विज्ञान के आविष्कार ने हमें इतना काबिल बना दिया है कि हम किसी भी बीमारी का पता कुछ ब्लड टेस्ट या फिर अन्य टेस्ट करवा कर लगा सकते हैं। खासकर कि जब कोई बीमारी जैसे कि डेंगू, चिकनगुनिया और टाइफाइड लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू करती है तो लोग सबसे पहले ब्लड टेस्ट की ओर ही भागते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लड टेस्ट के भीतर भी अलग-अलग श्रेणी होती है? इसी क्रम में आज हम आपको सीआरपी टेस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
सीआरपी टेस्ट क्या है और क्यों किया जाता है? (What is CRP test and why is it done?)
आइए जानते हैं हर्निया रोग क्या है? के बारे में। यहां पर क्लिक करके हम हर्निया रोग के उपाय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि सीआरपी टेस्ट क्या होता है।
हमारा लीवर एक प्रोटीन (जिसे सी रिएक्टिव प्रोटीन कहा जाता है) का निर्माण करता है। जैसे ही मानव शरीर की किसी ऊतक को चोट लगती है या फिर उसे किसी भी कारण से कोई इंफेक्शन हो जाता है तो मानव का शरीर कुछ ही घंटे के भीतर यह प्रोटीन खून में शामिल हो जाता है।
इस टेस्ट के माध्यम से व्यक्ति के शरीर में चली आ रही इन्फल्मेशन की किसी नई बीमारी या फिर काफी समय लंबे से कोई बीमारी मनुष्य के शरीर में हो तो उसका पता लगाया जा सकता है। यह स्वस्थ शरीर के प्रमुख के रूप में जाना जाता हैं। और इसकी मदद से बहुत सी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है।
कब बढ़ता है मनुष्य का सीआरपी (When does human CRP increase?)
कुछ ऐसी स्थितियां हैं जिनके दौरान मनुष्य का सीआरपी बहुत अधिक बढ़ जाता है।
- यदि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया हो तो उसका सीआरपी बढ़ जाता है।
- आघात लगने की स्थिति में भी ऐसा होता है।
- सेप्सिस के बाद भी ऐसा हो जाता है।
- यदि किसी को गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हुआ हो तो भी सीआरपी के बढ़ने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं।
- जब किसी व्यक्ति को स्व प्रतिरक्षित विकार हो जाता है तो भी उसका सीआरपी का स्तर बढ़ जाता है।
कब करवाएं सीआरपी टेस्ट (When to get CRP test done?)
यदि आप खून में एलर्जी के लक्षण जानना चाहते हैं तो हमने यहां पर एक बहुत ही अच्छा पाठ आपके साथ साझा किया है। इसे पढ़कर आप खून में एलर्जी के लक्षण कारण और उपचार तथा दवा के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं ।
कुछ स्थितियां ऐसी होती हैं जिसमें मनुष्य को सीआरपी टेस्ट करवा लेना चाहिए नीचे हमारी आपको इन्हीं स्थितियों के बारे में बताने जा रहे है।
- यदि आपकी कुछ ही दिन पहले सर्जरी हुई है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपको किसी प्रकार का संक्रमण तो नहीं है तो आप सीआरपी टेस्ट करवा सकते हैं।
- यदि आपके आंतों में सूजन का कोई रोग है तो भी आप सीआरपी टेस्ट करवा सकते हैं।
- गठिया बाई के कुछ प्रकारों में यह टेस्ट करवाना सही होता है।
- यदि आपको सूजन से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप इस टेस्ट को अवश्य करवा लें
- जलन संबंधी समस्याओं में भी यह टेस्ट करवाना सही होता है।
- स्व प्रतिरक्षित विकार के समय में भी यह टेस्ट करवाना बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इससे आपको वास्तविक समस्या का पता चल जाता है।
सीआरपी टेस्ट से पहले दिशा निर्देश (Guidelines before CRP test)
जब भी आप सीआरपी टेस्ट करवाने जाएंगे तो आपको कुछ दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
- जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं एक प्रकार का ब्लड टेस्ट ही होता है क्योंकि इसमें आपका ब्लड सैंपल ही लिया जाता है।
- इसीलिए आपका ब्लड सैंपल को लेने से पहले आपको कुछ भी खाने पीने से मना किया जाता है मतलब कि यह टेस्ट खाली पेट होता है।
सीआरपी के स्तर को ऐसे करें कम (How to reduce CRP level?)
यदि आपका सीआरपी का स्तर बढ़ा हुआ आया है और आप इसके स्तर को कम करने के लगातार चिंतित है। तो हम नीचे आपको ऐसा करने की कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- यूरिक एसिड के लक्षण
- आप अपनी शरीर के वजन को कम करते हैं तो आपका सीआरपी का स्तर भी कम हो जाता है। इसीलिए यदि आपका सीआरपी का स्तर बढ़ा हुआ है तो आप अपने वजन को कम करना शुरू कर दीजिए।
- कोशिश करिए कि आपका माइंडसेट हमेशा पॉजिटिव रहे। क्योंकि ऐसा साबित हो चुका है कि जिन व्यक्तियों का माइंडसेट नेगेटिव रहता है। उनकी सीआरपी के स्तर बढ़ने के चांसेस ज्यादा है।
- यदि आप रोज व्यायाम करते है और अच्छी लाइफ स्टाइल जीते हैं तो आपका सीआरपी का स्तर कम हो सकता है।
- अपनी डाइट में साबुत अनाज, सेब, केला, एवोकाडो, बीन्स, ब्रोकोली, स्प्राउट्स, फलियां, स्ट्रॉबेरी, नाशपाती जैसे फल शामिल करें।
- यदि आपको अंडरलाइंग कॉज है तो सबसे पहले इसका इलाज करवाएं क्योंकि यह सीआरपी के स्तर को बढ़ाता है।
इन विषयों पर भी जानकारी अवश्य ले-
- विटामिन डी 3 की कमी से होने वाले रोग
- ऑपरेशन के बाद सावधानियां
- रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में दर्द
- सीने में दर्द के कारण महिलाओं में
निष्कर्ष – (Conclusion)
दोस्तों यह लेख हमने जानकारी के उद्देश्य से दिया है। यदि आप इस टेस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप किसी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इस टेस्ट को करवाने से पहले भी आपको डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता होगी। यदि वह आपको इस टेस्ट के लिए रेफर करेगा तो ही आपको यह टेस्ट करवाना चाहिए।
3 comments
सीआरपी बढ़ने से व्यक्ति को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस समस्या से निजात पाने का कोई घरेलू उपचार है या नहीं ??
यहां पर आपके द्वारा बताए गए उपचार जैसे की अनाज, सेब, केला, एवोकाडो, बीन्स, ब्रोकोली आदि के इस्तेमाल से क्या हम सीआरपी का स्तर नियंत्रण में ला सकते हैं ??
हम सीआरपी के बारे में नहीं जानते हैं कृपया हमें यह बताएं कि यह किस प्रकार का टेस्ट है और इसे किस प्रकार के रिजल्ट सामने आते हैं ??