Home » क्या बीयर पीने से पथरी का इलाज होता है

क्या बीयर पीने से पथरी का इलाज होता है

by Rajeev Kumar

जब भी कोई व्यक्ति कच्चे चावल, टमाटर आदि खाता है तो वह यह जरूर सुनता है कि इन्हें खाने से पथरी हो जाती है। वास्तव में पथरी को बहुत ही घातक माना जाता है। क्योंकि यदि पथरी एक बार हो जाए तो यह बहुत कष्टदाई साबित हो सकती है और इसका निकलना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है।

शरीर के कुछ हिस्सों की पथरी तो आसानी से निकल जाती है लेकिन कुछ हिस्सों की पथरी को निकालने के लिए ऑपरेशन ही करवाना पड़ता है। पथरी के इलाज से संबंधित यह बात बताई जाती है कि बीयर के माध्यम से पथरी निकाली जा सकती है। आइए आज के इस लेख में हम यह जानते हैं कि यह बात सच है या नहीं।

क्या होती है गुर्दे की पथरी?

क्या होती है गुर्दे की पथरीइसके अलावा आप यहां पर तुरंत बीपी कम करने के उपाय जान सकते हैं।

पथरी की समस्या किडनी और पित्ताशय दोनों में ही देखने को मिलती है। वैसे तो पथरी को निकालने की बहुत सी दवाईयां मार्केट में मिलने लगी है लेकिन बहुत बार सभी दवाईयां काम करना बंद कर देती है तो सर्जरी का ऑप्शन बचता है।

आज के इस लेख में हम इस प्रश्न पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि क्या बियर के माध्यम से पथरी को निकालना संभव है। 

यहां पर यह जानना सबसे जरूरी हो जाता है कि किडनी स्टोन कैसे बनता है

दरअसल जब किडनी में यूरिक एसिड, कैल्शियम या फिर कोई अन्य धातु एक साथ जम जाती है तो यह सभी साथ मिलकर एक पत्थर का रूप ले लेते हैं। इसे ही लोग किडनी स्टोन कहते है।

आप सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी तो यह आवश्यक सुना होगा कि बियर के माध्यम से छोटी से बड़ी पथरी को भी पेशाब के जरिए बाहर निकाला जा सकता है। 

हम इस प्रश्न का जवाब विभिन्न शोधों के माध्यम से जानेंगे

यदि आप पेट में गैस बनने की समस्या से बहुत अधिक परेशान हैं और इस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पेट में गैस के लक्षण के साथ-साथ इसके उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां।

बियर के माध्यम से किडनी की 5 मिमी तक की पथरी

बियर के माध्यम से किडनी की 5 मिमी तक की पथरी को निकाला जा सकता है। यह बात मैक्स अस्पताल की ऑफिशल वेबसाइट पर लिखी गई है। पथरी के निकल आने का एक कारण यह भी है कि बियर अधिक पेशाब बनाने का कार्य करती है जिससे की पेशाब के साथ पथरी भी बाहर निकल आती है। लेकिन जैसे कि हम जानते हैं की पेशाब निकासी मार्ग सिर्फ तीन मिमी का होता है इसीलिए बियर के माध्यम से सिर्फ पांच मिमी तक की पथरी ही बाहर निकल सकती है। लेकिन वहीं दूसरी ओर यदि आपको पेशाब करने में समस्या का सामना करना पड़ता है और आप बीयर का सेवन करते हैं जिससे कि आपको ज्यादा पेशाब आता है तो यह आपकी स्थिति को और बिगाड़ सकता है। इसीलिए बियर पथरी को निकालने का एक अच्छा उपचार नहीं है यह एक विकल्प हो सकता है लेकिन उपचार कभी नहीं।

यह भी पढ़ेंबवासीर के मस्से सुखाने के उपाय

बियर को पथरी निकालने के विकल्प के रूप में चुनने से पहले यह बात जानना बहुत जरूरी है कि कई बार बियर परेशानी का कारण भी बन सकती है। यदि आपको काफी लंबे समय से किडनी में पथरी की समस्या बनी हुई है और आप इसे निकालने के लिए बहुत अधिक बियर का सेवन करना शुरू कर देते हैं तो यह परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

आपको बियर पीने से बहुत अधिक यूरिन आएगा जिससे कि आपके शरीर डिहाइड्रेट होने लगेगा और आपका यूरिन गाढ़ा होने लगेगा जो एक दूसरी समस्या को भी उत्पन्न कर सकता हैं। इतना ही नहीं बीयर में मौजूद ऑक्सलेट भी पथरी को जन्म देता है।

बियर को पथरी निकालने के विकल्प के रूप में चुननेयदि आप चिकन पॉक्स से जुड़ी भयानक समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि चिकन पॉक्स में क्या करे तो दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और चिकन पॉक्स के बारे में विस्तार सहित जानकारी पाएं।

वहीं दूसरी ओर यदि हम अमेरिकन एडिक्शन सेंटर की रिपोर्ट पढ़े तो उसमें साफ तौर पर यह लिखा गया है कि कहीं पर भी यह बात साबित नहीं होती है कि शराब के सेवन से पथरी को निकाला जा सकता है।

यह बात भी कहीं साबित नहीं होती है कि शराब के सेवन से किडनी की पथरी हो सकती है। लेकिन इस बारे में इतना जरूर कहा जाता है कि यदि मनुष्य शराब का ज्यादा सेवन करता है तो उसे किडनी फेलियर, कैंसर और मेंटल हेल्थ जैसे और बहुत से रोग हो सकते हैं।

इसके साथ-साथ आप यहां पर टाइफाइड में परहेज को लेकर आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

अब तक हमने जितने भी अध्ययनों की समीक्षा की उनसे यही पाया कि यदि छोटे साइज की पथरी हो तो उसे एक बार को बियर की सहायता से निकाला जा सकता है। लेकिन यदि पथरी का साइज बड़ा हो और वह काफी टाइम से हो तो उसे बियर की सहायता से निकालना मुमकिन नहीं है। उसे निकालने का एकमात्र तरीका ऑपरेशन ही होता है और यदि ऐसा ना किया जाए मात्र बियर की मदद से ही इसे निकालने का प्रयास किया जाए तो इसके उल्टे प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं।

शायद आप यहां पर हमारे द्वारा दिए हुए इन सभी विषयों के बारे में बेहतर तथा उपयोगी जानकारियां अर्जित कर सकते हैं।

निष्कर्ष

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि हमने इस लेख को सामान्य जानकारी और लोकोक्तियां को एकत्रित करके लिखा है। हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य सामान्य जानकारी पहुंचाना मात्र है।

यदि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी अपने इस्तेमाल करने योग्य लगी है तो इसे इस्तेमाल करने से पहले अपने स्तर पर इसकी जांच परख अवश्य कर ले।

You may also like

1 comment

Vikram Chopra मई 28, 2024 - 12:57 अपराह्न

अभी तक हमने इधर-उधर के लोगों से सुना ही था कि बियर पीने से पथरी जैसी भयानक समस्या का निदान किया जा सकता है लेकिन आपके द्वारा दी गई जानकारी में हमने इस बारे में पढ़ा है और हमें यकीन हो गया है कि वाकई में बीयर पथरी जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में पूरी तरह सक्षम है धन्यवाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के लिए।

Reply

Leave a Comment