Home » एओसीनोफिला क्या होता है? जानिए इसके लक्षण, कारण, और इलाज की जानकारी

एओसीनोफिला क्या होता है? जानिए इसके लक्षण, कारण, और इलाज की जानकारी

by Dev Pawar

एओसीनोफिला जो की एक प्रकार की एलर्जी होती है के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ हम यह लेख लिख रहे हैं। इस लेख के माध्यम से इससे संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल जाएंगे। इस लेख में हम आपको इसके लक्षण, कारण और इलाज आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आइए शुरूआत करते हैं इस लेख की। 

एओसीनोफिला के लक्षण  कैसे पता करें?

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको इस बीमारी का कैसे पता चलेगा तो बता दे कि यदि आपको यह होती है तो आपको अपने शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

eosinophilia ke lakshan kase pta kre

* अचानक कम होता वजन: यदि आपका वजन अचानक से कम होने लगा है तो हो सकता है कि आपको इस प्रकार की एलर्जी हो गई हो।

* स्किन पर चक्कते होना: यदि किसी व्यक्ति को यह एलर्जी हो जाती है तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि उसकी स्किन पर चकत्ते होने लग जाएंगे।

* खांसी होना: यदि आपको बहुत ज्यादा खांसी हो रही है तो हो सकता है कि आपको यह एलर्जी हो गई हो। 

ध्यान दे :  यूरिन में एपिथेलियल सेल्स की समस्या का क्या कारण होता है?

* छाती में जकड़न की समस्या: यदि किसी व्यक्ति को छाती में जकड़न होती है तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि वह इस एलर्जी से ग्रसित हो। 

* नाक में जलन: यदि आपकी नाक में लगातार जलन बनी हुई है तो हो सकता है कि आप इस एलर्जी से जूझ रहे हैं। और आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता है।

* आंखों में जलन की परेशानी: हो सकता है कि इस एलर्जी के दौरान आपकी आंखों में जलन हो इसलिए यदि आपकी आंखों में जलन हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से जांच करवाने की आवश्यकता होती है। 

* सांस लेने में परेशानी: यदि आपको सांस लेने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हो सकता है कि आपको इस एलर्जी की समस्या हो रही हो और आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। 

एओसीनोफिला के टेस्ट कैसे करवाए जाते है?

यदि आपको अपने शरीर में इसके लक्षण महसूस होते हैं तो आपको टेस्ट करवाने की आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन से टेस्ट के माध्यम से आप इसका पता लगा सकते हैं।

eosinophilia ke test kase karvaye jate hai

* ब्रोंकोस्कोपी: यह एक ऐसा टेस्ट होता है जिसके माध्यम से आपको फेफड़ों में आ रही सूजन का पता चल जाता है।

* कंपलीट ब्लड काउंट्स यानी कि सीबीसी: यदि इस एलर्जी के लक्षण अपने हो रहे हैं तो आपको सीबीसी करवाने की आवश्यकता होती है इससे आपकी एलर्जी मापी जा सकती है।

ध्यान दे :  क्या होती है तिल्ली की बीमारी? जानिए इसके लक्षण, कारण और प्रभावी इलाज

* कंप्यूटर वाली टोमोग्राफी यानी की सीटी स्कैन: इस टेस्ट को करवाने से आपको यह पता चल जाता है कि कहीं आपके फेफड़े आपके शरीर के किसी अन्य अंग में सूजन तो नहीं आ रही है।

* लंग फंक्शन टेस्ट करवाएं: आपको इस टेस्ट को करवाने की आवश्यकता होती है क्योंकि इसी टेस्ट को करवाने के बाद यह पता चलता है कि आपकी फेफड़ों के कार्य क्षमता कितनी है।

एओसीनोफिला के घरेलू उपाय 

यदि आप चाहे तो एओसीनोफिला को कुछ घरेलू उपाय के माध्यम से भी ठीक कर सकते हैं। यदि आप इन घरेलू उपाय को अपनाते हैं तो आपको जल्दी राहत मिलने की संभावना बनी रहती है। 

eosinophilia ke ghrelu upaay

* तुलसी है फायदेमंद: आपको तुलसी की पत्तियों का रस अवश्य पीना चाहिए क्योंकि तुलसी में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

* अदरक का इस्तेमाल करें: अदरक में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसीलिए आपको अदरक का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको अदरक वाली चाय पीनी चाहिए जो कि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगी।

जानिए : कौन सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है

* नारियल के तेल का इस्तेमाल: यदि आप नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिल सकते हैं इसलिए आपको अपनी डाइट में नारियल का तेल जरूर लेना चाहिए।

* पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं: आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की आवश्यकता होती है क्योंकि जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो यह आपके शरीर की सभी गंदगी को बाहर निकाल देता है जिससे कि आपका शरीर स्वच्छ बना रहता है। 

एओसीनोफिला के दौरान क्या खाना चाहिए?

यदि आप इस प्रकार की एलर्जी से छुटकारा पाना चाह रहे हैं तो आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। आपको कुछ विशेष खाद्य पदार्थ अपनी डाइट में अवश्य शामिल करने चाहिए। नीचे हम आपको बता रहे हैं कि एओसीनोफिला में आपको क्या खाना चाहिए।

eosinophilia ke doran kya khana chahiye

* फाइबर वाले खाद्य पदार्थ: आपको अपनी डाइट में फाइबर वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए जैसे कि आपको साबुत अनाज का सेवन ज्यादा करना चाहिए। 

* एंटीऑक्सीडेंट वाले खाद्य पदार्थ: आपको ऐसे खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमें की एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर पाई जाती है। इसमें टमाटर और पालक आदि शामिल है क्योंकि इन्हें खाने से आपकी एलर्जी काफी हद तक कम हो सकती है।

यह भी पढ़े :  मेट्रोगिल डीजी जेल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* ओमेगा 3 फैटी एसिड वाले खाद्य पदार्थ: आपको ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिसमें की ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें मछली, अखरोट, अलसी के बीज आदि शामिल है यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

* विटामिन सी वाले खाद्य पदार्थ: क्योंकि इस एलर्जी को दूर करने के लिए आपको विटामिन सी की आवश्यकता हो सकती है इसीलिए आपको ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए जिसमें की विटामिन सी काफी ज्यादा अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसमें संतरे और नींबू आदि शामिल है।

एओसीनोफिला नमक एलर्जी से बचने के उपाय के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। इस लेख में हमने आपको यह भी बताया कि यदि आप इस एलर्जी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको किस प्रकार का भोजन करने की आवश्यकता होती है इसके अलावा भी हमने आपको इस एलर्जी से संबंधित बहुत सी बातें बताई है जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे। यदि आपको यह समस्या हो रही है तो आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ना कि इस लेख पर निर्भर रहना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment