Home » बैंगलोर में LASIK सर्जरी की लागत का पता लगाना एक व्यापक गाइड

बैंगलोर में LASIK सर्जरी की लागत का पता लगाना एक व्यापक गाइड

by Dev Pawar

बैंगलोर में LASIK सर्जरी की लागत का पता लगाना: एक व्यापक गाइड” यहां पर हम आपको देने जा रहे हैं। जब आप इसके बारे में विस्तार से जान जाएंगे तो आपको इस सर्जरी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए आज का यह लेख शुरू करते हैं।

LASIK सर्जरी क्या है?

यदि आप बैंगलोर में लेसिक सर्जरी करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आखिर यह सर्जरी क्या है और यह क्यों की जाती है।

 LASIK Surgery kya hai

* लेजर इन-सीटू केराटोमाइल्यूसिस यह LASIK का मतलब होता है यह एक प्रकार की आंख से संबंधित सर्जरी होती है। चश्मे की शक्ति को ठीक करने के लिए यह डे केयर इलाज किया जाता है।

ध्यान दे : रिंग एवल्शन – कारण और इससे संबंधित अन्य बातें 

दृष्टिवैषम्य, निकट दृष्टिदोष (मायोपिया) और दूर दृष्टिदोष (हाइपरोपिया) के इलाज के लिए इस प्रकार की सर्जरी का चयन करने की सलाह दी जाती है। यह उन लोगों की होती है जो जिनकी रेटिना में प्रकाश ठीक से केंद्रित नहीं हो पाती है और उन्हें चश्मे की शक्ति की जरूरत होने लगती है।

LASIK सर्जरी के फायदे क्या है?

यदि आप इस सर्जरी के माध्यम से अपनी आंखों का इलाज करवाना चुनते हैं तो आपको काफी फायदे हो सकते हैं। नीचे हम आपको सभी फायदा के बारे में बता रहे हैं।

 LASIK Surgery ke fayede kya hai

* इस सर्जरी के माध्यम से आपकी दृष्टि में सुधार आ सकता है। 

* इस सर्जरी की सबसे बड़ी बात यह है कि आपको किसी प्रकार के दर्द का सामना नहीं करना पड़ता है यह पूरी तरह से दर्द रहित है।

यह भी पढ़े : अल्सर रोग क्या है? अल्सर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय

* यह उपचार प्रक्रिया बहुत ही तेजी से कार्य करती है। 

* इस सर्जरी में ना तो आप किसी प्रकार की पट्टी करवानी पड़ती है और न हीं इसमें किसी प्रकार की टांकों की आवश्यकता होती है।

* इस सर्जरी को करवाने के बाद आपको चश्मा नहीं लगाना पड़ता है यानी कि आपको चश्मे से मुक्ति मिल जाती है।

* आपको कई प्रकार की एलर्जी के खतरे कम हो जाते हैं क्योंकि यदि आप टांकों वाला ऑपरेशन करते हैं तो आपको एलर्जी होने का खतरा हमेशा ही बना रहता है। 

ध्यान दे : माइग्रेन क्यों होता है? जानिए माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज

* यदि आप टांके लगवाते हैं तो हो सकता है कि आपको किसी प्रकार के संक्रमण का सामना करना पड़े। लेकिन यदि आप यह सर्जरी करवाते हैं तो यह दूरबीन की मदद से की जाती है। जिसमें की आपको किसी प्रकार के टांके नहीं लगते और संक्रमण का खतरा लगभग ना के बराबर होता है।

बैंगलोर में LASIK सर्जरी की लागत कितनी है?

यदि आप बैंगलोर में यह सर्जरी करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसकी लागत के बारे में अवश्य पता होना चाहिए। नीचे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

 LASIK Surgery ki coast kya hai

* आपको 12000 से 18000 रुपए तक लेकर प्रति आंख खर्च करना पड़ सकता है। इस खर्चे में सर्जरी की कीमत और परामर्श शुल्क आदि शामिल है लेकिन इसमें ऑपरेशन के बाद होने वाला खर्च शामिल नहीं किया गया है। न ही इसमें कमरे का किराया शामिल है। 

बैंगलोर में LASIK सर्जरी की लागत को प्रभावित करने वाले कारक 

यदि आप बैंगलोर में इस सर्जरी को करवाना चाहते हैं तो इसकी कीमत को कई कारक प्रभावित कर सकते हैं जिनके बारे में आपको अवश्य पता होना चाहिए जिससे कि आप एक बेहतरीन विकल्प का चयन कर सके।

 LASIK Surgery ke hone vale karak

* लेजर का प्रकार: आपको लेजर के प्रकार का चयन करना भी अलग-अलग कीमत दे सकता है। एक्ज़िमर और फेम्टोसेकेंड दो लेजर के प्रकार होते हैं आपको इनमें से एक का चयन करना होता है। एक्ज़िमर लेजर महंगा होता है यदि आप इसका चयन करते हैं तो आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : पैरालिसिस होने का मुख्य कारण क्या है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी

* एक्सपीरियंस सर्जन: आप जितने ज्यादा अनुभवी सर्जन का चयन करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी  लेकिन किसी भी प्रकार की सर्जरी की कीमत का चयन करते वक्त आपको हमेशा एक अनुभवी सर्जन का चयन ही करना चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा पुराना सर्जन होगा वह उतना ज्यादा बेहतरीन रिजल्ट देगा। 

जानिए : गलगंड रोग क्या है? इसके कारण और लक्षण व इलाज से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

* बीमा: यदि आपने अपना हेल्थ बीमा कराया हुआ है तो आपको अपनी बीमा कंपनी से यह आवश्यक पूछना चाहिए कि वह इस प्रकार की सर्जरी का खर्च कवर करती है या नहीं  यदि वह इस प्रकार की सर्जरी का खर्च कर करती है तो आपका कम कीमत में अच्छा काम हो जाएगा। 

आप यह भी पढ़ सकते है : शरीर में बढ़ गई है शुगर की मात्रा? अपनाएं यह घरेलू उपाय

* सर्जरी का स्थान: यदि आप अपनी सर्जरी एक ऐसे क्लीनिक पर करवाते हैं जो कि वीआईपी एरिया में स्थित है तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है  जी हां हॉस्पिटल किस स्थान पर स्थित है यह भी सर्जरी की कीमत को प्रभावित करने के लिए एक कारक है। 

बैंगलोर में LASIK सर्जरी की लागत का पता लगाना: एक व्यापक गाइड जो हमने आपको दी है उससे आपको काफी मदद मिली होगी और अब आप इस सर्जरी के लिए तैयार होंगे। लेकिन हम आपको यह सलाह लेना चाहेंगे कि यदि आप बैंगलोर में यह 

सर्जरी करवाना चाह रहे हैं तो आपको खुद क्लीनिक पर जाकर इसकी कीमत और कीमत प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में पता करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment