Home » गुर्दे की पथरी होने का कारण क्या है?

गुर्दे की पथरी होने का कारण क्या है?

by Dev Pawar

यदि किसी व्यक्ति को गुर्दे में पथरी हो जाती है तो उसे बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है। क्योंकि गुर्दे की पथरी बहुत ज्यादा दर्द दायक होती है। किसी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी हुई है यह तभी पता चल पाता है जब वह अल्ट्रासाउंड कराता है। गुर्दे की पथरी होने का कारण क्या है यह बहुत से लोग जानना चाहते हैं। तो आइए हम आपको गुर्दे की पथरी होने का कारण बताते हैं।

गुर्दे की पथरी क्यों होती है?

बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर गुर्दे में पथरी होने का कारण क्या है तो हम आप को इसके बारे में बताएंगे। दरअसल गुर्दे की पथरी पेशाब में कणों के कारण होती है बल्कि इसके अलावा भी एसिड और अन्य कई खनिज हमारे पेशाब में पाए जाते हैं। जिसमें की यूरिक एसिड, सोडियम और कैल्शियम जैसे तत्व शामिल है। जब आपके पेशाब में यह बहुत ज्यादा हो जाते हैं और पानी यानी कि तरल पदार्थ होना कम हो जाता है तो यह आपस में चिपकना शुरू कर देते हैं। जिससे कि धीरे-धीरे कर यह पथरी का रूप ले लेते हैं हालांकि यह एकदम से नहीं बनती है इसे कई बार बनने में  सालों लग जाते हैं। 

gurde me pathri kyu hoti hai

* कई मामलों में गुर्दे की पथरी को जेनेटिक से जोड़कर भी देखा जाता है यदि यह परिवार के किसी एक सदस्य को हो तो यह परिवार के दूसरे सदस्य को होना बहुत आम सी बात है। 

* बहुत ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन करने से भी गुर्दे की पथरी हो सकती है। 

* पुरुषों में गुर्दे की पथरी ज्यादा पाई जाती है 

ध्यान दे : माइग्रेन क्यों होता है? जानिए माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज

* यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा दवा खाता है तो 

* पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से भी गुर्दे की पथरी हो सकती है 

गुर्दे की पथरी होने के लक्षण क्या है? 

यदि किसी व्यक्ति को गुर्दे में पथरी है तो उसे अपने शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं उनके बारे में जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। जिससे कि यदि आपको यह लक्षण अपने शरीर के भीतर दिखाई दे तो आप गुर्दे की पथरी को लेकर सतर्क हो जाए। 

* यदि आपको पेशाब बहुत झाग वाला आ रहा है या फिर आपके पेशाब से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है।

जानिए : गलगंड रोग क्या है? इसके कारण और लक्षण व इलाज से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

* यदि किसी व्यक्ति को बार-बार उबकाई आती है या उल्टी होती है तो 

gurde me pathri hone ke lakshan

* बहुत बार व्यक्ति को गुर्दे की पथरी के कारण ठंड भी लगती है और बुखार भी आता है। 

* यदि आपको पेशाब करने में दिक्कत हो रही है या फिर आपको बहुत बार पेशाब जाना पड़ रहा है तो 

* किसी किसी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी के दौरान पेशाब से खून भी आ सकता है।

गुर्दे की पथरी का इलाज कैसे होता है? 

यदि किसी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी हो जाती है तो यकीनन उसे बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा होगा क्योंकि पथरी का दर्द असहनीय होता है। ऐसे में आपको गुर्दे की पथरी के इलाज के बारे में पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

आप यह भी पढ़ सकते है : शरीर में बढ़ गई है शुगर की मात्रा? अपनाएं यह घरेलू उपाय

* सबसे पहले आपको इसके इलाज के लिए या तो सीटी स्कैन या फिर अल्ट्रासाउंड की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको पेशाब की जांच और खून की जांच की भी आवश्यकता होती है।

gurde ki pathri ka ilaz kase hota hai

* यदि किसी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी है और उसे सामान्य सर दर्द हो रहा है तो वह पेरासिटामोल ले सकता है लेकिन इसके साथ बहुत ज्यादा पानी पीने की आवश्यकता होती है आपका दर्द बंद हो जाता है। 

* यदि किसी व्यक्ति की गुर्दे की पथरी बहुत छोटे साइज की होती है जैसे की 5 मिमी या फिर 7 मिमी तो वह ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीने से ही बाहर आ जाती है। यह पेशाब के माध्यम से बाहर आती है। हो सकता है कि यह टूटकर वापस आए। ऐसा भी हो सकता है कि यह एक साथ ही बाहर आ जाए। लेकिन याद रहे आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आवश्यकता होगी। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : पैरालिसिस होने का मुख्य कारण क्या है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी

* यदि गुर्दे की पथरी बड़े साइज की होती है तो डॉक्टर से परामर्श करना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है क्योंकि सबसे पहले तो ऐसी स्थिति में ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ती है जो कि डॉक्टर आपकी स्थिति को देखकर बताया कि आपका ऑपरेशन कितना बड़ा होगा और किस प्रकार से होगा। 

gurde ke pathri me kya khana chahiye

* यदि आपकी गुर्दे की पथरी बड़ी है तो आपको डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए क्योंकि डॉक्टर आपका इलाज करने के लिए अल्ट्रासाउंड की किरणों का इस्तेमाल करते हैं इससे यह पथरी खत्म कर पाना संभव है।

यह भी पढ़े : अल्सर रोग क्या है? अल्सर को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय

देखा आपने कैसे गुर्दे की पथरी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। यहां पर हमने इसके कारणों पर भी प्रकार डाला है। हमने आपको बताया कि गुर्दे की पथरी होने के कारण क्या है। यदि किसी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी है तो उसे डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए और उसके बाद अपना इलाज शुरू कर देना चाहिए।

You may also like

9 comments

naveen अक्टूबर 22, 2024 - 6:04 अपराह्न

मेरे गुर्दों में पहले पानी भरा हुआ था उसके बाद जब पानी सारा निकल गया दर्द होने लगता है तो दर्द को मिटाने के लिए मैं क्या लगाऊं क्या खाऊं जानकारी बताइए

Reply
kumar ji अक्टूबर 22, 2024 - 6:05 अपराह्न

मेरे गुर्दों में हर 5 मिनट में 10 मिनट में दर्द होता है तो दर्द मैंने दिखाया लेकिन फिर भी कुछ असर नहीं हो रहा हम क्या लगे क्या खाएं प्लीज इसकी जानकारी हमें अवश्य बताएं

Reply
ramesh अक्टूबर 22, 2024 - 6:06 अपराह्न

पित्त की थैली में पथरी है तो पत्रिका दर्द बार-बार होता है और निकलवाने से डर लगता है ताकि ऑपरेशन ना हो तो बिना ऑपरेशन क्यों पथरी कैसे निकलेगी उसकी जानकारी अवश्य बताएं

Reply
neetvan नवम्बर 8, 2024 - 3:16 अपराह्न

मेरे फेफड़ों मे बहुत दर्द सा होता है जब भी मैं खाना खाने के बाद उठता तो खाना खाने के बाद दर्द होता है तो इसका कुछ इलाज बताइए ताकि मुझे कोई तकलीफ सुनाओ मुझे बहुत तकलीफ होती है मैं डॉक्टर को भी दिखाया उसको दिखाने के बाद फिर अच्छे से इलाज नहीं होगा तो इतने इतने पैसे हैं नहीं आप ही कुछ घरेलू नुस्खा बताइए जिससे मेरा दर्द चला जाए

Reply
ajay kumar नवम्बर 8, 2024 - 3:19 अपराह्न

पहले मेरे एक दोस्त था उसका कभी दिक्कत हुई थी फेफड़ों में पानी भरता था वह पानी तो ठीक होगा लेकिन अभी तक तकलीफ होती है तो उसको पथरी भी थी तो उसका दर्द बहुत कभी बढ़ता है कभी नहीं होता तो उसका कोई इलाज बताइए कि वह दर्द पथरी का है यह किसका डॉक्टर के पास जाते हैं तो पथरी के दर्द नहीं होता लेकिन बाद में जहां पर पथरी है वहीं दर्द होता है कुछ इलाज इसका बताइए घरेलू नुस्खा क्योंकि डॉक्टर के जाने से बार-बार पैसे ही लगते हैं और कुछ इलाज भी अच्छे से नहीं होता आप कुछ बताइए इसका इलाज

Reply
priyansh नवम्बर 8, 2024 - 3:20 अपराह्न

फेफड़ों के इलाज के दर्द क्या पथरी के दर्द के लिए या गुर्दों के लिए तो अच्छा इलाज बकरी हर ब्लॉक में वैसे मैं आपके कई बार ब्लॉक भी पड़े हैं उसमें काफी अच्छी-अच्छी जानकारी अपने दे रखी है यह जानकारी आप कंटिन्यू रखें ताकि लोगों को आपकी जानकारी पसंद आए और जैसे हमारे को पसंद आते हो आपको भी और लोगों को भी अच्छा लगे जानकारी देने के लिए धन्यवाद जानकारी ऐसे ही डालते रहिए ताकि हमें अपना हमारा इलाज मिलता है

Reply
chahuchan ji नवम्बर 13, 2024 - 3:57 अपराह्न

किसी भी व्यक्ति को गुर्दे की पथरी का कारण हो सकता है क्योंकि वह कारण पानी की कमी के कारण होता है क्योंकि पानी अगर व्यक्ति हर समय अधिक देगा उसे दिन में कई लीटर पानी पीता है 10 8 से 10 लीटर पानी या फिर अगर 5 लीटर से भी ज्यादा या 7 लीटर तक पिता है दिन में तो उसके गुर्दे की पथरी का कारण नहीं हो सकता क्योंकि घोड़े की पत्नी का कारण शायद क्या बड़े बूढ़े भी यही बताते आए हैं कि गुर्दे की पथरी कारण पानी की मात्रा के कारण होता है

Reply
kakul नवम्बर 13, 2024 - 4:00 अपराह्न

गुर्दे की पथरी का कारण हो सकता है हमारा मीठा अगर हम मीठा या शुगर ज्यादा ले रहे हैं या फिर हम कोई बाहर का प्रोडक्ट इस्तेमालकर रहे हैं जैसे गेनर या फिर प्रोटीन तो हमें पथरी कारण हो सकता है तो हमें बाहर के प्रोडक्ट नहीं इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि खासकर यह जिम वाले प्रोडक्ट क्योंकि यह जिम वाले प्रोडक्ट हमारा शरीर के लिए नुकसानदायक है मैं आपसे यही निवेदन करता हूं कि हमें नहीं लेने चाहिए बाहर के प्रोडक्ट

Reply
ramesh नवम्बर 13, 2024 - 4:02 अपराह्न

हमारा जो गुर्दे की पथरी का कारण होता है वह हमारे पेशाब के कारण से भी हो सकता है अगर हमारा पेशाब अच्छे से नहीं आ रहा है पेशाब में हमारा इंफेक्शन है तो समझ लीजिए गुर्दे की पथरी का कारण है वह पथरी नुकसान दे रही है जब भी आपके पेशाब में इन्फेक्शन आ रहा है अगर ऐसा आपके साथ होता है पेशाब में इंफेक्शन है तो आप उसको दिखाइए तो आपको पता लग जाएगा कि आपका पथरी है तो उसको पथरी को अपने शरीर से अलग कीजिए उसका इलाज करवाइए वैसे पथरी की जानकारी अच्छी दी है ऐसी जानकारी और देते रहिए ताकि हम भी लोगों को कमेंट में बताते रहे कि यह बीमारी ऐसे हटेगी या फिर इसको हटाने के लिए यह चीज इस्तेमाल करें धन्यवाद

Reply

Leave a Comment