किस हद तक झेल पाने में सक्षम है या फिर मरीज को किस प्रकार की एक्स्ट्रा दवाइयां दी जाएगी। बहुत से कारकों को देखने के बाद ही इस सर्जरी की लागत का अंदाजा लगाया जा सकता है। हम आपको यह सलाह देंगे कि सभी कारकों को देखने के बाद ही सर्जरी करने के लिए स्थान का चयन करें।
बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का अनुमानित खर्च
बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का अनुमानित खर्च बता पाना ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं है। क्योंकि यहां पर हम आपको कुछ विशेषज्ञ और उनकी परामर्श फीस की जानकारी देने जा रही है इसके बाद आप सर्जरी का खर्चा इस हिसाब से देख सकते हैं या फिर डायरेक्ट विशेषज्ञ से भी पूछ सकते हैं।
आप यह भी पढ़ सकते है : शरीर में बढ़ गई है शुगर की मात्रा? अपनाएं यह घरेलू उपाय
* डॉ. करिश्मा कागोडू का बेंगलुरु में एसथेटिक नाम से प्राइवेट क्लीनिक है आप चाहे तो उनसे सलाह ले सकते हैं। यह परामर्श देने की फीस ₹1000 लेती है। और यह बेंगलुरु की एक जानी-मानी प्लास्टिक सर्जन के रूप में कार्य कर रहे हैं।
* 45 साल से ज्यादा का तजुर्बा रखने वाले डॉक्टर शबील अहमद भी इस फील्ड के काफी जाने माने विशेषज्ञ हैं और यह परामर्श देने की फीस ₹600 लेते हैं। आय क्यू नामक सेंटर पर आप इसे मिल सकते हैं यह सप्ताह के सातों दिन मौजूद रहते हैं।
* अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर नवीन राव इस फील्ड में बहुत अच्छी जानकारी दे सकते हैं। इनसे सलाह लेने के लिए आपको ₹800 देने होंगे लेकिन इसे आप डायरेक्ट सर्जरी की सलाह भी ले सकते हैं।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : पैरालिसिस होने का मुख्य कारण क्या है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी
* डॉक्टर एमजी मधु कुमार एक बहुत ही अच्छी सर्जरी कर सकते हैं और उनकी परामर्श फीस ₹1000 है। मिडास कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक में यह रोज बैठते हैं आप इनसे वहीं पर सलाह ले सकते हैं। यदि आपके लिए हजार रुपए बहुत ज्यादा हो रहे हैं तो हमने आपको और भी बहुत से डॉक्टर बताए हैं जो कम फीस में सलाह देते हैं।
* डॉ. शाकिर तबरेज़ फॉर्टिस हॉस्पिटल में सलाह देते हैं और उनकी परामर्श फीस 750 रुपए है यह बहुत प्रभावित सर्जरी करते हैं और बहुत से लोग इनकी तारीफ भी करते हैं तो आप इनसे सलाह ले सकते हैं। कुल मिलाकर कहां जाए तो डॉक्टर शाकिर का रिव्यू बहुत ज्यादा अच्छा है और लोग इसे सर्जरी करवा कर काफी प्रसन्न है तो आप इनकी ओर रुख कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : अल्सर रोग क्या है? अल्सर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय
बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च थोड़ा महंगा आवश्यक है। लेकिन इससे आपको लॉन्ग टर्म फायदा देखने को मिलता है और यदि आप सच में इस बीमारी की सर्जरी करवाना चाह रहे हैं तो आप बेंगलुरु को हमेशा एक ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं। लेकिन किसी भी प्रकार की सर्जरी की ओर जाने से पहले आपको विभिन्न स्थानों पर विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। आप चाहे तो बेंगलुरु के अलावा किसी और शहर में भी इस सर्जरी की सलाह ले सकते हैं और डॉक्टर से मिल सकते हैं।