Home » डॉक्टर द्वारा लिखा गया प्रिस्क्रिप्शन पर्चा कैसे पढ़ा जाए?

डॉक्टर द्वारा लिखा गया प्रिस्क्रिप्शन पर्चा कैसे पढ़ा जाए?

by Dev Pawar

आपने अक्सर डॉक्टर की हैंडराइटिंग को लेकर बहुत से मीम्स देखे होंगे। जी हां इसे लोग खूब ट्रॉल करते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि डॉक्टर की हैंडराइटिंग बहुत गंदी होती है या फिर किसी व्यक्ति की हैंडराइटिंग गंदी होती है तो उसे यह कह दिया जाता है कि तुम बड़े होकर डॉक्टर बन जाना। वास्तव में डॉक्टर द्वारा लिखा गया प्रिस्क्रिप्शन पर्चा पढ़ना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बताने की डॉक्टर द्वारा लिखा गया प्रिस्क्रिप्शन कैसे पढ़ा जाए। 

डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन कैसे पढ़ा जाए? 

doctor kase priscription likhte hai

आइए सीखते हैं कि डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन पर्चा कैसे पढ़ा जाए। जिससे कि आपको थोड़ा बहुत ज्ञान तो हो ही जाए।

* कुछ वेबसाइट इस बात को कहती है कि डॉक्टर दवाइयां के आगे जो भी लिखते हैं जैसे की दवाई दिन में कितनी बार लेनी है या फिर कितनी गोलियां लेनी है वह लैटिन भाषा में लिखा जाता है थोड़ा मुश्किल तो होता ही है। बीआईडी डॉक्टर द्वारा आमतौर पर दवाइयां के सामने लिखा जाता है लोग इसे भी किसी प्रकार की दवाई समझ लेते हैं दरअसल इसका मतलब होता है कि बिस इन डाई और यह एक लैटिन शब्द है जिसका हिंदी अर्थ है कि यह दवा दिन में दो बार लेनी है। 

* डॉक्टर के द्वारा उनके प्रिस्क्रिप्शन पर्चे पर सबसे पहले आरएक्स लिखा जाता है। इस शब्द का बहुत सामान्य सा अर्थ होता है कि आपकी पूरी तरह से जांच परख करने के बाद आपकी बीमारी के इलाज के लिए आपको यह पर्चा लिखा जा रहा है। 

जानिए : व्हीटग्रास पाउडर क्या है? इसके दुष्प्रभाव और सावधानियां

* वही यदि डॉक्टर टी आई डी या फिर टीडीएस लिखते हैं तो इसके भी अलग मायने होते हैं। इसकी फुल फॉर्म होती है थ्री टाइम्स इन ए डे मतलब की आपको इस दवा का सेवन दिन में तीन बार करना है। लेकिन डॉक्टर यह शब्दावली दवाइयां से इतना ज्यादा मिलाकर लिखते हैं कि लोग इन्हें भी दवाई ही समझ बैठते हैं। 

डॉक्टर के मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन प्रारूप पर एक विस्तृत अध्ययन 

dpctor ka priscription kesa hota hai

कुछ डॉक्टर का कहना है कि जब वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे होते हैं तो उन्हें लैटिन भाषा के शब्द के माध्यम से ही कुछ शब्दों का ज्ञान दिया जाता है और फिर वह शब्द धीरे-धीरे उनके आदत में आ जाते हैं यही कारण है कि वह अपने पर्चों पर भी इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। 

* जब डॉक्टर अपने पर्चे पर क्यू डी लिखते है तो इसकी फुलफॉर्म क्याक्यू डाई होती है इसका हिंदी अर्थ क्या होता है कि इस दवा का सेवन आपको रोज करना है। 

*  डॉक्टर द्वारा अपने पर्चे पर अक्सर ओ डी भी लिखा जाता है जिसका हिंदी अर्थ होता है कि वनस इन ए डे यानी कि इस दवा का सेवन आपको दिन में एक बार करना है। 

हम सबके लिए : मानव शरीर में जल का महत्व

* यदि डॉक्टर ने आपका पर्चे पर एस ओ एस लिखा है तो इसकी फुल फॉर्म है सी ओपस सीट इसका इंग्लिश अर्थ होता है ईफ नेसेसरी मतलब आपको इसका इस्तेमाल सिर्फ तब करना है जब बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो। ऐसी दवाई का ऐसी दवा डॉक्टर तब लिखते हैं जैसे किसी को पेट दर्द की समस्या है तो वह उसकी बाकी खुराक तो चला ही रहे होते हैं जिससे कि पेट दर्द को जड़ से समाप्त किया जा सके लेकिन यदि उसे बीच में बहुत तेज पेट दर्द होता है तो वह इस दौरान एस ओ एस लिखी हुई दवाओं का सेवन कर सकते हैं।

डॉक्टर द्वारा लिखा गया प्रिस्क्रिप्शन पर्चा पढ़ने का तरीका 

doctor apne priscription kiske dvara likhte hai

डॉक्टर के द्वारा लिखा गया प्रिस्क्रिप्शन पर्चा पढ़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इसे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे लोग ही पढ़ सकते हैं। जैसे कि इसे हम नहीं पढ़ पाते लेकिन मेडिकल स्टोर वाले आसानी से पढ़ लेते हैं और वह हमें आसानी से दवाई भी दे देते हैं।

* यदि डॉक्टर द्वारा आपके पर्चे पर एसी लिखा गया है ऐसी तो इसका अर्थ है कि आपको इस दवा को खाना खाने से पहले लेना है। इंग्लिश में इसका अर्थ बिफोर मींस होता है। लैटिन भाषा में इसकी फुल फॉर्म एंटी साइबिम है।

महत्वपुर्ण जानकारी : ग्रीन टी के हर घूंट के साथ वजन घटाएं

* जब डॉक्टर किसी दवा के सामने पी ओ लिखते है तो इसकी फुल फॉर्म होती है पर ओ एस जबकि इसका अंग्रेजी में अर्थ होता है कि बाय माउथ हिंदी में इसका अर्थ क्या होता है कि आपको इस दवा का सेवन मुंह से करना है।

* कई बार डॉक्टर आपको दवाइयां के सामने गोले बना कर देते हैं जैसे कि यदि उन्होंने एक गोल बनाकर दिया है तो इसका अर्थ है कि आपको एक गोली एक टाइम में खानी है और अगर दो गोले बनाकर दिए हैं तो इसका अर्थ है कि आपको दो गोली एक टाइम में खानी है।

हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय शिक्षा के उद्देश्य से ना पढ़ा जाए। इसे आप सामान्य जानकारी के उद्देश्य से पढ़ सकते हैं क्योंकि बहुत से शब्दों की फुल फॉर्म बहुत सारी हो सकती है। यहां पर हमने आपको सामान्य रूप से इस्तेमाल की जाने वाली फुल फॉर्म बताई है।

You may also like

Leave a Comment