Home » कैंसर के शीर्ष 10 कारणों का खुलासा: दोषियों को समझना

कैंसर के शीर्ष 10 कारणों का खुलासा: दोषियों को समझना

by Dev Pawar

बात यदि कैंसर रोग की हो तो यह बहुत तेजी से समाज में फैल रहा है और जब व्यक्ति को कैंसर हो जाता है तो उसको बहुत खतरनाक इलाज की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जो की बहुत महंगा भी होता है। सामान्य तौर पर व्यक्ति को पता ही नहीं चलता कि उसे कैंसर है। बहुत कम मामले ऐसे होते हैं जिनमें कैंसर की शुरुआती दौर में ही पता चल जाता है अन्यथा कैंसर के लास्ट स्टेज पर ही सबको पता चलता है कि वह कैंसर से पीड़ित है। आज के इस लेख में हम आपको कैंसर के शीर्ष 10 कारणों का खुलासा करने जा रहे हैं।

कैंसर के शीर्ष 10 कारण

बात यदि कैंसर के शीर्ष 10 कारणों की की जाए तो इन्हें पता लगाना कोई बड़ा कार्य नहीं है। वास्तव में हमारे आसपास और हमारी दिनचर्या में ही ऐसे बहुत सी गतिविधियां है जो कि हमें कैंसर कर सकती है। 

cancer hone ke karan

* शराब का सेवन: जो व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब का सेवन करता है इसके बहुत ज्यादा संभावना होती है कि उस व्यक्ति को कैंसर अवश्य होगा। हालांकि इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि कैंसर शराब किस प्रकार से मनुष्य की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है लेकिन रिसर्च में यह बात अवश्य साबित हो गई है कि शराब कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने का कार्य करती है।

जानिए : उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा का नाम

शराब एक ऐसे विषैली यौगिक से संबंधित होती है जो कि आपका शरीर में शराब के चयापचय के दौरान बनता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति शराब का सेवन करना चाह रहा है तो उसे रोजाना एक पैक से ज्यादा नहीं पीना चाहिए। 

* वायु का प्रदूषण: इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वायु प्रदूषण व्यक्ति को कैंसर करने के लिए जाना जाता है। इसमें स्तन कैंसर फेफड़े का कैंसर आदि शामिल है। जहां पर कचरा नियमित रूप से जलाया जाता है वहां पर वायु प्रदूषण होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे में LABD क्या है?

बहुत ही जगह ऐसी है जहां पर बिजली उत्पादन के लिए भी ईंधन के को जलाया जाता है वहां पर भी वायु प्रदूषण होता है। सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण मोटर वाहन से निकलने वाला धुंआ करता है। 

कैंसर के मुख्य कारण

यहां पर हम चर्चा कर रहे हैं कैंसर के 10 शीर्ष कारण की जिससे की हम उन कारणों को दूर कर कैंसर मुक्त जीवन जी सके और समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं। 

cancer ko theek karne ke  tarike

* घरेलू रसायन भी बनते है कारण:  बेंजीन, एस्बेस्टस और आर्सेनिक जैसे घरेलू रसायन भी कैंसर करने के लिए जाने जाते हैं। कई बार हम घर की सफाई के लिए बहुत से उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन उत्पादन में यह रसायन हो सकते हैं जो कि आपको कैंसर कर सकते हैं। इसीलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप घर की सफाई करें तो उसके बाद आपके घर की खिड़कियां और दरवाजे खोल देने चाहिए जिससे की खुली हवा आ सके। 

ध्यान दे : माइग्रेन क्यों होता है? जानिए माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज

* इन्फेक्शन: बहुत से कैंसर का कारण इन्फेक्शन यानी कि संक्रमण भी बन जाता है। हेपेटाइटिस बी और सी लीवर के कैंसर का कारण बन सकते हैं।  ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) से किसी को गर्भाशय का कैंसर होने की संभावना रहती है। इससे योनि का कैंसर भी हो सकता है।

कैंसर के सबसे बड़े कारण

 बात कैंसर के शीर्ष 10 कारणों की हो रही है तो हम नीचे लिखे किसी भी कारण को नकार नहीं सकते हैं। ऊपर हम आपको कैंसर के कुछ कारण के बारे में बता चुके है और नीचे कुछ और कारण के बारे में बताएंगे यह सभी कारण कैंसर को बढ़ाने का कार्य करते है।

cancer ko kase katam kiye jata hai

* विकिरण के कारण: विकिरण भी कैंसर का एक कारण बन सकता है। जब किसी व्यक्ति की कोशिकाएं उच्च विकिरण के संपर्क में आती है तो उसकी कैंसर होने की संभावना ज्यादा हो जाती है क्योंकि इस कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।

जानिए : गलगंड रोग क्या है? इसके कारण और लक्षण व इलाज से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

यदि आप विकिरण के सामान्य स्रोत जानने जाएंगे तो सूर्य की पराबैंगनी किरणें और रेडॉन गैस आपको बहुत ज्यादा मात्रा में विकिरण का कारण का सामना करवा सकती है। इसीलिए आपको इन दोनों से ही से दूर रहना चाहिए।

आप यह भी पढ़ सकते है : शरीर में बढ़ गई है शुगर की मात्रा? अपनाएं यह घरेलू उपाय

व्यक्ति को हमेशा यह सलाह दी जाती है कि यदि वह बहुत ज्यादा लंबे समय तक धूप में रह रहा है तो उसे हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर अपनी त्वचा ढक कर रखनी चाहिए क्योंकि सूरज की पराबैंगनी किरणें लगने से आपको स्किन कैंसर होने का खतरा भी बन सकता है। 

cancer ke 10 karan

हम आशा करते हैं कि कैंसर के शीर्ष 10 कारणों का खुलासा करने के बारे में लिखे गए हमारे इस लेख से काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी और आप आपको पता चला होगा कि आखिर कैंसर समाज में किन कारणों से फैल रहा है या फिर किसी व्यक्ति को किन कारणों से कैंसर होता है। लेकिन आपको ज्यादा जानकारी के लिए किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment