Home » चश्मे का प्रिस्क्रिप्शन पढ़ने का तरीका

चश्मे का प्रिस्क्रिप्शन पढ़ने का तरीका

by Dev Pawar

डॉक्टर चाहे किसी भी मर्ज का क्यों ना हो उसके द्वारा लिखा गया प्रिस्क्रिप्शन पढ़ना हमेशा ही बहुत ज्यादा मुश्किल कार्य होता है। ऐसे में यदि बात चश्मे का प्रिस्क्रिप्शन पढ़ने की हो तो यह और ज्यादा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि जिसकी नजर कमजोर हो जाती है उसे दिख नहीं पाता है। दूसरा डॉक्टर द्वारा लिखे गए शब्दों को वह समझ नहीं पाता है। इसीलिए आज के हम आपको चश्मे का प्रिस्क्रिप्शन पढ़ने का तरीका बता रहे हैं।

चश्मे का प्रिस्क्रिप्शन कैसे पढ़ा जाए?

दरअसल डॉक्टर को एक ही दिन में बहुत ज्यादा मरीज देखने होते हैं। इसलिए उनके पास इतना वक्त नहीं होता कि वह प्रत्येक शब्द की फुल फॉर्म लिखे। इसीलिए वह इसके लिए शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। नीचे हम आपको हिंदी के बारे में बताने जा रहे हैं। 

chasme ka priscription kase padhe

* यदि आप आंखें चेक कराने जाते हैं और डॉक्टर आपका पर्चे पर एसवीएन लिख देता है। इसका मतलब बहुत सीधा सा होता है कि आपको केवल पढ़ने के लिए चश्मे की आवश्यकता है आपको देखने आदि के लिए या फिर घूमने आदि के लिए चश्मा लगाने की आवश्यकता नहीं है अर्थात आपका चश्मा केवल एकल दृष्टि वाला होने वाला है। 

ध्यान दे : कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए कौन सा चश्मा लगाना सही है?

* यदि डॉक्टर आपके पर्चे पर एसवीडी लिख कर देते हैं तो इसका मतलब भी एकल दृष्टि ही होता है। लेकिन इसका मतलब यह होता है कि आपको सिर्फ दूर का देखने के लिए चश्मे की आवश्यकता है। पढ़ने के लिए या फिर पास का देखने के लिए चश्मा लगाने की आवश्यकता नहीं है। 

* एसपीएच यदि चश्मे के पर्चे पर लिखा जाता है तो इसका अर्थ क्षेत्रफल से होता है यहां पर यह बताया जाता है कि आपकी निकट दृष्टि दोष की बात हो रही है या फिर दूर दृष्टि दोष की बात हो रही है। 

चश्मे का प्रिस्क्रिप्शन किस प्रकार पढ़ा जाए?

यदि आप चाहते हैं कि आप खुद से अपने चश्मे का प्रिस्क्रिप्शन पढ़ें जिससे कि आपको अपनी स्थिति के बारे में पता लगे तो नीचे दी गई शब्दावली आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 

chasme ko kase utare

* यदि डॉक्टर ने आपके चश्मे के पर कहीं भी धन का चिन्ह (+) जिसे कुछ लोग प्लस का निशान भी कहते है लगाया है तो इसका मतलब है कि यह निशान आपकी दूर दृष्टि को दिखाने का कार्य करता है।

यह भी पढ़े : भारत में सबसे अच्छे कॉन्टैक्ट लेंस कौन से हैं?

इसका मतलब यह होता है कि आपको दूर का देखने में कोई दिक्कत नहीं होती है बल्कि पास का देखने में दिक्कत होती है इसके लिए आपको दूर का चश्मा लगाने की आवश्यकता नहीं है। आपको ऐसे लेंस लगाने की आवश्यकता है जो आपको निकट का देखने में मदद करें। 

* वही अभी डॉक्टर ने आपके चश्मे पर कहीं पर भी ऋण का चिन्ह (-) जिसे कुछ लोग माइंस का निशान भी कहते हैं लगाया है तो इसका मतलब है कि यह आपके निकट दृष्टि को दिखा रहा है। इसका मतलब यह होता है कि आप दूर की वस्तुओं को इतना क्लियर नहीं देख पाते हैं जितना कि आप पास की वस्तु को देख पाते हैं। इसीलिए आपको दूर की वस्तुओं को देखने के लिए चश्मा लगाने की आवश्यकता है। 

चश्मे के डॉक्टर द्वारा लिखा गया प्रिस्क्रिप्शन कैसे पढ़े? 

डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे को पढ़ना मतलब आपको फिजिक्स का बहुत अच्छे से ज्ञान होना चाहिए। क्योंकि इस आधार पर डॉक्टर बहुत से शॉर्ट फॉर्म इस्तेमाल करते हैं अपने पर्चे को लिखने के लिए। 

priscription kase padhe

* यदि आपको आपके चश्मे पर सी वाई एल लिखा हुआ दिखता है तो इसका मतलब है कि आपका चश्मा सिलेंडर आकार का होने वाला है यह चश्मे का एक माप ही होता है।

यह संख्या यह बताती है कि आपकी आंखों की दृष्टि को पूरी तरह से ठीक करने के लिए आपको कितना नंबर का चश्मा लगाने की आवश्यकता है अर्थात यह लेंस के नंबर को दर्शाती है। यदि आपके चश्मे पर सी वाई एल नहीं लिखा गया था इसका मतलब यह है कि आपको चश्मा नहीं लगाना है आपको सिर्फ दवाइयां के माध्यम से ही अपनी आंखों का उपचार करना है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : कौन सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है

* यदि आपके चश्मे के पर्चे पर ओडी लिखा हुआ है यह अंग्रेजी अल्फाबेट में हो सकता है। तो यह एक लैटिन शब्द है जिसकी फुल फॉर्म ऑकुलस डेक्सटर है। और इसका अर्थ यह होता है कि यहां पर डॉक्टर आपकी दाहिनी आंख के लिए चश्मा का नंबर या फिर कोई भी दवा लिख रहा है। 

chasme ka priscription padhne ke tarike

* वहीं दूसरी और यदि आपके चश्मे पर आस लिखा गया है तो यह भी लैटिन भाषा का ही एक शब्द है जिसका अर्थ है कि डॉक्टर आपकी बाई आंख की बात कर रहा है और उसी के लिए चश्मा का नंबर या फिर दवाइयां लिख रहा है। ऑकुलस सिनिस्टर इस लैटिन शब्द की फुल फॉर्म होती है।

दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त करे : भारत में पाए जाने वाले फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ

यहां पर हमने आपको बताया कि चश्मा का प्रिस्क्रिप्शन किस प्रकार पढ़ा जाए। हमें उम्मीद है कि अब आपको हमारे द्वारा बताए गए इस लेख के माध्यम से चश्मा के प्रिस्क्रिप्शन पर लिखे गए कुछ आसान से शब्दों की फुल फॉर्म तो पता चल जाएगी।

हालांकि इस लेख को चिकित्सीय सलाह के उद्देश्य से ना देखा जाए। क्योंकि हम कोई भी डॉक्टर नहीं है हमने इस लेख को लिखने के लिए विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित की है।

You may also like

Leave a Comment