Home » लेबोरेट टेबलेट (Laborate Tablet) के उपयोग,फायदे, नुकसान और संपूर्ण जानकारी

लेबोरेट टेबलेट (Laborate Tablet) के उपयोग,फायदे, नुकसान और संपूर्ण जानकारी

by Anjita Yadav

इस लेख में हम आपको लेबोरेट टेबलेट के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इस टैबलेट से जुड़े लाभ, इस्तेमाल और इसके नुकसान के साथ ही और भी सभी संभव जानकारी देने का प्रयास करेंगे तो आइए शुरूआत करते हैं आज के इस लेख की। 

लेबोरेट टेबलेट के लाभ

बहुत से प्रकार के संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल है। इस दवा को संक्रमण के लिए इस्तेमाल में किया जाता है वह संक्रमण शरीर के भीतर का भी हो सकता है।

tablet benefits in hindi - फायदे

शरीर के अंगों के बाहर का भी आप इस दवा के बारे में पूर्ण रूप से तब जानेंगे जब हम आपको इसके उपयोग के बारे में बताएंगे तो आइए अधिक देर ना करते हुए हम आपको इसके उपयोगो के बारे में बताते हैं। 

इसके साथ-साथ आप यहां पर पेट में कीड़े की समस्या से छुटकारा पाने के लिए albendazole tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

लेबोरेट टेबलेट के उपयोग – (Uses of Laborat Tablet in Hindi)

इस दवा के लाभ जानने के बाद आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप यह जाने की आप इस दवा का इस्तेमाल कब कर सकते हैं तो आइए शुरूआत करते हैं इस दवा के उपयोगो को जानने की।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • टाइफाइड में इस्तेमाल की जाती हैं।
  • यूरिन इन्फेक्शन के दौरान भी ली जाती है।
  • कानों में संक्रमण के दौरान भी फायदेमंद साबित होती है।
  • किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया संक्रमण में इस्तेमाल की जाती है।
  • आंखों में इंफेक्शन के समय भी इस्तेमाल की जाती है।
  • कान के बाहरी आवरण में संक्रमण के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आंखों की सूजन में इलाज किया जाता है।
  • दस्त को रोकने के लिए भी फायदेमंद साबित होती है।
  • कान में दर्द होने पर उपयोग में लाई जाती है।
  • सूजाक के लिए भी फायदेमंद
  • त्वचा के संक्रमण के लिए इस्तेमाल।
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज के लिए कारगर
  • बहरेपन में भी फायदेमंद।
  • प्रोस्टेटाइटिस के इलाज के लिए इस्तेमाल
  • ब्रोंकाइटिस के लिए कारगर 

आप यहां पर azithromycin 500 uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

लेबोरेट टेबलेट का नुकसान

इस टैबलेट को लेने से व्यक्ति को कुछ नुकसानों का सामना भी करना पड़ सकता है आइए उनके बारे में जानते हैं। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • हो सकता है कि कुछ मरीजों को इस दवा का सेवन करने के बाद उल्टियां लग जाए।
  • कुछ लोगों को इस दवा को खाने के बाद स्वाद में बदलाव महसूस हो सकता है जैसे कि उन्हें नमक की मात्रा बहुत अधिक लग सकती है या फिर ऐसा महसूस हो सकता है कि खाने में नमक नहीं डाला गया है। 
  • बहुत से मरीजों में इस दवा को खाने के बाद डायरिया यानी कि दस्त लगने की समस्या का सामना किया है।
  • इन सबके अलावा इस दवा की हैवी डोज हो जाने की स्थिति में आपकी दृष्टि धुंधला जाती है या फिर आपको चक्कर भी आ जाते हैं। 

ध्यान दें: Betnesol tablet uses in hindi

लेबोरेट टेबलेट का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए? 

कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल करने पर यह दुष्प्रभाव दिखा सकती है आइए हम आपको इन्हीं बीमारियों के बारे में बताते हैं।

Laborat tablet ka upyog kin vyaktiyon ko nahi karna chahiye

  • डायबिटीज के मरीजों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • एट्रियल फाइब्रिलेशन वाले मरीजों को भी यह दवाई नहीं खानी चाहिए।
  • यदि कोई व्यक्ति गुर्दे की बीमारी से जूझ रहा है तो उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • हार्ट फेल होने की स्थिति में भी इस टैबलेट को लेना हानिकारक साबित हो सकता है।
  • मायस्थेनिया ग्रेविस वाले मरीज भी यह दवाई न लें तो सुरक्षित होगा।
  • यदि किसी व्यक्ति को कैल्शियम की कमी है तो उसे भी इस दवा को नहीं खाना चाहिए।
  • पोटेशियम की कमी वाले व्यक्ति को भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • थायराइड के मरीजों को भी इस दवा से विशेष प्रकार की दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Dolo 650 uses in hindi

लेबोरेट टैबलेट से संबंधित सावधानियां – (Precautions related to Laborate Tablet in Hindi)

इस दवा से संबंधित कुछ सावधानियां भी बरतने की आवश्यकता है जो हम आपको एक-एक कर बताएंगे।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • यदि आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं तो आपको शराब से विशेष तरह की दूरी बनाकर रखनी होगी क्योंकि यह दवा शराब के विपरीत परिणाम दिखाती है। 
  • जिस कार्य को करने में अधिक दिमाग लगता है उसे इस दवा का सेवन करने के बाद नहीं करना चाहिए। 
  • किसी भी मशीन पर कार्य करते समय या फिर कार्य करने से पहले इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने से दृष्टि धुंधलाने की आशंका रहती है।
  • वाहन चलाते वक्त या वाहन चलाने से ठीक पहले भी इस दवाई को नहीं खाना चाहिए। 

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार के आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमारे द्वारा लिखे गए लेबोरेट टैबलेट के इस लेख से आपको काफी जानकारी मिल गई होगी। हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।

ऐसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है इसीलिए इस दवा का सेवन करने से भी कोई नुकसान न हो इसके लिए आप डॉक्टर से पूछताछ अवश्य करें। 

You may also like

1 comment

kunal Sharma मई 30, 2024 - 11:11 पूर्वाह्न

आपने इस दवा के बारे में बहुत सी ऐसी बातें बताइए जिसे जानकर हम वाकई में हैरान हैं आपने यह भी बताया है कि इस दवा के उपयोग से कान में होने वाले संक्रमण की समस्या से भी निजात पाई जा सकती है मेरे भतीजे के कान में से पानी निकलता रहता है काफी इलाज कर देने के बाद भी पूरी तरह से उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जब तक दवाइयां चलती रहती है तब तक आराम रहता है उसके बाद फिर से समस्या शुरू हो जाती है इसीलिए हम आपसे इस दवा के बारे में उत्तर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं क्या वाकई में इस दवा से कान के संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ??

Reply

Leave a Comment