Home » यूरिन में एपिथेलियल सेल्स की समस्या का क्या कारण होता है?

यूरिन में एपिथेलियल सेल्स की समस्या का क्या कारण होता है?

by Dev Pawar

आजकल लोगों में यूरिन में एपिथेलियल सेल्स की समस्या बढ़ने के बहुत से मामले देखे जा रहे हैं और यह समस्या कई बार भयानक रूप भी ले लेती है। यही कारण है कि लोग इस समस्या का इलाज जल्दी से जल्दी करवा लेना चाहते हैं और इसके लिए बहुत से टेस्ट भी होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसके कारण और इसकी सही जांच का पता करने के लिए करवाएं जाने वाले टेस्ट आदि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

यूरिन में एपिथेलियल सेल्स बढ़ने के कारण

यूरिन में एपिथेलियल सेल्स बढ़ने के बहुत से कारण होते हैं। नीचे हम आपको इसके कुछ ऐसे कारणों के बारे में बता रहे हैं। जिनके कारण में इसके होने की संभावना हो सकती है। 

due to increase in epithelial

* हारमोंस में बदलाव के कारण: हारमोंस में बदलाव के कारण ऐसा होना बहुत ज्यादा आम सी बात है। इसमें मेनोपॉज पोस्ट आदि शामिल है। 

* मूत्राशय में पथरी का होना: यदि किसी व्यक्ति को मूत्राशय में पथरी है तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि उसके यूरिन में एपिथेलियल सेल्स बढ़ सकते है।

* पेशाब पथ में कैंसर: यदि किसी व्यक्ति के पेशाब पथ में कैंसर होता है तो हो सकता है कि उसके यूरिन में एपिथेलियल सेल्स बढ़ जाए।

ध्यान दे :  क्या होती है तिल्ली की बीमारी? जानिए इसके लक्षण, कारण और प्रभावी इलाज

* किडनी से संबंधित समस्या में: यदि किसी व्यक्ति को किडनी की समस्या है तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि उसको यह समस्या भी होगी। इसमें किडनी फेलियर आदि शामिल है। 

* पेशाब पथ में संक्रमण: यदि किसी व्यक्ति के पेशाब पथ में संक्रमण हो रहा है तो उसको भी यह समस्या हो सकती है। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण ऐसा हो सकता है।

* मूत्राशय की सूजन के कारण: यदि किसी व्यक्ति के मूत्राशय में सूजन आ रही है तो उसे यह समस्या भी हो सकती है।

पेशाब में अधिक मात्रा में एपिथेलियल सेल्स का आना किस बीमारी का संकेत होता है?

क्या आप जानते हैं कि आपके पेशाब में अधिक मात्रा में एपिथेलियल सेल्स का बढ़ना भी बहुत बड़ी-बड़ी बीमारियों के संकेत हो सकता है और आपको इसके बारे में समय रहते जान लेना चाहिए। तो आइए नीचे हम आपको यह बताते हैं कि यह किन बीमारियों का संकेत हो सकता है। 

which disease is indicated by excessive presence of epithelial

* मूत्राशय में पथरी: हो सकता है कि यदि आपके पेशाब में इन सेल्स की मात्रा बढ़ जाती है तो आपको मूत्राशय में पथरी बन जाए। 

 * प्रोस्टेट ग्रंथि से संबंधित समस्या: यदि आपकी यूरिन में इस प्रकार के सेल्स बढ़ जाते हैं तो यह प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्या को भी जन्म दे सकते हैं। यह आपको प्रोस्टेट ग्रंथि के कैंसर की ओर भी ले जा सकते हैं। इसके अलावा प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना इसके द्वारा होने वाली आम बीमारी है।

जानिए : कौन सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है

* पेशाब पथ में संक्रमण का कारण: हो सकता है कि यदि आपकी यूनिट में यह सेल्स बढ़ जाते हैं तो आपके मूत्राशय के पथ में संक्रमण भी हो जाए। जी हां यह यूटीआई की समस्याओं को भी जन्म दे सकते हैं।

* पेशाब पथ में सूजन का आना: यदि आपको पेशाब में यह सेल्स बढ़ जाते हैं तो इसकी काफी ज्यादा संभावना होती है कि आपके पेशाब के पथ में सूजन भी आ जाए क्योंकि यह इस प्रकार की समस्याओं को जन्म दे सकते हैं 

* किडनी से संबंधित समस्याएं: पेशाब में इस प्रकार की समस्या करने का मतलब यह है कि आपको किडनी से संबंधित परेशानी हो जाएं। जैसे कि आपको किडनी फेलियर तक हो सकता है। 

* पेशाब पथ का कैंसर: यदि किसी के पेशाब में यह सेल्स बढ़ जाते हैं तो इसकी काफी ज्यादा संभावना हो जाती है कि उसके पेशाब पथ में कैंसर हो जाएं।

यूरिन में एपिथेलियल सेल्स बढ़ने से कौन से टेस्ट जरुरी होते है?

यदि आपके यूरिन में एपिथेलियल सेल्स बढ़ जाता हैं तो आपको नीचे दिए गए टेस्ट करवाने की आवश्यकता हो सकती है।

which tests are necessary due to increase in epithelial cells in urine

* बायोप्सी: आपको यह टेस्ट करवाने की आवश्यकता होती है इसमें पेशाब पथ के कैंसर की जांच की जाती है।

* यूरिनलिसिस: इस टेस्ट को करवाने से आपको यह पता चल जाता है कि आपका यूरिन में एपिथेलियल सेल्स कितने हैं।

यह भी पढ़े :  मेट्रोगिल डीजी जेल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* किडनी फंक्शन टेस्ट: जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि यह किडनी की समस्या के कारण भी हो सकता है इसीलिए आपको यह टेस्ट करवाना पड़ता है जिससे कि आपको यह पता चले कि आपकी किडनी की कार्य क्षमता ठीक है। 

* यूरिन कल्चर: इस टेस्ट को करवाने सा यह पता चलता है कि आपकी यूरिन में किसी प्रकार का बैक्टीरिया तो नहीं है।

* यूरिन सेंसिटिविटी टेस्ट: इस टेस्ट को करवाने से यह पता चलता है कि आपके यूरिन में बैक्टीरिया की संवेदनशीलता कितनी है।

यूरिन में एपिथेलियल सेल्स बढ़ने के बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

यदि आपकी यूरिन में एपिथेलियल सेल्स बढ़ गया है तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कि आपकी यह समस्या ज्यादा न बढ़े।

what precautions should be taken after increasing epithelial cells in urine

* स्वस्थ आहार लेना चाहिए: आपको अपनी डाइट में फल, दूध और  सब्जियां आदि शामिल करना चाहिए।

* नियमित व्यायाम करें: यदि आपको यह समस्या है तो आपको नियमित रूप से व्यायाम करने की आवश्यकता है।

आप यह भी पढ़ सकते है :  व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं: आपको अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने की आवश्यकता होती है इसीलिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। 

* समय-समय पर डॉक्टर से सलाह लें: यदि आपको यह समस्या हो गई है तो आप को नियमित जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेते रहना चाहिए।

* आराम करना चाहिए: यदि आप इस प्रकार की समस्या से छुटकारा पाना चाह रहे हैं तो आपको आराम की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। दवाओं के साथ आराम करने से ही आपको इस समस्या से राहत मिलती है।

यूरिन में एपिथेलियल सेल्स की समस्या के बारे में हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संबंधित सुझाव आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। इस लेख में हमने आपको इस बीमारी से निपटने के लिए कुछ टेस्ट के बारे में भी बताया। हम आपको यह चेतावनी देना चाहते हैं कि हमारे इस लेख को किसी भी प्रकार का चिकित्सा सलाह न माना जाएं। आपको किसी प्रकार की समस्या आपके लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए

You may also like

Leave a Comment