Home » चमकदार त्वचा पाएं: भारत में सर्वश्रेष्ठ रेटिनॉल सीरम

चमकदार त्वचा पाएं: भारत में सर्वश्रेष्ठ रेटिनॉल सीरम

by Dev Pawar

प्रत्येक व्यक्ति यह चाहता है कि उसकी चमकदार त्वचा हो। इसके लिए वह बहुत से जतन भी करता है बहुत से चीजों से परहेज करता है तो अपने चेहरे पर बहुत से प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है  आज के इस लेख में हम आपको भारत में सर्वश्रेष्ठ रेटिनॉल सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल यहां पर हम आपको उनके नाम के बारे में बताएंगे। 

भारत में सबसे अच्छे रेटिनॉल सीरम

सभी देश में रहने वाले लोगों की त्वचा वहां के वातावरण के हिसाब से अलग-अलग होती है। इसीलिए हम आपको भारत में रहने वाले लोगों की त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ रेटिनॉल सीरम बता रहे हैं। 

Retinol serum ko kase lgate hai

* मिनिमलिस्ट 0.3% रेटिनॉल फेस सीरम: शुष्क त्वचा के लिए यह रेटिनॉल सीरम बहुत ज्यादा अच्छा साबित होता है। स्क्वैलेन इस सीरम में बेस के रूप में मौजूद होता है। जो कि आपके चेहरे को बहुत ज्यादा भारीपन का एहसास नहीं कराता है ना ही बहुत ज्यादा नमी का एहसास करते हैं और यह आपकी त्वचा को काफी ज्यादा नमी पहुंचाने का कार्य करता है।

अपने : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय

कोएंजाइम Q10 और विटामिन ई भी इसमें पाए जाते हैं जो कि आपकी स्किन की रिपेयर करने के लिए जाने जाते हैं। यदि आपकी डेड स्किन है तो यह उसकी रिपेयर कर सकते हैं। दरअसल शुष्क स्किन को नमी की एक अलग से परत चाहिए होती है जो कि यह सीरम उसे पहुंचा सकता है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह सुगंध मुक्त फार्मूले से तैयार किया गया है। इसी कारण से यह शुष्क त्वचा के लिए संवेदनशील और कोमल बन जाता है।

ध्यान दे : पुरुषों की त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश कौन सा है?

* PILGRIM कोरियन 0.5% रेटिनॉल और 1% हायलूरोनिक एसिड लिफ्ट और फर्म एंटी-एजिंग सीरम: तैलीय त्वचा के लिए यह सीरम बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है।0.5% रेटिनॉल इसमें पाया जाता है इसके अलावा इसमें 1% हयालूरोनिक एसिड भी मौजूद होता है। इसकी खास बात यह होती है कि यह आपके रोम छिद्रों को बंद नहीं करता है और आपकी त्वचा को नमी पहुंचा देता है।

retinol serum ke upyog

सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने का कार्य इसमें मौजूद रेटिनॉल करता है। सल्फेट्स और खनिज तेल मुक्त फार्मूले से तैयार किया जाता है। यही कारण है कि इस ऑयली और पिंपल्स वाली त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

सर्वश्रेष्ठ रेटिनॉल सीरम के नाम

त्वचा के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ रेटिनॉल सीरम अलग-अलग हो सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति का स्किन टाइप अलग होता है इसीलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि किसी भी रेटिनॉल सीरम का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा व्यक्ति को अपनी स्किन टाइप का टेस्ट करना चाहिए। 

यह भी पढ़े : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके

* विशकेयर प्रो कोलेजन रेटिनोल सीरम: हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या वाले व्यक्ति के लिए इसे बेहतरीन कोई रेटिनोल सिरम नहीं हो सकता है। इस सीरम में नियासिनमाइड पाए जाते हैं जो कि आपका डार्क स्पॉट्स को बहुत हद तक कम दिखाने का कार्य करता है। जिससे कि आपकी त्वचा की रंगत सभी प्रकार से एक जैसी दिखने लगती हैं।

retinol serum kyu lgaya jata hai

बकुचिओल इसमें मौजूद होता है जो कि आपकी त्वचा को जलन पैदा किए बिना चमकदार प्रभाव देने के लिए जाना जाता है। शिया बटर, रोज़हिप ऑयल और बहुत से हाइड्रेटिंग तत्व इसमें पाए जाते हैं। यह सभी तत्व मिलकर आपकी स्किन को नमी पहुंचाने का कार्य करते हैं और उसे रुखा रुखा नहीं दिखते देते। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह आपकी हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है साथ ही उसे कई मामलों में तो यह खत्म तक कर देता है। 

यह भी पढ़े : त्वचा के लिए गुलाब जल अच्छा है या बुरा?

* फॉक्सटेल 0.15% बिगिनर फ्रेंडली रेटिनॉल नाइट सीरम: यदि आपकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील है और आप एक रेटिनोल सिरम की तलाश में है तो इसके लिए यह सीरम एक बहुत ज्यादा अच्छा चुनाव साबित हो सकता है। यह बात स्किन साइंस के वैज्ञानिक भी मान चुके हैं कि यह सीरम संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतरीन साबित होता है। 0.15% रेटिनॉल सांद्रता लिए हुए यह सीरम एक अच्छा विकल्प है।

आप यहाँ पर यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में

एनकैप्सुलेटेड रेटिनोल भी इस सीरम में मौजूद होता है। यदि आप इस सीरम का इस्तेमाल अपनी संवेदनशील त्वचा पर करते हैं तो इससे आपके मुंहासे नहीं होते हैं आपकी स्किन नहीं फटती है और आपकी त्वचा नम रहती है साथ ही यह आपको जलन पैदा करने से बचाएं रखता है।

retinol serum ke namm

बीटाइन, कोकम बटर और एलांटोइन जैसे तत्व इस सीरम में मौजूद होते हैं। जो कि आपकी त्वचा पर होने वाली छोटी-मोटी सूजन को ठीक कर देते हैं और आपकी त्वचा को नम रखने का कार्य करेंगे। जिस त्वचा पर आसानी से कोई भी समस्या उत्पन्न हो जाती है यदि वैसी त्वचा वाले लोग इस सीरम का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से अच्छे फायदे देखने को मिल सकते हैं। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : भारत में झुर्रियाँ हटाने और त्वचा को कसने के उपचार

भारत में सर्वश्रेष्ठ रेटिनॉल सीरम के नाम और उनकी खूबियों जानकर आपका अवश्य मदद मिली होगी और यदि आप रेटिनॉल सीरम खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आप इनमें से एक का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही ऐसा करना चाहिए क्योंकि किसी भी रेटिनॉल सीरम में मौजूद घटक सभी के लिए नहीं बने होते हैं। 

You may also like

Leave a Comment