Home » शरीर में सुस्ती और थकान दूर करने के उपाय: थकान और कमजोरी के लक्षण, कारण और उपाय

शरीर में सुस्ती और थकान दूर करने के उपाय: थकान और कमजोरी के लक्षण, कारण और उपाय

by Anjita Yadav

यदि व्यक्ति में ऊर्जा और फुर्ती नहीं होगी तो वह कोई भी कार्य नहीं कर पाएगा और उसे कोई भी कार्य करने से पहले थकान महसूस होने लगेगी। हो सकता है व्यक्ति को यह थकान ऊर्जा की कमी के कारण हो रही है और यही थकान कमजोरी कहलाती है।

वैसे तो कमजोरी और थकान महसूस करना बहुत आम सी बात है लेकिन कई मामले में इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर के अनुसार कई बार यह कमजोरी खतरनाक बीमारी का रूप भी ले सकती है।

कई बार यह कमजोरी किसी आने वाली बीमारी की संकेत भी दे सकती है। आज के इस लेख में हम आपको थकान और कमजोरी के लक्षण और इनसे होने वाली बीमारी तथा उनके बचाव के उपाय बताएंगे। तो आइए शुरू करते हैं आज का लेख। 

कमजोरी होने के कारण – (Due to Weakness In Hindi)

कमजोरी होने के कारण बहुत सामान्य लग सकते हैं। आपको यहां पर कमजोरी से जुड़े कुछ कारण की जानकारियां दी गई है जिनके बारे में ध्यान पूर्वक अध्ययन करना अनिवार्य है।

इसके अलावा आप यहां पर क्लिक करके महिलाओं के पैरों में दर्द के कारण लक्षण तथा उपाय के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।

कमजोरी-होने-के-कारण

  • बहुत अधिक काम करने के कारण: मनुष्य दिन में बहुत से कार्य करता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए यह कार्य करना जरूरी भी होता है। लेकिन यदि जरूरत से ज्यादा कार्य किए जाएं तो यह कमजोरी का कारण बन सकता है। 
  • कब्ज की वजह से: मनुष्य के लिए पाचन क्रिया का सही होना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि जब मनुष्य की पाचन क्रिया ठीक नहीं रहती तो उसे कब्ज की समस्या होती है। जिस कारण से पेट में दर्द के साथ ऊर्जा में कमी और थकावट महसूस होती रहती है। 
  • थायराइड की समस्या: मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाली थायराइड ग्रंथि जब जरूरत से ज्यादा कार्य करने लगे और शरीर में थायराइड हार्मोन अधिक मात्रा में बनने लगे तो थायराइड का लेवल बढ़ जाता है और यह भी कमजोरी का एक कारण है। 
  • डाइटिंग: जब व्यक्ति डाइटिंग कर रहा होता है तो उसे कमजोरी की शिकायत होना बहुत आम सी बात है। 
  • पोषण न मिल पाना: जब व्यक्ति अच्छा खाना पीना नहीं लेता और उसके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं मिल पाता तो यह कमजोरी को जन्म देता है। 

यदि आप पेट में गैस की समस्या से चिंतित हैं और पेट की गैस की समस्या का निवारण चाहते हैं तो आइए जानते हैं पेट में गैस के लक्षण तथा इसके उपचार के सही तरीके।

कमजोरी होने के लक्षण – (Symptoms of Weakness In Hindi)

हमारे शरीर में ऐसे बहुत से बदलाव होते हैं जिनसे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपको कमजोरी हुई है। हम आपके यहां पर उन सभी बदलाव के बारे में संक्षिप्त पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं।

कमजोरी-होने-के-लक्षण

  • आपको बहुत अधिक नींद आ रही है लेकिन फिर भी आप ठीक से नहीं सो पा रहे हैं। 
  • आपके शरीर में अचानक से कंपन महसूस हो रहा है।
  • अचानक से बेहोश हो जाना।
  • थोड़ा सा कार्य करने पर भी चक्कर आने लगना।
  • आप किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले ही घबरा रहे हैं।
  • आपके शरीर के किसी भी अंग में बहुत समय से लगातार दर्द बना हुआ है। 
  • आपको कुछ भी कार्य करते वक्त शरीर में ऊर्जा महसूस नहीं हो रही है।

ध्यान दें: जांघ में दर्द का घरेलू इलाज

कमजोरी दूर करने के इलाज – (Treatment to Remove Weakness In Hindi)

अब तक के इस लेख के माध्यम से हम यह जान चुके हैं कि कमजोरी के लक्षण क्या है और उसके कारण क्या है। अब हम यह जानेंगे कि कमजोरी से कैसे बचा जा सकता है।

kamjori-door-karne-ka-ilaaj

साथ ही हम यह भी जानेंगे कि मनुष्य के शरीर को पर्याप्त ऊर्जा कैसे मिलती है। 

यह भी पढ़ें: एड़ी के दर्द का पक्का इलाज

फास्ट फूड न खाएं – (Do Not Eat Fast Food)

आजकल मनुष्य ने अपना लाइफस्टाइल ऐसे बना लिया है कि वह कोल्ड ड्रिंक, मसालेदार चीज और जंक फूड के बिना रह ही नहीं पता। लेकिन इन्हें खाने से पहले मनुष्य को एक बार इसके नुकसान के बारे में जरूर सोचना चाहिए।  लगातार जंक फूड खाने से मनुष्य का स्वास्थ्य बर्बाद हो सकता है। 

फास्ट-फूड-न-खाएं

दरअसल इस प्रकार के भोजन में कैलोरीज की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है जो कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती है। इसके अलावा जिन तेल और मसालों से यह खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं वह शरीर में वसा को बहुत बढ़ा देते हैं और व्यक्ति कमजोरी महसूस करने लगता है।

इसके अलावा आप यहां पर लू लगने के घरेलू उपचार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अत्यधिक पानी पिएं – (Drink Lots of Water)

पानी मानव शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि हमारे शरीर में ऐसे बहुत से अंग होते हैं जिनका निर्माण पानी पर ही निर्भर होता है। शरीर के अंगों को ठीक रूप से कार्य करने के लिए आने की आवश्यकता होती है।

अत्यधिक-पानी-पिएं

जब व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीता तो उसे जल की कमी हो जाती है और उसे चक्कर आने लगते हैं इसीलिए कभी भी अपने शरीर में पानी की कमी न होने दे। 

नोटसांस लेने में दिक्कत हो तो क्या करे

सही से नींद लेना – (Sleep Properly)

यदि व्यक्ति दिन में अपनी 7 से 8 घंटे की नींद नहीं पूरी करता है तो उसे थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है।

सही-से-नींद-लेना

साथी हमारे दिमाग को भी आराम करने की जरूरत होती है जो कि पर्याप्त नींद लेने से पूरी हो जाती है। याद रहें रात को ली गई नींद दिन में ले गई नींद से हमेशा बेहतर होती है। 

शायद आपको इन सभी विषयों के बारे में पढ़कर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सके।

निष्कर्ष – (Conclusion)

इस लेख के माध्यम से हमने आपको कमजोरी के कारण लक्षण और उसे दूर करने के उपाय के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और यदि आप भी कमजोरी की समस्या से परेशान है तो आप लेख में बताए गए उपाय पर अमल कर कमजोरी से छुटकारा पा सकते हैं।

You may also like

8 comments

Ravinder सितम्बर 23, 2023 - 5:58 अपराह्न

आजकल जीवन यापन करने के लिए भाग दौड़ लगी रहती है खुद के लिए समय निकालना अथवा अपने शरीर के लिए समय निकालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से व्यक्ति के शरीर में थकान और कमजोरी आती है खुद को समय न देने के कारण शरीर पूरी तरह से थक हार कर टूट जाता है और जिसकी वजह से हर समय आलस रहता है इस समस्या से छुटकारा तभी पाया जा सकता है जब हम अपने जीवन में कुछ बदलाव करें जैसे कि सुबह जल्दी उठकर व्यायाम और खान-पान में ध्यान देने की आवश्यकता है बाहर के खाने से जितना हो सके अपने आप को बचाना चाहिए और समय पर नींद लेनी चाहिए और अधिक से अधिक पानी का सेवन करते रहना चाहिए ताकि शरीर में ताजगी बनी रहे शरीर को पूरी तरह आराम मिल सके और शरीर बिल्कुल तंदुरुस्त रहे।

Reply
Kajal अक्टूबर 14, 2023 - 4:46 अपराह्न

थकान और कमजोरी जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु अपने यहां पर कोई घरेलू उपचार नहीं बताए हैं हम जानना चाहते हैं कि क्या ऐसा कोई घरेलू उपचार है जिसका उपयोग करके थकान तथा कमजोरी जैसी समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके ????

Reply
Pritam दिसम्बर 5, 2023 - 7:43 अपराह्न

शारीरिक थकान और कमजोरी की समस्या को दूर करने के लिए पानी का सेवन दिन में कितनी मात्रा में करना चाहिए जिससे शरीर पूरी तरह स्वस्थ रह सके इसके अलावा यदि कोई आयुर्वेदिक दवा है जिससे शारीरिक कमजोरी और थकान को पूरी तरह खत्म किया जा सके तो उसे दवा के बारे में हमें जानकारी दें धन्यवाद।

Reply
Swati जनवरी 10, 2024 - 4:33 अपराह्न

थकान और कमजोरी के लक्षण भिन्न-भिन्न हो सकते हैं लेकिन यदि कोई व्यक्ति अपना सही तरीके से ध्यान रखें तो वह थकान और शारीरिक कमजोरी की समस्या से बाहर आ सकता है थकान और कमजोरी की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाने की आप नियमित रूप से व्यायाम को अपना सकते हैं जिससे आपके शरीर को काफी आराम भी मिलेगा।

Reply
Daksh Goyat जनवरी 10, 2024 - 4:35 अपराह्न

शरीर को पूरी तरह से आराम देना बहुत ही आवश्यक है ऐसा करते रहने से शरीर में थकान और कमजोरी की समस्या कभी नहीं होगी।

Reply
Amit Singh जनवरी 10, 2024 - 4:37 अपराह्न

थकान और कमजोरी के लक्षण दिखाई देना आजकल बहुत आम हो गया है क्योंकि बदलते जीवन के तरीकों की वजह से व्यक्ति का जीवन जीने का नजरिया ही बदल गया है आज के समय में बाहर के खान-पान का प्रचलन अत्यधिक बढ़ गया है जिसकी वजह से शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बहुत कम हो गई है यदि किसी को थकान और कमजोरी की भयानक समस्या से अपने आप का बचाव करना है तो उसे अपने जीवन के तौर तरीके बदलने होंगे नियमित रूप से व्यायाम बाहर का खान-पान से उचित दूरी बनाना के लिए आवश्यक है।

Reply
Ashu फ़रवरी 16, 2024 - 6:04 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि शरीर की कमजोरी को कैसे दूर किया जाए थकान तो हम आराम करने के बाद दूर कर लेते हैं लेकिन शरीर में आई हुई कमजोरी को दूर करने के लिए कौन सा उपाय सबसे बढ़िया है उसके बारे में हमें कुछ जानकारी दें धन्यवाद।

Reply
Nancy अप्रैल 23, 2024 - 5:53 अपराह्न

दिन भर की थकान और भाग दौड़ की वजह से काफी समस्याएं जीवन में आती हैं जैसा कि आपने कहा है कि एक अच्छी नींद थकान जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए उपयुक्त है हम जानना चाहते हैं कि क्या एक अच्छी नींद लेने के लिए हम नींद की दवा का उपयोग भी कर सकते हैं या नहीं ??

Reply

Leave a Comment