Home » ब्राज़ीलियन वैक्स के लिए विशेष गाइड

ब्राज़ीलियन वैक्स के लिए विशेष गाइड

by Dev Pawar

ब्राजीलियन वैक्स आजकल बहुत ज्यादा प्रचलन में है। भले ही कुछ समय पहले तक लोग इसके बारे में नहीं जानते थे। लेकिन आज ऐसा कोई ही शख्स होगा जो इसके बारे में नहीं जानता। आज का यह लेख आपको ब्राजीलियन वैक्स के बारे में एक विशेष गाइड प्रदान करने के उद्देश्य के साथ ही लिखा जा रहा है।

ब्राज़ीलियन वैक्स के फायदे

यदि आप अन्य वैक्स के मुकाबले ब्राजीलियन वैक्स करवाना चुनते हैं तो आपको कई अविश्वसनीय फायदे देखने को मिलते हैं। आइए उनके बारे में एक एक कर विस्तार से चर्चा करते है।

 Brazilian Wax ke fayede

* बालों की ग्रोथ जल्दी नहीं होती: यदि आप एक बार यह वाला वैक्स करवा देते हैं तो आपको शरीर पर दोबारा बाल आने में समय लगता है। 

* त्वचा बेहतर हो: इससे आपकी त्वचा पर हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या काफी कम होती है। और आपका रक्त फ्लो बेहतर होता है।

यह भी पढ़े : त्वचा के लिए गुलाब जल अच्छा है या बुरा?

* सॉफ्ट स्किन: यदि आप इस वैक्स को करवाते हैं तो आपकी त्वचा के अंदर तक के बल निकल जाते हैं जिससे कि आपकी त्वचा चिकनी चिकनी रहती है और यह काफी लंबे समय तक चिकनी बनी रहती है।

* कम जलन: यदि आप ब्राजीलियन वैक्स करवाते हैं तो यकीनन आपको अन्य वैक्स के मुकाबले इसमें जलन कम होती है। शेविंग के बाद जैसे तो आपको बहुत ज्यादा जलन का सामना करना पड़ता है आपको बहुत ज्यादा जलन का सामना नहीं करना पड़ता।

आप यहाँ पर यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में

* कीमत प्रभावी: हालांकि आपको शुरुआत में यह अवश्य लगा सकता है कि यह वैक्स करवाना आपको महंगा पड़ रहा है। लेकिन जब आप देखेंगे कि इस वैक्स को करवाने के बाद आपके दूसरे वैक्सीन की टाइमिंग लगभग आधी हो जाती है तो यह कीमत प्रभावित होने लगेगा।

ब्राज़ीलियन वैक्स के लिए अच्छी तैयारी कैसे करे?

यदि आप ब्राजीलियन वैक्स करवाने जा रहे हैं तो आपको पहले से ही कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए जिससे कि आपको किसी प्रकार की एलर्जी का सामना न करना पड़े और आपके बाल आसानी से निकल जाए। 

 Brazilian Wax ke liye acchi tyari kase kre

* ढीले कपड़े तैयार रखें: यदि आप वैक्स करवाने जा रहे हैं तो आपको अपने साथ ढीले कपड़े अवश्य ले जाने चाहिए जिससे कि आप भविष्य में किसी प्रकार की एलर्जी से बच सके।

* नहाने के लिए गर्म पानी: आपको वैक्स करवाने से पहले हमेशा ही गर्म पानी से नहाना चाहिए जिससे कि आपके रोम छिद्र खुल जाते हैं और आपके बालों को हटाने में ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। 

अपने : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय

* बाल ट्रिम करें: यदि आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे हो गए हैं तो आपको अपने बालों को ट्रिम कर देना चाहिए। क्योंकि यदि आप ज्यादा लंबे बाल व्यक्ति की मदद से हटाते हैं तो आपको बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है।

* दर्द निवारक इस्तेमाल करें: क्योंकि वैक्स करवाते वक्त आपको बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है इसीलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि आपको वैक्स करवाने से कुछ देर पहले किसी अच्छे दर्द निवारक का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।

वैक्स के बाद एलर्जी से बचने के उपाय

क्या आपको भी वैक्स करवाने के बाद अक्सर त्वचा पर एलर्जी हो जाती है और आप इससे काफी बड़ा परेशान है। लेकिन आप यह जानना चाहते हैं कि आपको ऐसा क्या करना चाहिए कि आप वैक्स के बाद होने वाली एलर्जी से बच सके तो नीचे हम आपको इसके उपाय बताने जा रहे हैं।

Brazilian wax ke baad allergy se bachne ke upaay

* हाइपोएलर्जेनिक साबुन या फिर गर्म पानी वैक्स के बाद त्वचा को धोने के लिए सबसे ज्यादा अच्छा होता है।

* यदि आपको लग रहा है आपके किसी हिस्से पर एलर्जी हो जाएगी तो आपको वहां पर एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

* आपको टी ट्री तेल की बूंद से मसाज करनी चाहिए।

ध्यान दे : पुरुषों की त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश कौन सा है?

* आपको प्रभावित हिस्से पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे आपको ठंडक मिलती है। 

* प्रभावित हिस्से पर ठंडी सिकाई करना भी फायदेमंद साबित होगा।

ब्राज़ीलियन वैक्स के समय दर्द कम करने के टिप्स

नीचे हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें यदि आप ब्राजीलियन वैक्स करते समय अपनाते हैं तो आपको बहुत कम दर्द का सामना करना पड़ता है।

Brazilian wax ke smy dard kam karne ke tips

* आपको वैक्स करवाने से 30 मिनट पहले पेरासिटामोल या इबुप्रोफ़ेन का सेवन करना चाहिए। 

* याद रहे यदि आप वैक्स करवाने जा रहे हैं तो आपको कभी भी शराब या फिर कैफीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी स्किन और ज्यादा संवेदनशील बन जाती है।

यह भी पढ़े : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके\

* वैक्स करवाने से पहले हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहनी चाहिए जिससे कि आपके बाल निकलते वक्त ज्यादा खींचे नहीं और आपको दर्द नहीं हो।

आशा करते हैं कि आपको ब्राजीलियन वैक्स में बारे में लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। यहां पर हमने आपको इसके बाद होने वाली एलर्जी से बचने के लिए टिप्स भी दी है। यदि इसके बावजूद आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो वह आपसे हमसे पूछ सकते हैं। हालांकि इस वैक्स को करवाने से पहले आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी किसी विशेषज्ञ से लेनी चाहिए।

You may also like

Leave a Comment