Home » चमकती त्वचा के लिए टमाटर आइस क्यूब्स की शक्ति

चमकती त्वचा के लिए टमाटर आइस क्यूब्स की शक्ति

by Dev Pawar

चमकती त्वचा पाने के लिए मनुष्य विभिन्न प्रयास करता है। तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाता है या फिर कम शब्दों में कहा जाए तो यह कह सकते हैं कि चमकदार त्वचा पाने के लिए व्यक्ति जो कुछ कर सकता है वह करता है। आज हम आपको चमकती त्वचा के लिए टमाटर आइस क्यूब्स की शक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां टमाटर आइस क्यूब्स त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं। 

चमकदार त्वचा के लिए टमाटर आइस क्यूब्स कैसे इस्तेमाल करें?

टमाटर और आइस क्यूब्स दो ऐसी चीज है जो हर घर में इस्तेमाल की जाती है। आमतौर पर इनका इस्तेमाल रसोई से जुड़े कार्यों के लिए किया जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दोनों ही चीज आपकी त्वचा को अद्भुत फायदे पहुंचाती है। नीचे हम आपको चमकती त्वचा के लिए टमाटर आइस क्यूब्स की शक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। 

tomato ice cubes ki shakti

* जीवाणु रोधी और रोगाणु रोधी दो ऐसे गुण है जो दोनों ही टमाटर में मौजूद होते हैं और यदि यह दोनों गुण आपकी त्वचा को मिल जाते हैं तो निश्चित रूप से आपको पिंपल से छुटकारा मिल जाता है और यदि आपको पिंपल्स हो भी रहे हैं तो वह ठीक हो जाते हैं और यह पिंपल्स को होने से रोकने भी हैं। यदि आपको अपने चेहरे के निशान भी साफ करने हैं तो आपको टमाटर आइस क्यूब्स का इस्तेमाल नियमित रूप से अपनी स्किन पर करना शुरू कर देना चाहिए। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में

* यदि आपके चेहरे के रोम छिद्र कसे हुए होते हैं तो आप बहुत ज्यादा सुंदर दिखते हैं। टमाटर आपके लिए यह काम कर सकता है क्योंकि टमाटर में कसैले की मात्रा पाई जाती है। यह आपके रोमछिद्रों को कस तो देगा ही साथ ही आपके रोमछिद्रों को आपकी त्वचा के भीतर यानी कि अंदर की ओर दबाने में मदद करेगा। जिससे कि आपकी त्वचा चमकदार और जवान दिखने लगेगी।

टमाटर आइस क्यूब्स त्वचा को कैसे फायदे पहुंचाता है?

ऊपर हमने आपको टमाटर आइस क्यूब्स को अपने चेहरे पर लगाने के कुछ फायदे बता दिए है। नीचे हम आपको इसी प्रकार के कुछ और फायदे के बारे में बताएंगे। 

आप यह भी पढ़ सकते है : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके

* टमाटर में विटामिन सी भी पाया जाता है जो कि आपकी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है। यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए जाना जाता है। यदि आप भी अपनी त्वचा को चमकदार बनाना चाह रहे हैं तो आपको अपने चेहरे पर आज से ही टमाटर आइस क्यूब्स इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि यह आपके चेहरे पर हो रहे निशानों को भी काफी हद तक कम कर देता है जिससे कि आपकी त्वचा चमकदार तो लगती ही है और वह साफ सुथरी भी लगने लगती है।

tomato ice cubes ko kis parkar lgana chahiye

* यदि आप सूजी हुई आंखों का इलाज करना चाह रहे हैं तो भी आप आइस क्यूब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह बात तो विज्ञान ने भी साबित हो चुकी है कि यदि आप सूजी हुई आंखों के नीचे टमाटर आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस सूजन से तुरंत राहत मिल सकती है।

टमाटर आइस क्यूब्स कैसे तैयार करें?

यदि आप वास्तव में चमकती त्वचा के लिए टमाटर आइस क्यूब्स की शक्ति के बारे में जान गए हैं और अब इसे इस्तेमाल करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आपको यह पता हो कि आप इन्हें कैसे तैयार करेंगे। नीचे हम आपको टमाटर आइस क्यूब्स बनाने का तरीका बता रहे हैं।

tomato ice cubes ko kis smy lgana chahiye

* आपको आपको एक पका हुआ टमाटर लेकर इस छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है। 

यह भी पढ़े : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय

* अब आपको इस मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लेना है जिससे कि यह प्योरी की तरह तैयार हो जाए। पिसे हुए बारीक टमाटर हल्दी जम जाते है।

ध्यान दे : भारत में सबसे अच्छी विटामिन सी सिरम कौन से हैं?

* अब इसे आइस क्यूब ट्रे में डाल देना है आपको यह पूरा नहीं भरना है। आधे आधे ही भरने हैं आप चाहे तो इसे किसी बर्तन में भी डाल सकते हैं। बाकी बचे हुए हिस्से में आपको पानी भर देना है मतलब की एक डब्बे में आधा टमाटर और आधा पानी होना चाहिए। 

जानिए : त्वचा के लिए गुलाब जल अच्छा है या बुरा?

* अब इसे फ्रीजर में हमने के लिए रख दीजिए। दो से तीन घंटे बाद जब यह जमकर तैयार हो जाए तो आप इस कंटेनर में निकाल कर इसे रख सकते हैं और यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार है आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

tomato ice cubes lgane ke upayy or upyog

यहां पर हमने आपको टमाटर आइस क्यूब्स की शक्ति के बारे में बताया है। हमने आपको यह बताया कि कैसे चमकती त्वचा को पाने के लिए टमाटर आइस क्यूब्स आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका और उन्हें तैयार करने का तरीका भी बताया है। लेकिन किसी प्रकार के प्रोडक्ट को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

You may also like

Leave a Comment