बंगलौर को एक ऐसे शहर के रूप में जाना जाता है जहां पर सभी प्रकार का इलाज संभव है और लोग किसी भी बीमारी के इलाज के लिए इस शहर पर बहुत ज्यादा निर्भर होने लगे हैं। हालांकि यहां पर दवाइयां का खर्चा बहुत ज्यादा है। लेकिन यहां पर बहुत अच्छी मेडिकल फैसिलिटी है। इसीलिए लोग इस साइड जाते हैं खास कर घुटने के रिप्लेसमेंट के लिए लोग बैंगलोर को ही चुन रहे हैं। हम आपको यह बताएंगे कि बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत कितनी है।
बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत कितनी है?
अक्सर लोग यह प्रश्न पूछा करते हैं कि बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत कितनी होती है। लोग इसे लेकर उत्सुक कहते हैं और बहुत से लोग सामान्य जानकारी के उद्देश्य से भी इसे पूछते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत क्या है।
* घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत जानने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी दो प्रकार से की जा सकती है। आंशिक घुटना प्रतिस्थापन और संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन यह दो प्रकार की सर्जरी है जो घुटने के रिप्लेसमेंट के दौरान की जाती है।
ध्यान दे : जोड़ों में दर्द क्यों होता है? जानिए कैसे पायें जोड़ों के दर्द से आराम
आपको नाम पढ़ कर ही यह अंदाजा लग गया होगा की आंशिक घुटने प्रतिस्थापन सर्जरी में मरीज के घुटने के कुछ हिस्से को रिप्लेस कर दिया जाता है जबकि संपूर्ण घटना प्रतिस्थापन में मरीज को पूरा घटना बदलना पड़ता है इस हिसाब से इस बात का अंदाजा भी लगता है कि आंशिक घुटना प्रतिस्थापन में व्यक्ति को कम पैसे देने पड़ते हैं और संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन में मरीज को ज्यादा लागत लगती है।
1,80,000 से 4,50,000 यह लागत तब लगती है जब मरीज संपूर्ण घुटने प्रतिस्थापन की ओर जाता है। इसीलिए यदि आप संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन करवाना चाह रहे हैं तो आपको यह अनुवादित खर्चा मानकर चलना चाहिए। बता दे कि यह घुटने प्रतिस्थापन इसलिए महंगा होता है क्योंकि यह एक ही चरण में पूरा नहीं हो जाता है यह एक से ज्यादा चरण में पूरा होता है और यह लंबे समय तक चलने वाली प्रक्रिया होती है।
वहीं दूसरी ओर आंशिक घुटने प्रतिस्थापन दो ग्रेड में होता है मूल ग्रेड और उच्च ग्रेड और इन दोनों ही ग्रेडों की लागत अलग-अलग होती है। मूल ग्रेड के लिए आपको 3000 से लेकर 3500 रुपए तक का भत्ता देना पड़ सकता है। वहीं उच्च ग्रेड के लिए
यह भी पढ़े : रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में दर्द के कुछ घरेलू उपचार
1,50,000 से लेकर 2,00,000 रुपए तक का भत्ता आपको अदा करना पड़ेगा।
बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने के लिए कितनी कीमत अदा करनी पड़ती है?
ऊपर हमने आपको यह तो बता दिया है कि आपको सर्जरी में कितना खर्चा आएगा लेकिन इसके अलावा भी आपको और बहुत से खर्च करने होते हैं जैसे कि मरीज की देखभाल में लगने वाला खर्चा आपको मरीज को अच्छा खाना पीना भी देना होता है। उस पर भी खर्च आता है।
इसके अलावा कमरे का किराया भी शामिल होता है मरीज को एक प्राइवेट रूम दिया जाता है क्योंकि सर्जरी के बाद मरीज को इंफेक्शन होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं इसीलिए उसे प्राइवेट रूम दिया जाएगा और प्राइवेट रूम का खर्चा सामान्य वार्ड से थोड़ा ज्यादा आता है।
जानिए : जांघ में दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं?: जांघ में दर्द का घरेलू इलाज
* बता देगी सर्जरी के बाद व्यक्ति को ठीक से चल पाने के लिए फिजियोथेरेपी की आवश्यकता भी होती है और फिजियोथेरेपी में भी मरीज को पैसे देने पड़ते हैं जो की एक फिजियोथेरेपी के ₹500 से लेकर ₹2000 तक हो सकते हैं या फिजियोथैरेपी आप यदि बैंगलोर में ही करते हैं तो ज्यादा बेहतर होगा।
* जब घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हो जाती है तो इसके बाद डॉक्टर मरीज को बहुत सी दवाइयां लिखते हैं जिनमें कई एंटीबायोटिक शामिल होती है। इसके अलावा भी मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे बहुत सी दवाइयां लिखी होती है और यह दवाइयां कितने समय तक चलेगी इसका कुछ पता नहीं होता है और इनमें भी मरीज को पैसे की आवश्यकता होती है।
* घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस पदार्थ का घुटना लगवाना चाह रहे हैं इसी हिसाब से घुटने को तैयार किया जाता है कुल मिलाकर पदार्थ भी घुटने की सर्जरी में बहुत ज्यादा बड़ी भूमिका निभाता है।
आप यह भी पढ़ सकते है : एड़ी के दर्द कि समस्या, दर्द के कारण, व् एड़ी में दर्द का रामबाण इलाज
आपको यह पता चल गया है कि बैंगलोर में घुटने के रिप्लेसमेंट की सर्जरी की लागत कितनी है। इसके अलावा यदि आप इससे संबंधित कोई और जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। बैंगलोर को हमेशा घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए एक अच्छा शहर माना जाता है। लेकिन आपको पूरी तरह से जांच परखने के बाद ही यहां पर अपना इलाज करवाना चाहिए।
6 comments
घुटने की सर्जरी की लागत के बारे में अच्छी जानकारी दी है ऐसे ही जानकारी डालते रहिए मुझे अपने गालो की सर्जरी करनी है तो इसकी जानकारी डालो
घुटने की सर्जरी की लागत के बारे में अच्छी जानकारी दी है ऐसे ही जानकारी डालते रहिए मुझे अपने गालो की सर्जरी करनी है तो इसकी जानकारी डालो
मेरे घुटनों में बहुत दर्द रहता है यह दर्द कैसे जाएगा इसकी कोई जानकारी बताइए मैंने अधिकतर से ज्यादा तेल लगा लिया लेकिन कुछ असर नहीं हो रहा घुटनों के दर्द के लिए कुछ अच्छी जानकारी डालें
मेरे बचपन से ही घुटनों में दर्द रहता है पहले मेरी घुटने की कटोरी उतर गई थी फिर उसे पाली को चढ़ाया पर को अच्छे से मसाज कराया फिर भी दर्द रहता है कुछ ऐसा इलाज बताइए जिससे घुटने का दर्द चला जाए
मेरे घुटनों में बहुत दर्द रहता है तो उसे दर्द को मिटाने के लिए मैं क्या करूं मैं कब में सीडीओ पर भी नहीं झाड़ सकता ढंग से और ना ढंग से चल फिर पता हूं मेरे बेटे ने भी मुझे दवा लाल कर दिया लेकिन मैं क्या करूं कुछ असर नहीं दिखता तो जानकारी डालिए ताकि मैं भी अच्छे से चल फिर सकूं वैसे अपने बेंगलुरु की घुटने की सर्जरी के बारे में अच्छी बताइए जानकारी दी है मेरे को लगता है कि मुझे अपनी सर्जरी से रिप्लेसमेंट करने की आवश्यकता है लेकिन बिना रिप्लेसमेंट बने बात बन सकती है तो इसकी जानकारी अवश्य डालिए घुटने के दर्द के बारे में
मेरे पैर बहुत भड़का रहता है और दर्द भी बहुत होते हैं तो मुझे कुछ ऐसा इलाज बताइए जिससे मेरा प्यार का दर्द खत्म हो जाए बहुत दर्द होती है जन्मदिन खुजली चलती है डॉक्टर को दिखाया दवाई चलाई लेकिन कुछ अच्छे से नहीं दिख रहा हर दो-तीन महीने में फिर शुरू हो जाता है तो इसका कोई अच्छा पक्का इलाज बताएं जिससे यह हमेशा के लिए है जाए ताकि कोई दिक्कत ना हो ऐसी जानकारी हमें बताइए ताकि हम अपने शरीर पर स्वस्थ रख सके और मेरे पेट में बहुत दर्द रहता है पेट के लिए भी जानकारी अपने अच्छी बात रखें लेकिन कुछ ऐसा इलाज बताइए जिससे वह मेरा पेट का दर्द भी चला जाए मेरे घुटनों का दर्द के बारे में पर के दर्द के बारे में अच्छे से जानकारी दीजिए ताकि हम अपनी
जानकारी बताएं और खुद भी ले