ग्राइप वाटर प्रत्येक व्यक्ति अपने शिशु को देता है। ग्राइप वाटर शिशुओं के लिए बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। लेकिन बाजार में बहुत सारे तरह के ग्राइप वाटर मिलते हैं। ऐसे में मां-बाप अक्सर असमंजस में पड़ जाते हैं कि उन्हें कौन सी ब्रांड का ग्राइप वाटर का इस्तेमाल करना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको शिशुओं के लिए सर्वोत्तम ग्राइप वाटर कौन सा है बताने जा रहा है।
ग्राइप वाटर क्या है?
सर्वोत्तम ग्राइप वाटर के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर ग्राइप वाटर क्या होता है और यह बच्चों को क्यों दिया जाता है। गैस, एसिडिटी और अपच के कारण बच्चों को परेशानी ना हो इसीलिए उन्हें ग्राइप वाटर दिया जाता है। यह बच्चों को पेट दर्द में रहता भी प्रदान करता है। जब छोटे बच्चों को दांत निकल रहे होते हैं उस वक्त भी उन्हें ग्राइप वाटर दिया जाता है जिससे कि उन्हें दांत निकलते वक्त दर्द नहीं हो।
शिशुओं के लिए सर्वोत्तम ग्राइप वाटर
यदि बात शिशुओं के लिए सर्वोत्तम कंपनी का ग्राइप वाटर चुनने की आएं तो आपको वुडवर्ड कंपनी का ग्राइप वाटर चुनना चाहिए। क्योंकि इसे शिशुओं के लिए सर्वोत्तम ग्राइप वाटर माना गया है और यह 170 सालों से भी ज्यादा से अपनी यह पहचान बनाए हुए हैं।
सर्वोत्तम ग्राइप वाटर में कौन-कौन से तत्व होते हैं?
यहां पर यह जानना भी बहुत ज्यादा आवश्यक है कि शिशुओं के लिए सर्वोत्तम ग्राइप वाटर में कौन-कौन से तत्व मौजूद होते हैं। बता दे कि इसमें एनेथम ग्रेवोलंस ऑयल (डिल सीड ऑयल) और सर्जीकाक्षारा जैसे सभी तत्व मौजूद होते हैं। इन सभी तत्वों को अपच, पेट दर्द और एसिडिटी आदि की समस्या से लड़ने के लिए बहुत ज्यादा बेहतरीन माना जाता है। यह दोनों ही तत्व बच्चों को दांत निकालने के दौरान होने वाले दर्द से भी बचाते हैं।
जानिए : सरसों के तेल (Mustard Oil) के फायदे नुकसान व पूरी जानकारी
इसमें ना तो आर्टिफिशियल रंग मिलाया जाता है न हीं इसमें अल्कोहल की मात्रा होती है इसमें गेहूं आदि का पानी भी नहीं मिलाया जाता है यह पूर्ण तरह से ओरिजिनल है।
* डिल सीड ऑयल: इसमें यह मौजूद होता है और यह बच्चे के पेट के स्वास्थ्य के लिए जाना जाता है। जी हां यह पेट की समस्या यानी कि पेट दर्द से बच्चे को बचाकर रखना है।
* सर्जीकाक्षरा: यह बच्चे के पेट में एसिड को नहीं बनने देता है। कोई यदि व्यक्ति के बच्चे के पेट में तेजाब बन भी जाता है तो यह उसे खत्म करने का कार्य करता है। जिससे कि उसके पेट पर ऐसे नहीं होता और उसे पेट दर्द नहीं होता।
शिशुओं को सर्वोत्तम ग्राइप वाटर कब देना चाहिए?
शिशुओं को इस ग्राइप वाटर को देने का समय तो आपको पता है कि आप इसकी स्थितियों में अपने बच्चों को दे सकते हैं। लेकिन इसे कितनी आयु में दिया जाएं इस बारे में कहें तो यह शिशु की आयु पर निर्भर करता है। प्रत्येक शिशु की आयु के हिसाब से इसकी मात्रा अलग-अलग निर्धारित की गई है। जो आप बोतल खरीदते वक्त इसकी बोतल पर पढ़ सकते हैं।
देखिये तरीके : मुंह व् जीभ के छाले की बेस्ट टेबलेट एवम घरेलु उपचार
* इसका इस्तेमाल दिन के किसी भी समय में किया जा सकता है कुछ लोगों का मानना है कि इसे रात को ही बच्चों को देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है आप इसे अपने बच्चों को दिन के किसी भी पहर में या फिर किसी भी वक्त में दे सकते हैं। इसे किसी भी वक्त इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है।
* इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल बुजुर्गों द्वारा और बड़े लोगों द्वारा भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल वह तब कर सकते हैं जब उन्हें पेट से संबंधित कोई समस्या हो रही हो। हालांकि उन्हें इसकी कितनी खुराक लेनी चाहिए यह हम नहीं बता सकते। इसका अंदाजा डॉक्टर ही लगा सकते है इसीलिए आपको डॉक्टर से पूछ कर ही इसकी खुराक का सेवन करना चाहिए।
शिशुओं के सर्वोत्तम ग्राइप वाटर के साइड इफैक्ट्स
अब जब हम शिशु के लिए सर्वोत्तम ग्राइप वाटर के फायदे के बारे में जान चुके हैं तो यह जान लेना भी आवश्यक हो जाता है कि इससे शिशु को कौन-कौन सी साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
* हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस ग्राइप वाटर का इस्तेमाल 170 साल से किया जाता रहा है और इसके अब तक कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं। न ही इसके साइड इफेक्ट पर कोई रिसर्च की गई है। लेकिन फिर भी हम आपको यह सलाह देंगे कि आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना शुरू करें।
यहां पर हमने आपको बताया कि शिशुओं के लिए सर्वोत्तम ग्राइप वाटर कौन सा है? हमने आपको इसके फायदे, नुकसान और दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया है। आप चाहे तो अपने शिशु को इस ब्रांड का ग्राइप वाटर पिला सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए क्योंकि कुछ बच्चों को इससे एलर्जी भी हो सकती है।