Home » हस्तमैथुन का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

हस्तमैथुन का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?

by Dev Pawar

हस्तमैथुन आज भी एक ऐसा विषय है जिस पर कोई जल्दी से बात नहीं करना चाहता समाज में आज भी लोग इसे गलत दृष्टि से देखते हैं। या फिर यह कह सकते हैं कि इस विषय पर बात करते वक्त अधिकतर व्यक्ति झिझक जाते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हस्तमैथुन करने से किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है तो कुछ लोगों का कहना है कि हस्तमुथैन करने से किडनी पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। तो आइए आज के इस लेख में हम आपको यह स्पष्ट करते हैं कि हस्तमैथुन का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है।

हस्तमैथुन का किडनी पर करने वाला प्रभाव

यहां पर हम अपने पाठकों को डायरेक्ट और सरल शब्दों में यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हस्तमैथुन करने से किडनी पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है नीचे इसके कारण पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

ध्यान दे : भारत में सबसे अच्छी विटामिन सी सिरम कौन से हैं?

* हस्तमैथुन करने से कुछ नहीं होता बल्कि आपके शरीर का वीर्य बाहर निकलता हैं और वीर्य के बाहर निकलने से आपके शरीर को कोई भी नुकसान नहीं होता है। क्योंकि वीर्य में बहुत ज्यादा पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं इसीलिए यदि यह आपके शरीर से बाहर निकल जाता है तो आपके शरीर पर यह आपकी किडनी से कोई भी पोषक तत्व बाहर नहीं आता है। हां हस्तमैथुन करने से आप अपने शरीर के थोड़े बहुत पोषक तत्व अवश्य बाहर हो सकते हैं लेकिन उनसे ना तो गुर्दे पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव पड़ता है न हीं आपके शरीर में कमजोरी आती है।

hastmethun se kidini par padne vala parbhav

* कुछ लोगों का कहना है कि जब वह हस्तमैथुन करते हैं तो उनके पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता है और पीठ के निचले हिस्से के दर्द को सीधा किडनी से जोड़कर देखा जाता है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है यदि आपकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो इसका एक कारण आपके गुर्दे की पथरी भी हो सकती है ना कि हस्तमैथुन।

क्या हस्तमैथुन सच में किडनी पर बुरा प्रभाव डालता है?

बहुत से लोगों के मन में आज भी यह प्रश्न है कि हस्तमैथुन गुर्दे पर बुरा प्रभाव डालता है। लेकिन इसका उत्तर हम आपको स्पष्ट रूप से दे चुके हैं कि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं होता हस्तमैथुन करने से आपके गुर्दे पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

kya hastmethun se kidni par asar hota hai

* यह प्रश्न लोगों के मन में चीनी परंपरा के दौरान हुए कई सर्वे के बाद आया है जिसके अनुसार यदि आपके शरीर से वीर्य ज्यादा मात्रा में बाहर आता है तो आपके गुर्दे को हानि होने लगती है आपका गुर्दा धीरे-धीरे कर कटने लगता है और आपके शरीर में गुर्दा छोटा होने लगता है। लेकिन वास्तव में यह बहुत ही झूठी बात है इसको सिरे से नकार देना चाहिए क्योंकि किसी भी व्यक्ति के शरीर में हस्तमैथुन करने से उसके गुर्दे पर कोई असर नहीं पड़ता है।

जानिए : त्वचा के लिए गुलाब जल अच्छा है या बुरा?

वहीं यदि हम आपको इसके वैज्ञानिक कारण के बारे में समझाने का प्रयास करें तो आपको यह बात पता होनी चाहिए कि वीर्य आपके अंडकोष के भीतर बनता है ना कि आपकी ऊर्जा के स्रोत किडनी में क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मर्दों के भीतर किडनी ही उनकी ऊर्जा का स्रोत होते हैं।

यह भी पढ़े : चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय

ऐसे में यदि वह बहुत ज्यादा सेक्स कर लेते हैं या बहुत ज्यादा हस्तमैथुन कर लेते हैं तो उनके गुर्दे को नुकसान होने लगता है। लेकिन जब आपका वीर्य अंडकोष के भीतर बन रहा है तो उसका गुर्दे से किसी भी प्रकार से कोई भी लेना देना नहीं हो सकता।

हस्तमैथुन का किडनी पर क्या असर होगा?

हस्तमैथुन का किडनी पर तो कोई बुरा असर नहीं होगा इसके अलावा आप अपने शरीर में इसके कई फायदे अवश्य देख सकते हैं।

आप यह भी पढ़ सकते है : चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के तरीके

* मनुष्य के दिमाग में डोपामाइन नामक एक हार्मोन पाया जाता है जो कि उसे खुश रखने में मदद करता है। यदि उसके शरीर में डोपामाइन की कमी होती है तो वह डिप्रेशन का शिकार भी होने लगता है। हस्तमैथुन करने से मनुष्य को पर्याप्त मात्रा में डोपामाइन प्राप्त होता है जिससे कि वह खुश रहता है और अवसाद से भी दूर रहता है।

hastmethun karne ke baad kya khana jaruri hota hai jo kidni par asar na ho

* हस्तमैथुन करने से आपकी भावनाएं कंट्रोल में रहेंगे और आप इधर-उधर नहीं भटकेंगे यह आपका मूड को अच्छा रखने में मदद करेगा। यदि आपका सेक्स करने का मन कर रहा है तो भी है आपकी मदद कर सकता है।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम पुरुषों में

* कॉर्टिसोल जो की स्ट्रेस हार्मोन के लिए जाना जाता है। जी हां कार्टिसोल को स्ट्रेस हार्मोन भी कहा जाता है। यदि आप हस्तमैथुन करते हैं तो आपको इससे भी छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि हस्तमैथुन करने से आप तनाव से बहुत ज्यादा दूर रहते हैं जो कि आपके शरीर के लिए अच्छा होता है।

हस्तमैथुन विषय हमेशा से ही एक चर्चा का विषय बना हुआ है लोग इस पर बात करना तो चाहते हैं लेकिन वह खुलकर इस पर बात नहीं कर पाते। यहां पर हमने आपको स्पष्ट रूप से बताया है कि हस्तमैथुन करने से किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है। यदि आप इसके बारे में और जानकारी चाहते हैं तो आप किसी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment