Home » बैंगलोर में मोतियाबिंद सर्जरी का खर्च

बैंगलोर में मोतियाबिंद सर्जरी का खर्च

by Dev Pawar

बैंगलोर में मोतियाबिंद सर्जरी का खर्च” से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर जानने के लिए यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मोतियाबिंद की सर्जरी करवाना ज्यादा महंगा नहीं पड़ता है लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करती है। इस लेख में हम बैंगलोर में मोतियाबिंद सर्जरी के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं। 

बैंगलोर में मोतियाबिंद सर्जरी करवाने का खर्च कितना है? 

मोतियाबिंद की सर्जरी के खर्चे को प्रभावित करने वाले कारक बहुत से हो सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको इसके औसत खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Bangalore me motiyabund surgery ka karch kitna aata hai

* आपको प्रति आंख की सर्जरी के लिए 20000 से लेकर ₹30000 तक का खर्च करना पड़ सकता है। बता दे कि इस खर्चे में सभी खर्च शामिल है जैसे कि डॉक्टर की फीस लेंस का खर्चा, सर्जरी का खर्चा, अस्पताल का खर्च आदि इसके अलावा आपको बाद की दवाइयां का खर्चा अलग करना पड़ता है। 

बैंगलोर में मोतियाबिंद सर्जरी का खर्च कम कैसे हो सकता है?

अब यदि आपको यह खर्चा ज्यादा लग रहा है और आप इसे कम करवाने के बारे में सोच रहे हैं या आप चाहते हैं कि आपका काम सस्ते में हो जाए तो हम आपको नीचे इसके भी तरीके बताने जा रहे हैं।

Bangalore me motiyabund surgery ka karch kam kase hota hai

* बीमा: यदि किसी व्यक्ति का हेल्थ बीमा होता है तो वह इस खर्च में भारी छूट प्राप्त कर सकता है। हालांकि यह आपको सभी बीमा कंपनी नहीं देती है लेकिन कई कंपनी ऐसी होती है जो आपके इस खर्च को कवर करती है।

ध्यान दे : दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आता है?

हालांकि यह पता लगाना आपका काम है कि आपका बीमा मोतियाबिंद की सर्जरी को कवर करता है या नहीं तभी आपको किसी और कदम बढ़ाना चाहिए। यह आप अपनी बीमा कंपनी से पता कर सकते हैं या फिर किसी बीमा एजेंट से पता कर सकते हैं।

जानिए :  बैंगलोर में बैरिएट्रिक सर्जरी- एक संपूर्ण गाइड

* आयुष्मान कार्ड: आप चाहे तो आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी अपना ऑपरेशन करवा सकते हैं इसके माध्यम से ₹500000 तक का इलाज मुक्त किया जाता है इसीलिए इसमें मोतियाबिंद की सर्जरी कवर हो सकती है। याद रहे सभी अस्पताल आयुष्मान योजना का लाभ नहीं देते हैं। 

बैंगलोर में मोतियाबिंद सर्जरी का खर्च प्रभावित करने वाले कारक 

ऐसे बहुत से कारक है जो की मोतियाबिंद की सर्जरी की खर्च को प्रभावित करते हैं इनमें से कुछ के बारे में आप जानते होंगे और कुछ के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे 

Bangalore me motiyabund surgery ka karch parbhavit karne vale karak

* लेंस का टाइप: यदि आप मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने जा रहे हैं तो आपको एक लेंस का चयन करना होता है और प्रत्येक लेंस की कीमत अलग-अलग होती है। टेक्निस मोनोफोकल लेंस की न्यूनतम कीमत रु. 45,000 और अधिकतम कीमत रु. 55,000 है। इसके अलावा यदि आप ACRYSOF IQ PANOPTIX ट्राइफोकल  काजल करते हैं तो आपको ₹80000 न्यूनतम अदा करने होते हैं और 90,000 अधिकतम अदा करने होते हैं। ACRYSOF IQ मोनोफोकल के लिए आपको 30000 से लेकर ₹35000 तक का खर्चा करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े : बैंगलोर में प्लास्टिक सर्जरी की लागत क्या है?

* सर्जरी का प्रकार: यदि आप फेकोएमल्सीफिकेशन सर्जरी (एक आंख के लिए) का चयन करते हैं तो आपको 20000 से लेकर 32000 अधिकतम खर्च करने पड़ सकते हैं। यह सबसे सस्ती मोतियाबिंद की सर्जरी होती है। फेमटोसेकंड लेजर सहायता प्राप्त मोतियाबिंद सर्जरी (FLACS) (एक आँख के लिए) आपको 35000 तक का खर्चा करना पड़ सकता है इसकी शुरुआत ₹30000 से होती है।

आप यह भी पढ़ सकते है : एड़ी के दर्द कि समस्या, दर्द के कारण, व् एड़ी में दर्द का रामबाण इलाज

* डॉक्टर का चयन: मोतियाबिंद की सर्जरी करने की लागत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस डॉक्टर का चयन कर रहे हैं। प्रत्येक मामले में हर अस्पताल की फीस अलग-अलग होती है हर सर्जन अलग-अलग क्लीनिक पर बैठता है और उसी हिसाब से वह फीस भी लेता है। इसीलिए आप एक ऐसे सर्जन का चयन कर सकते हैं जो आपके बजट के अनुसार फीस ले रहा हो।

आप यह भी पढ़ सकते है : बैंगलोर में गाइनेकोमेस्टिया सर्जरी का खर्च

इसके अलावा आपको सर्जन का चयन करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस रखता हो जितना ज्यादा अनुभवी डॉक्टर का चयन करेंगे उतना ही ज्यादा ऑपरेशन के सक्सेस होने के चांसेस बने रहते हैं। इसके अलावा आप यह भी देखें कि इस क्षेत्र में डॉक्टर के पास कोई प्रमाण पत्र है या नहीं।

यह भी पढ़े : बैंगलोर में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत

* सर्जरी के स्थान पर सुविधा: सर्जन किस जगह पर आपकी सर्जरी कर रहा है वह स्थान बहुत ज्यादा मायने रखता है किसी भी सर्जरी की कीमत को प्रभावित करने में यदि आप बहुत ज्यादा बड़े अस्पताल में सर्जरी करवाते हैं तो आपको उस हिसाब से वहां की बेडिंग चार्ज देने होंगे। इसलिए आपको बजट में रहते हुए सब कुछ चुनना चाहिए।

आशा करती है कि इस लेख के माध्यम से आपको बैंगलोर में मोतियाबिंद सर्जरी का खर्च से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे। फिर भी हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि यदि आप मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको खुद क्लीनिक पर जाकर इसकी कीमत और अन्य सभी बातों के बारे में पता करना चाहिए। इसीलिए इस लेख की चिकित्सा पुष्टि हम नहीं करते हैं।

You may also like

Leave a Comment