Home » भारत में सबसे अच्छी विटामिन सी सिरम कौन से हैं?

भारत में सबसे अच्छी विटामिन सी सिरम कौन से हैं?

by Dev Pawar

हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के विटामिन की जरूरत होती है। इनमें से कुछ विटामिन हमारे शरीर खुद प्रोड्यूस करता है और कुछ विटामिन खाने पीने के पदार्थ से मिल जाते हैं। ऐसा ही एक विटामिन है विटामिन सी जो कि हमारी बॉडी खुद प्रोड्यूस नहीं करती है। जिसे हम खाने पीने के पदार्थ के माध्यम से ले सकते हैं क्योंकि यह हमारी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके लिए बाजार में बहुत से सीरम भी मौजूद है । आज के इस लेख में हम आपको भारत में सबसे अच्छी विटामिन सी सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं। 

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फेस सीरम

vitamin c siram kase lgai jati ha

यदि आप भी एक सुनहरी और चमचमाती त्वचा के सपने देखते हैं जिस पर कोई दाग धब्बे ना हो और वह करें ना उसे पर कोई पिगमेंटेशन न हो तो आपको रात को सोने से पहले फेस सीरम का इस्तेमाल करना ही चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि कौनसा फेस सीरम इस्तेमाल करना चाहिए तो नीचे हम आपके इसका उत्तर दे रहे हैं।

* गार्नियर स्किन नेचुरल, फेस सीरम

अमेजॉन पर यह फेस सीरम सबसे ज्यादा बिकता है। विटामिन सी से भरपूर इस फेस सीरम की कीमत 549 है। लेकिन अमेजॉन पर कई तरह की सेल और ऑफर चलते रहते हैं उसमें यहां आपको सस्ता भी मिल सकता है।

अपने : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय

इस सीरम की खास बात यह है कि इसे आप दिन और रात में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है और यह चेहरे को खूब चमक वाला बना देता है। यह आपके चेहरे की दाग धब्बों को भी हटा देता है।

* मिनिमलिस्ट 10% विटामिन सी फेस सीरम

glo ke liye kase hoti hai vitamin c siram

इस सीरम को खास तौर से चमकदार त्वचा पाने के लिए तैयार किया गया है और जो लोग अभी-अभी सीरम का इस्तेमाल करना शुरू किए है उनके लिए यह बहुत अच्छा साबित होता है।

इसे भी आप अमेजॉन के माध्यम से खरीद सकते हैं  इसकी कीमत ₹664 है। कुछ लोगों को यह महंगा लग सकता है ऐसे लोग को हम सलाह देना चाहेंगे की वह इसे सेल के दौरान खरीदने का प्रयास करें। इसे लगाने से आपके चेहरे की चमक बरकरार रहती है।

भारत में सबसे अच्छे विटामिन सी के फेस सीरम

विटामिन सी को आज से ही नहीं बल्कि बहुत पहले से ही त्वचा के लिए बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। यहां तक की लोग कई तरह के फलों को खाकर भी विटामिन सी का सेवन करते हैं। कुछ लोग सीरम के माध्यम से चेहरे को विटामिन सी देते हैं इसीलिए तो हम आपको विटामिन सी के बहुत अच्छे फेस सीरम बता रहे हैं।

यह भी पढ़े : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके

* प्लम 15% विटामिन सी फेस सीरम: प्लम के प्रोडक्ट कभी भी आपको तारीफ करें बिना नहीं जाने देते हैं। इस फेस सीरम की बहुत सी खासियत है जैसे कि यह हाइपर पिगमेंटेशन को दूर कर देता है और आपके चेहरे की गंदगी निकाल कर उसे चमकदार और ग्लोइंग बनाने का कार्य भी करता है। इसे बहुत अच्छी रेटिंग मिली हुई है और यह अमेजॉन पर 550 रुपए में मौजूद है हालांकि ऑफर के बाद यह भी सस्ता हो जाता है।

vitamin c siram ke fayede

इस सीरम में 15% विटामिन सी एक्सट्रैक्ट भी आता है।

* मामा अर्थ का विटामिन सी फेस सीरम: चमकदार त्वचा के लिए यह फेस सीरम भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। अमेजॉन पर इसे भी बहुत अच्छा रिव्यु मिला हुआ है और यह अमेजॉन पर 559 रुपए में मौजूद है।

आप यहाँ पर यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में

इसे किसी भी प्रकार की स्किन वाला व्यक्ति अपने चेहरे पर लगा सकते हैं और इससे पिगमेंटेशन की समस्या भी दूर हो जाती है। 

भारत में पाए जाने वाले कुछ बेहतरीन विटामिन सी के फेस सीरम

यदि आप लंबे समय तक जवान बना रहना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप शुरुआत से ही अपने चेहरे की देखभाल करें और चेहरे की देखभाल में फेस सीरम सबसे पहले आता है। 

vitamin c siram sabse acchi kon si hoti hai

*  लैक्मे का विटामिन सी फेस सीरम: विटामिन सी के इस फेस सीरम को व्यक्ति सुबह से शाम तक अपनी त्वचा पर किसी भी वक्त लगा सकता है और यह 599 की कीमत में आता है। यह एंटी एजिंग सीरम है और इसकी खास बात यह है कि यह आपकी धूप और पॉल्यूशन के कारण हुई सभी गंदगी को आपके चेहरे से निकाल देता है और उसे चमकदार बनाने का काम करता है साथ ही यह पिगमेंटेशन को भी दूर कर देता है। यदि आपकी त्वचा धूप और पॉल्यूशन की वजह से काली काली हो गई है तो यह फेस सीरम उसे भी दूर करने का कार्य करता है।

इस लेख में हमने आपको भारत में बिकने वाले सर्वोत्तम विटामिन सी सिरम के बारे में बताया है। इसके अलावा हमने आपको और भी सीरम बताए जो आपके चेहरे को चमकदार और क्लीन करने का कार्य करते हैं।

यह आपके चेहरे से सभी दाग धब्बे भी हटा देते हैं  किसी भी फेस सीरम का इस्तेमाल अपना स्किन टाइप जानने के बाद ही करें। 

 

You may also like

Leave a Comment