Home » CGHS डिस्पेंसरी appointment ऑनलाइन बुक कैसे करते है?

CGHS डिस्पेंसरी appointment ऑनलाइन बुक कैसे करते है?

by Dev Pawar

आजकल लगभग हर काम ऑनलाइन होने लगा है लेकिन सभी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने नहीं आते है। यदि आप भी इस योजना के पात्र हैं तो बता दें कि ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अक्सर यह प्रश्न किया करते हैं कि CGHS डिस्पेंसरी appointment ऑनलाइन बुक कैसे करते है?

क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता तो लगभग हर व्यक्ति को पड़ती ही है। आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन CGHS डिस्पेंसरी अपॉइंटमेंट बुक करना सीखा रहे हैं। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

CGHS डिस्पेंसरी में ऑनलाइन Appointment कैसे लें?

CGHS यानि कि केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना। यह योजना उन लोगों के लिए है जो कि सरकारी कर्मचारी है या फिर पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। उनके परिवारों को इस योजना के तहत केंद्र सरकार बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर है। यदि आप इस डिस्पेंसरी में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना चाह रहे हैं तो यह कुछ चरणों के माध्यम से संभव है। नीचे हम आपको इसके सभी चरणों के बारे में एक-एक कर विस्तार से समझाएंगे।

CGHS Dispensary main Online Appointment kase le

पहला कदम: वेबसाइट पर जाना

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि CGHS डिस्पेंसरी में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होता है। इसके पहले कदम के बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं। 

ध्यान दे : डॉक्टरों की पर्ची में लिखे BDAC का सही मतलब व् पूरी जानकारी

–आपको अपने फोन या फिर पीसी के वेब ब्राउज़र पर जाना है। यहां पर इस वेबसाइट का नाम टाइप कर दीजिए। अब आपके सामने इसकी वेबसाइट खुल कर आ जाएगी। याद रहे आजकल बहुत सी फेक वेबसाइट भी होती है। इसीलिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट का पता होना जरूरी है और आपको वही खोलनी है। 

* CGHS डिस्पेंसरी में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए दूसरा कदम

पहले कदम के रूप में हमने इस वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन कर लिया है। अब हमें इसके दूसरे कदम की ओर बढ़ना है। 

–क्योंकि अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ गया है। तो आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट या फिर बुक अप्वाइंटमेंट पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे यह आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के विकल्प पर ले जाएगा।

–अब आपके सामने दो विकल्प होते हैं यदि आपने पहले से ही रजिस्टर किया है तो आपको लॉगिन के विकल्प पर जाना है और यदि आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको साइन अप के विकल्प पर जाना है। लॉग इन करने के लिए आपको अपनी आईडी और पासवर्ड याद होनी चाहिए। जब आप यह डाल देंगे तभी आप लॉग इन कर पाने में सक्षम होते है।

CGHS डिस्पेंसरी में ऑनलाइन Appointment बुक करना सीखें

यदि आप भी CGHS डिस्पेंसरी में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना चाह रहे हैं तो शुरुआती दो कदम के बारे में हम आपके ऊपर बता चुके हैं। नीचे हम इसके बाकी के कदमों के बारे में आपको बताएंगे। 

यह भी पढ़े : डॉक्टर के पर्चे में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न दवा

* अब यदि आपने लॉग इन कर लिया है तो आपको बुक अप्वाइंटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इससे आपके सामने एक फॉर्म जैसा इंटरफेस खुल कर आ जाएगा। इसमें आपको सभी जरूरी सूचना भर देनी है। जैसे कि आप कौन सी तारीख को कौन से डॉक्टर को दिखाना चाह रहे हैं। ऐसी सूचना यह आपसे मांगेगा। यह सभी सूचना आपको सही और सटीक तरीके से भरनी है। जो भी समय आपको मिल रहा हो उसमें से जो आपको उचित लगता हो उस पर क्लिक कीजिए और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए आगे प्रोसीड कीजिए। 

CGHS डिस्पेंसरी में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना है बहुत आसान

आशा करते हैं कि आपको अब तक के बताए गए तरीके समझ आ गए होंगे और अब तक के हमने आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के जितने भी चरण बताएं हैं उनके बारे में आपको ठीक से समझ आया होगा और आपने उन्हें इस्तेमाल करके भी देख लिया होगा। अब हम आपको आखिरी चरण की ओर ले जा रहे हैं।

CGHS me Online appointment book karna hai bahut aasan

* आखिरी चरण के रूप में आपके पास या तो मेल आएगा या फिर ऑनलाइन एसएमएस जिस की मदद से आपको आपके अपॉइंटमेंट की पुष्टि की जाएगी। 

जानिए : डॉक्टर के पर्चे में BD का मतलब क्या है? इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी

* जैसे ही आप इस मेल या फिर एसएमएस की पुष्टि कर देते हैं वैसे ही आपका ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक हो जाता है अब आपके पास डॉक्टर का अपॉइंटमेंट है। आपको अपने समय और तारीख का याद रखना है और सही समय पर जाकर डॉक्टर से परामर्श कर लेना है। 

CGHS डिस्पेंसरी में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के समय याद रखें यह बातें

यदि आप अपॉइंटमेंट बुक करना चाह रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। नीचे हम सभी जरूरी बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। 

CGHS Dispensary me online book karte smy yaad rakhe yha baat

* जब भी आप लॉग इन करने जाएं उससे पहले आपको अपने लॉग इन विवरण की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए। क्योंकि आपके भविष्य में भी इसकी आवश्यकता पड़ती है। 

नोट : प्रिस्क्रिप्शन में ओडीएचएस (ODHS): अर्थ, पूर्ण रूप और चिकित्सा

* याद रहे जब तक आपको अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए अपनी ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर पर कोई एसएमएस प्राप्त नहीं होता है तब तक आपकी ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाती है। इसीलिए यदि आपको अपनी ईमेल पर कोई मेल या फिर एसएमएस प्राप्त नहीं हुआ है तो आपको फिर से अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता हो सकती है। 

* याद रहे एक बार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद आपको समय से केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए। क्योंकि आप के बाद और बुकिंग भी की जाती है।

CGHS डिस्पेंसरी appointment ऑनलाइन करना आप हमारे इस लेख के माध्यम से समझ गए होंगे। दरअसल यह बहुत ही ज्यादा आसान कार्य होता है। आप इसे एक या दो बार में ही सीख जाएंगे और हमने इस लेख में आपको इसे ऑनलाइन बुक करना बहुत ही विस्तार से सिखाया है। लेकिन यदि आप अभी भी इस ऑनलाइन बुकिंग को करना नहीं सीख पा रहे हैं तो आप निकट के किसी साइबर कैफे से मदद ले सकते हैं और उनसे इसे करना सीख सकते हैं। क्योंकि हमने इस लेख को विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है।

You may also like

Leave a Comment